Sunday, November 17, 2024
Breaking News

युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंकने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । 14 फरवरी 2023 को मथुरा प्रसाद यादव निवासी ग्राम खेरवा पोस्ट सराय रावत तहसील हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी द्वारा थाना गोमती नगर जनपद लखनऊ (पूर्वी कमिश्नरेट ) में अपने पुत्र भगवान दास उर्फ बबलू की गुमशुदगी पंजीकृत करायी गयी थी, जिस पर गोमती नगर लखनऊ पुलिस द्वारा उक्त युवक की तलाश की जा रही थी। युवक की तलाश के दौरान उसके मोबाइल की लोकेशन और सीडीआर से यह ज्ञात हुआ कि वह जनपद रायबरेली के थाना महराजगंज के ग्राम कैड़ावा की एक युवती जिससे उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था, युवती से मिलने आया हुआ था । जिस आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को चिन्हित करते हुय़े उसकी मोटरसाइकिल बरामद की गयी थी । इसी क्रम में 21 फरवरी 2023 को दोपहर करीब 1 बजे मृतक भगवान दास उर्फ बबलू पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी ग्राम खेरवा पोस्ट सराय रावत तहसील हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी का जनपद अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पूरे बिन्दादीन नहर पुलिया के पास शव मिला, जिस संबंध में थाना मोहनगंज पुलिस टीम द्वारा संबंधित को सूचित कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

Read More »

मकानों के आगे बनी सीढ़ी व चबूतरे तोडे

मथुरा। बुधवार को सहायक नगर आयुक्त डीके सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड 53 बालाजीपुरम में तंतुरा रोड पर मकानों के सामने रेम्प, सीढ़ी, चबूतरा बनाकर सड़क को अवरुद्ध करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई। कई अतिक्रमणों को चिन्हित करते हुए लगभग 850 मीटर लंबी सड़क पर लगभग 50 मकानों के सामने बने हुए रेम्प, सीढ़ी, चबूतरों को ध्वस्त कराकर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

Read More »

कमिश्नर आगरा ने डीएम, नगर आयुक्त, एसएसपी के साथ किया निरीक्षण

मथुरा। होली से पहले मथुरा वृंदावन सहित सम्पूर्ण जनपद में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है। बुधवार को कमिश्नर आगरा ने जिलाधिकारी, नगर आयुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ रिक्शा में बैठकर कृष्णा नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय कारोबारियों तथा लोगों से बातचीत भी की। भ्रमण के दौरान यह पता लगाने का प्रयास किया कि स्थानीय स्तर पर किस तरह की परेशानियों का यहां लोगों को सामना करना पडा रहा है, जिससे उनका समाधान किया जा सके। होली पर आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छा अनुभव हो और मथुरा साफ सुथरा दिखे इसके लिए किए जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया। अधिकारियों ने थाना कोतवाली क्षेत्र के गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर तक रिक्शा में बैठकर शासन के अनुरूप क्षेत्र को विकसित करने हेतु निरीक्षण किया। मथुरा के कृष्णा नगर में सौंदर्यीकरण कराया जाना है। जहां जिलाधिकारी पुलकित खरे ने क्षेत्र के सभी व्यापारी एवं प्रतिष्ठित लोगों के साथ सहयोग करने की अपील की एवं विचारों का आदान प्रदान किया। सभी ने सहमति बनाते हुए कार्य की प्रशंसा की। गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर चौराहा तक रिक्शे में बैठकर निरीक्षण किया।

Read More »

संविदाकर्मियों के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे जेई

आगरा: श्याम बिहारी भार्गव । अछनेरा विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जेई के खिलाफ शिकायतों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। गांव मांगरौल जाट के ग्रामीणों ने उसके खिलाफ खुलकर मोर्चा संभाल लिया है। सख्त कार्रवाई करवाने के लिए बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले एक्सईएन को भी ग्रामीण शिकायत दे चुके हैं। अछनेरा क्षेत्र के गांव मांगरौल जाट के ग्रामीण काफी समय से क्षेत्रीय जेई विक्रम सिंह के शोषण झेल रहे हैं। अब जेई के शोषण के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। एक पीड़ित उपभोक्ता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जेई को नोटिस भेजा है। उधर गांव के दर्जनों लोगों ने एक्सईएन के बाद बुधवार को एसडीएम किरावली को प्रार्थना पत्र सौंपा जिसमें जेई पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि जेई उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं और डरा धमका कर संविदा कर्मियों के माध्यम से पैसे वसूलते हैं। कई बार सीधे ही ग्रामीणों से पैसे लेते हैं।

