फिरोजाबाद। शातिर लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल और तमंचा भी बरामद हुआ है। एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि मंगलवार रात एसओजी, सर्विलांस एवं थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना मख्खनपुर के बिल्टीगढ़ बाइपास पुल से खैरगढ़ रोड पर चेकिंग की जा रही थी। खैरगढ़ की तरफ से एक मोटर साइकिल पर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिये, जिसे पुलिस टीमों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम के ऊपर फायर कर दिया। पुलिस टीमों द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ फायर किया गया, जिसमें एक बदमाश शिवा पुत्र पूरन सिंह निवासी नगला धरम थाना करहल जनपद मैनपुरी के बायें पैर में गोली लग गयी। जिससे वह घायल हो गया। उसका अन्य साथी शिवम पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
Read More »एआरटीओ कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने की छापेमारी
फिरोजाबाद। बुधवार को दलालों के सक्रिय होने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने छापा मार कार्रवाई की। मौके से एक बाहरी दलाल को पकड़ लिया गया। एआरटीओ कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार और सीओ सिटी ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की। जिसमें एक बाहरी व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए युवक के पास से कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं। जबकि ऑफिस के अंदर से दलाल भाग खड़े हुए। एआरटीओ सिद्धार्थ यादव ने कहा कि पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है और आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहेगी। जबकि विभाग में सारा काम ऑनलाइन संबंधित है।
Read More »मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए साइबर क्राइम थाने का किया उद्घाटन
फिरोजाबाद। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से फिरोजाबाद पुलिस लाइन में बने साइबर क्राइम थाने एवं 773.22 लाख की लागत से 150 पुरूष कर्मियों हेतु नवनिर्मित बैरक/हॉस्टल का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के उद्घाटन करने के साथ ही एसएसपी ने कहा कि इस थाने के शुरू होने के साथ ही साइबर अपराधों में कमी आ सकेगी। साइबर थाने के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा साइबर थाने का गठन कर उसका मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअली उद्घाटन किया गया है और इसके अलावा जनपद के जितने भी थाने हैं। सभी थानों पर साइबर सेल का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि साइबर शिकायत से संबंधित अगर किसी भी साइबर अपराध की किसी भी व्यक्ति को कोई शिकायत है तो वह व्यक्ति अपने नजदीकी थाने पर जाकर साइबर सेल में उसकी शिकायत कर सकता है, जिसकी शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाईवाही की जा सके।
Read More »विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभाएं
फिरोजाबाद। एस.एच.जे. मॉडर्न स्कूल में विश्व विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें प्लवे से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ विद्यालय के डायरेक्टर ओमप्रकाश शर्मा ने मॉं सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। विज्ञान प्रदर्शनी प्लवे से लेकर कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। किंडरगार्टन के बच्चों ने सिंक एंड फ्लाट, फन विड मैंगनेट, ऐअर हेज पेंसर, ऐअर हेज वेंट आदि का प्रयोग किया। वहीं प्री-प्राइमरी के बच्चों ने ऐअर पोल्यूशन, विंगर बैलून, ट्रैफिक सिंगल, रोवोटिक हेंट, वैक्यूम क्लीनर आदि मॉडल का प्रदर्शन किया। प्राइमरी से सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने इलैक्टीसिटी कंडीशन, किडनी वर्किग मॉडल, डेजेस्टीव सिस्टम, पार्ट ऑफ ब्रेन, हाईड्रो इलैक्ट्रीसिटी वर्किग प्रोजेक्ट आदि मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त वैज्ञानिकों की बॉयोग्राफी और सीबी रमन के विज्ञान में दिए गए योगदान के बारे में बच्चों ने अपने-अपने विचार रखें।
Read More »ढाई करोड़ की लागत से होंगे विकास कार्यः महापौर कामिनी राठौर
फ़िरोज़ाबाद। महापौर नगर निगम फिरोजाबाद कामिनी राठौर द्वारा नगर निगम सीमाअंतर्गत एन कैप योजना अंतर्गत वार्ड नंबर 21 में मरघटी रोड पर शिवराम राठौर से विजय सिंह राठौर के मकान तक, राठौर धर्मशाला से सियाराम कोमल सिंह से रंजीत भगवान दास से राजपाल के मकान तक, आर ०सी०सी० नाली एवं सी०सी० द्वारा सड़क निर्माण व शिवराम राठौर से विजय सिंह राठौर के मकान तक साइड पटरी पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने एवं ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण कार्य आंगणन धनांक-95,16,383.00 रु का भूमि पूजन कर कार्य शुभारंभ कराया गया। वहीं वार्ड नंबर 19 संत नगर में 15 में वित्त आयोग के अंतर्गत रेलवे लाइन के पास दिनेश से शिवपाल तक राजू से योगेश तक आर०सी०सी० नाली एवं सी०सी० द्वारा सड़क निर्माण कार्य आंगणन धनांक 6.81 लाख रु का भूमि पूजन कर शुभारंभ कराया गया। वार्ड नंबर 18 अमृत नगर में सामरे से गीतम लख्मीचंद से दुर्गेश जयप्रकाश से कृष्णकांत सौरभ से प्लॉट गीतम सिंह से रामवीर एवं अन्य कच्ची लिंक गलियों में नाली निर्माण एवं सी०सी० द्वारा सड़क निर्माण कार्य आंगणन धनांक 73, 83,437.00 रु० का भूमि पूजन का कार्य शुभारंभ कराया गया।
