Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

नगरों के नियोजन में स्थानीय सम्भावनाओं के अनुरूप आर्थिक गतिविधियों के विकास का प्राविधान किया जाएः मुख्यमन्त्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष लोक भवन में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति-2023 के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रस्तुतिकरण का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों के दौरान प्रदेश में सुनियोजित शहरीकरण तेजी से बढ़ा है। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे और प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
प्रदेश सरकार नगरीय क्षेत्रों के सुव्यवस्थित विकास तथा इनमें ईज़ ऑफ लिविंग का स्तर बढ़ाने के लिए प्रभावी प्रयास कर रही है। शहरों के नियोजित एवं सुस्थिर विकास के लिए आवास एवं उससे सम्बद्ध अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा समाज के विभिन्न वर्गों को उनकी आर्थिक क्षमतानुसार आवास की सुविधा मुहैया कराना आवश्यक है।

Read More »

ब्राह्मण स्वयं सेविका समिति का होली मिलन समारोह सम्पन्न

मथुरा। ब्राह्मण स्वयं सेविका महिला समिति मथुरा की बहिनों द्वारा होली मिलन समारोह बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय ब्रजवाला शुक्ला जी डायरेक्टर गिर्राज ला कालेज की मानद उपस्थित में राधा कृष्ण की जुगल जोड़ी का मयूर डांस, सखियों का होली गायन एवं सखियों द्दारा की गई डांस प्रस्तुतियो ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

Read More »

अतर्रा बार एसोसिएशन में सहमति के लिए कल तक का समय

– महासचिव पद में दो प्रत्याशियों को मिले थे बराबर मत
अतर्रा, बांदा। बीते दिनों अतर्रा बार एसोसिएशन के पदों के लिए हुए चुनाव में दो महासचिव के प्रत्याशियों को बराबर मत मिलने के कारण चुनाव नतीजों के घोषणा चुनाव अधिकारी द्वारा नही की गई थी। उस समय छह छह माह के कार्यकाल की चर्चा भी हुई थी, लेकिन बात नही बन पाई।
बार एसोसिएशन के महासचिव के पदों में बराबर मत मिलने के कारण एक प्रत्याशी द्वारा चुनाव अधिकारी को दुबारा चुनाव कराने का प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके बाद अधिवक्ताओं के बीच गहमा गहमी का माहौल देखने को मिल रहा है। चुनाव अधिकारी को एक महासचिव प्रत्याशी द्वारा चुनाव कराने का प्रार्थना पत्र दिया गया।

Read More »

हमारे किसान केवल अन्नदाता ही नहीं, बल्कि ऊर्जादाता बनेंगेः मुख्यमन्त्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि विकास को द्रुत गति से आगे बढ़ाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर बड़ी भूमिका के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए जो कार्य हुए हैं, उससे आज बुन्देलखण्ड बहुत आगे बढ़ चुका है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में हर घर नल योजना आज साकार रूप ले रही है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर दुश्मन को दहलाने के लिए नये सिरे से अपने आपको तैयार कर रहा है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे पूरे बुन्देलखण्ड क्षेत्र की लाइफ लाइन बन चुका है। जब कनेक्टिविटी बेहतर होती है, तब इन्फ्रास्ट्रक्चर का योगदान विकास में वैसे ही होता है जैसे शरीर के लिए हड्डियों के ढांचे का होता है।
मुख्यमंत्री जी तथा केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी आज जनपद महोबा में बुन्देलखण्ड क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्गों की 3,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कुल 09 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर रहे थे। इनमें 1,421 करोड़ रुपये की लागत की 02 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 2,266 करोड़ रुपये लागत की 07 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर विकास परियोजनाओं पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद महोबा वीर आल्हा और ऊदल की भूमि है।

Read More »

व्यापारियों ने उत्साह से मनाया व्यापार मंडल अध्यक्ष का जन्मदिन

जयपुर। कालवाड़ रोड स्थित बजरंग द्वार बाजार के व्यापारियों द्वारा व्यापार मंडल अध्यक्ष उम्मेद सिंह शेखावत का जन्म दिन बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। उल्लेखनीय है कि श्री शेखावत लगातार दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं । इस अवसर पर डॉ रवि शेखावत, बनवारी लाल सोनी, जगदीश प्रजापत, सत्येन्द्र नाटाणी, जितेन्द्र सिंह सांगलिया, श्योजी राजावत, चंदन सिंह, जितेन्द्र सिंह शेखावत, शैलेन्द्र सिंह शेखावत, जितेन्द्र सोनी, रघुवीर सिंह शेखावत, जितेन्द्र सिंह शेखावत, जितेन्द्र दाधीच भादवा, सुरेश प्रजापत, नितेश अग्रवाल, रोहित वर्मा आदि गणमान्य व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

Read More »

