Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फागों को सुन मस्ती में झूम उठे लोग

फागों को सुन मस्ती में झूम उठे लोग

कानपुर। कानपुर महोत्सव समिति के संयोजन में रविवार को ‘कानपुर होली मेला’ का आयोजन किदवई नगर स्थित म्यूजिकल फाउंटेन पार्क में किया गया। इस अवसर पर फाग गायकों की टोली ने जब राग छेड़ा तो परिसर में मौजूद लोग अपने आपको रोक नहीं सके और झूम उठे। हर कोई मंत्रमुग्ध दिखाई पड़ा। बांकेबिहारी, राधा-कृष्ण व गंगा मइया से जुड़ी फागें सुनाकर फाग दल सबके दिल में उतर गया। मदमस्त फागों को सुन लोग तालियां बजाते रहे।

महोत्सव समिति के संरक्षक भूपेश अवस्थी के संयोजन में आयोजित फाग महोत्सव में सनातन संकीर्तन मंडल ग्वालटोली की टीम ने एक से बढ़कर एक फागें सुनाईं। गंगा पर ‘कारज सिद्ध करो महारानी, सात हजार सगर सुत तारे, जाय समुद्र समानी, वैद्य बने बांकेबिहारी, बृज राज कुंवर खेलैं होरी…’ आदि फागें गाईं। बालयोगी अरुण पुरी ने कहा कि फाग को जीवित रखने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।
इस मौके पर मुख्यरूप से क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी, राहुल बच्चा सोनकर, संचालन समिति से जुड़े रोहित अवस्थी, दिनेश यादव, किरन पांडेय, रामजी अग्रवाल, आनंद सिंह, अजेय शुक्ला, देवबक्शी सोना, दीपक जादौन, ऋषि अवस्थी, सुनीत त्रिपाठी, पीयूष रंजन मिश्रा, लक्ष्मी पांडेय, पुष्पा जायसवाल, मंजू जोशी, अंजू त्रिवेदी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।