Read More »मध्य प्रदेश की ‘न्याय यात्रा’ में राहुल के साथ दिखेंगे कमलनाथ
नई दिल्ली: राजीव रंजन नाग। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के राज्य में प्रवेश से कुछ दिन पहले भाजपा मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपना बचाव कर रही है। भाजपा से नाराज ग्वालियर में भाजपा की पदयात्रा अगले कुछ दिनों में प्रवेश करेगी। ग्वालियर की नाराजगी खत्म करने के लिए भाजपा के रणनीतिकार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को वहां पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक की। बैठक में उन्होंने भाजपा की जीत में योगदान देने के लिए एक विशेष सुझाव दिया। उपाय बताये और राजनीति के मंत्र फूंके। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री शाह ने प्रत्येक कार्यकर्ता से प्रत्येक बूथ पर 370 अतिरिक्त वोट जोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, इस कदम को राज्यव्यापी और देशव्यापी ले जाने से भाजपा मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों और पूरे भारत में 370 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल पार्टी को 400 सीटों का लक्ष्य दिया है। मध्य प्रदेश के पांच क्षेत्रों में से, ग्वालियर में भाजपा और कांग्रेस के बीच सबसे कड़ी लड़ाई होने की उम्मीद है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में दोनों पार्टियां कड़ी टक्कर में थीं, जिसमें भाजपा ने 18 सीटें जीतीं और कांग्रेस सिर्फ दो सीटें पीछे रह गई।
Read More »जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम, वीवीपैट के रखरखाव का अवलोकन किया तथा ईवीएम वीवीपैट आदि की सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे रहे एवं किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए, सीसीटीवी कैमरे संचालित रहे तथा साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रहे। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, जनप्रतिनिधिगण तथा निर्वाचन कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।
Read More »हाथरस की रेल परियोजनाओं का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास
हाथरस। कई रेल परियोजनाओं का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से लोकार्पण व शिलान्यास किया गया है। इस मौके पर भाजपा के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन भी सुना। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज भारतीय रेल उत्तर प्रदेश में रेल बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में 1,91,813 करोड रुपए की 5811 से अधिक रेल परियोजनाएं राज्य में प्रगति पर हैं और इस वर्ष के बजट में उत्तर प्रदेश को 19,575 करोड रुपए का रिकॉर्ड आवंटन किया गया है और 157 स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। प्रधानमंत्री द्वारा आज 525 अमृत स्टेशनों का शिलान्यास एवं 1500 रेलवे ओवरब्रिज व रेलवे अंडरपास का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है। इसी क्रम में आज जनपद में भी प्रधानमंत्री द्वारा रेलवे की कई परियोजनाओं की सौगात देते हुए शहर के तालाब चौराहा ओवरब्रिज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से लोकार्पण किया गया। इस मौके पर यहां क्षेत्रीय सांसद राजवीर दिलेर, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, सांसद प्रतिनिधि ठा. राजेश कुमार सिंह गुड्डू भैया और अन्य राजनेता मौजूद थे। कार्यक्रम में सबसे पहले सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष का रेलवे अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। सांसद ने भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का बखान किया।
Read More »राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ी हुए सम्मानित
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा 24 फरवरी को गाजियाबाद में एवं 25 फरवरी को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता (58 वी यूपी स्टेट एनुअल जूनियर एथलेटिक्स चौंपियनशिप 2024, अंडर 20) में फिरोजाबाद के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। जिसमें खिलाड़ियों ने चार मेडल हासिल कर फिरोजाबाद जनपद का नाम रोशन किया है। गाजियाबाद में वैष्णवी ने 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक, अभिनव सिंह ने 400 मीटर बाधा दौड में रजत पदक, 110 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया है। वहीं लखनऊ में 10 किलोमीटर वॉक रेस में प्रशांत ने कांस्य पदक तथा ध्रुव गुर्जर ने राष्ट्रीय खेल ट्रेथलॉन में रजत प्राप्त किया।
Read More »जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी
फिरोजाबाद। आगामी माह में नौ मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सोमवार को जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यायालय प्रांगण से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह प्रचार वाहन जनपद के समस्त तहसीलों एवं ब्लॉकों में राष्ट्रीय लोक अदालत तथा विधिक सेवा व सहायता कार्यक्रमों की जानकारी आमजन को देगा। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण युजुवेद्र विक्रम सिंह ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि वह आगामी 9 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों का निस्तारण कराकर अनावश्यक धन खर्च एवं समय की बर्बादी से बचें।
Read More »