फागों को सुन मस्ती में झूम उठे लोग

कानपुर। कानपुर महोत्सव समिति के संयोजन में रविवार को ‘कानपुर होली मेला’ का आयोजन किदवई नगर स्थित म्यूजिकल फाउंटेन पार्क में किया गया। इस अवसर पर फाग गायकों की टोली ने जब राग छेड़ा तो परिसर में मौजूद लोग अपने आपको रोक नहीं सके और झूम उठे। हर कोई मंत्रमुग्ध दिखाई पड़ा। बांकेबिहारी, राधा-कृष्ण व गंगा मइया से जुड़ी फागें सुनाकर फाग दल सबके दिल में उतर गया। मदमस्त फागों को सुन लोग तालियां बजाते रहे।

महोत्सव समिति के संरक्षक भूपेश अवस्थी के संयोजन में आयोजित फाग महोत्सव में सनातन संकीर्तन मंडल ग्वालटोली की टीम ने एक से बढ़कर एक फागें सुनाईं। गंगा पर ‘कारज सिद्ध करो महारानी, सात हजार सगर सुत तारे, जाय समुद्र समानी, वैद्य बने बांकेबिहारी, बृज राज कुंवर खेलैं होरी…’ आदि फागें गाईं।

Read More »

कवि सम्मेलन में 23 साहित्यकार किये गये पुरस्कृत

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित पुरस्कार एवं सम्मान समारोह (वर्ष 2022-2023) व कवि सम्मेलन अलंकरण का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि साहित्य हमें अवसाद से बचाता है। साहित्य मानवीय सभ्यता को आगे ले जाने वाली ताकत है। साहित्यकार की दृष्टि बहुरंगी है। इस खूबसूरती को बचाना है। आने वाले वक्त में हम जो अपनी विरासत छोड़ जाएंगे, वही हमारा योगदान है।
उन्होंने कहा कि सेवा काल में रहते हुए हम यह सोचते हैं कि हम नहीं रहेंगे तो कार्य कैसे होंगे, लेकिन यह सत्य नहीं है, सारे कार्य हमारे न होने पर भी होते रहते हैं। सरकारी काम के साथ अपनी मूल सोच को बचाए रखना जरूरी है। आपके अंदर जो प्रतिभा है, उसे सामने लाएं।

Read More »

होली मिलन समारोह का आयोजन 19 मार्च को

महराजगंज, रायबरेली। प्रजापति समाज द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि प्रजापति उत्थान महासभा रायबरेली द्वारा इस वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन रिफॉर्म क्लब जिला अस्पताल चौराहा, रायबरेली में 19 मार्च 2023 दिन रविवार को होना सुनिश्चित हुआ है। अध्यक्ष पंकज ने सभी भाई बहनों से आग्रह किया कि समारोह में अधिक से अधिक समाज के बच्चों को प्रतिभाग करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम को अधिक से अधिक सफल बनाने में अपना योगदान देने का कष्ट करें।

Read More »

देश को विद्युत क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए एनटीपीसी प्रतिबद्ध – गुरदीप सिंह

पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने निदेशक (प्रचालन) रमेश बाबू वी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) प्रवीण सक्सेना व ऊंचाहार परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार सहित ऊंचाहार परियोजना का दौरा किया। परियोजना विस्तार क्षेत्र के सभी क्षेत्रों का अवलोकन करते हुए कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई।
श्री सिंह ने निर्माणाधीन वैगन टिप्पलर, एफजीडी के पहले, दूसरे व तीसरे चरण व चतुर्थ चरण के कंट्रोल रूम का दौरा किया। जिसके बाद उन्होंने शक्ति सेवा भवन नामक नवनिर्मित सर्विस बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा विश्वास है कि इस बिल्डिंग के नाम की तरह ही हम सभी एनटीपीसी ऊंचाहार के माध्यम से शक्ति सेवा के मार्ग पर और तीव्र गति से प्रशस्त होंगे। ऊंचाहार परियोजना अपनी उत्कृष्ट कार्य नीति के लिए वास्तव में बधाई की पात्र है। ऊर्जा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऊंचाहार परियोजना सहित एनटीपीसी की समस्त परियोजनाएं प्रतिबद्ध एवं निरंतर क्रियाशील हैं और हमें गर्व है कि हम विद्युत उत्पादन के माध्यम से राष्ट्र सेवा में सहयोग कर पा रहे हैं।

Read More »

कानपुर देहात में घर में आग लगने से पांच लोगों की मौत

कानपुर देहात। थाना रूरा क्षेत्र के अन्तर्गत गांव हारामऊ बंजारा डेरा में देर रात घर मे आग लगने से पति पत्नी समेत तीन बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं वृद्ध महिला आग से झुलसने से गंभीर रूप से घायल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
घर में शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। एक साथ पांच मौतों से गांव में मचा हाहाकार मच गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना प्रदान की। मृतकों में सतीश (30), उसकी पत्नी काजल (26), तीन बच्चे सनी (6), संदीप (5) और गुड़िया (3) शामिल हैं।

Read More »