Read More »

फाग गायन का ब्रज में बरस रहा रस, भक्त हो रहे सराबोर

मथुरा। रंगों के पर्व होली के आगमन की दस्तक अब शहर में दिखाई देने लगी है। एक ओर जहां रंग, गुलाल, पिचकारियों से बाजार गुलजार हो चुके हैं। वहीं दूसरी जगह जगह फागोत्सव के आयोजन शुरू हो गए हैं। सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की ओर से मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर फाग उत्सव के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी के तहत अनेक मंदिर देवालयों में फाग उत्सव, समाज गायन के आयोजन से धार्मिक छठा बिखरती नजर आ रही है। राधाकुण्ड के राधारानी परिक्रमा मार्ग स्थित संगम कुंड पर विराजमान श्री गिरिराज मुकुट मुखरबिंद मंदिर पर सेवाधिकारी डॉ विष्णु रावत के नेतत्व में फाग उत्सव मनाया गया। जिसमें समाज गायन, ब्रज में होली रे रसिया फाग गीत गाए, नृत्य किया और गुलाल और फूलों से होली खेली। समाज गायन में यह पद सुनकर भक्त आल्हादित हो रहे थे। रामेश्वर देसला, विष्णु शुक्ला, पप्पू पुरोहित उमाशास्त्री, मुन्ना गौड़, भोला दुबे आदि के समाज गायन में एक के बाद एक पद गाए। यह रितु आई री वसंत फूल्यौ पिय प्यारी मन भाई, अली मदन फूलीं चहूं ओरन गावत अतिहि सुहाई, खेलत हैं वसंत रस छाके राधा निर्त विहारी।

Read More »

छः लाख की आबादी के बीच खोजे जाएंगे क्षय रोगी

मथुरा। वर्ष 2025 तक भारत से टीबी को खत्म करने के लिए सोमवार से सक्रिय टीबी रोगी खोज (एसीएफ) अभियान को शुरू कर दिया गया। टीमों के द्वारा टीबी के मरीजों को खोजकर उनका उपचार शुरू कराते हुए निक्षय पोर्टल से जोड़ा जाएगा। टीमों ने अनाथालय, कारागार, वृद्धा आश्रम, नारी निकेतन में जाकर संबंधित से संवाद किया। टीमों ने टीबी के लक्षण बताएं। संदिग्ध लगने वालों की स्क्रीनिंग की।
सीएमओ डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी वर्ष 2025 तक देश को क्षय रोग (टीबी) से पूरी तरह मुक्त करने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पांच मार्च तक एसीएफ कार्यक्रम चलाया जायेगा। इसके तहत जिले की 20 प्रतिशत से अधिक आबादी में क्षय रोगियों की खोज की जाएगी। प्रथम चरण में कारागार, मदरसा, वृद्वाश्रम व अनाथालय आदि में क्षय रोगियों की स्क्रीनिंग का कार्य होगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संजीव यादव ने बताया कि जिले की आबादी की 20 प्रतिशत यानी लगभग छह लाख लोगों में टीबी के लक्षण के आधार पर जांच कराई जाएगी। लक्षण होने पर सर्वे टीम व्यक्ति के बलगम का नमूना लेकर जांच के लिए भेजेंगी।

Read More »

सरकार से पूछेगी कांग्रेस ’अडानी आप के हैं कौन’

मथुरा। बढ़ती महंगाई, उच्चतम बेरोजगारी और कुशासन के मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। जिला कांग्रेस कार्यालयों पर प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अडानी मामले की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जजों की समिति बनाकर जांच कराई जाए अन्यथा कांग्रेस देशभर में आंदोलन करेगी। हम जनता की गाढ़ी कमाई को इस प्रकार बर्बाद नहीं होने देंगे। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा कहा कि देश में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी शासन की विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित विभाजनकारी एजेंडे का दंश देश को झेलना पड रहा है। सरकार ने पूंजीपति मित्रों को सरकारी खजाने की खुली लूट की छूट दे दी है। अडानी महा घोटाले से पूरा देश चिंतित है। हम सरकार को उसकी जिम्मेदारी से भागने की कतई इजाजत नहीं दे सकते। ’अडानी आपके हैं कौन श्रृंखला’ में देश के 23 प्रमुख शहरों में प्रेस वार्ताएं की गई थी। दूसरे चरण में भारत के प्रत्येक जिला कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के वार्षिक डेटा के मुताबिक 2021 में स्विस बैंकों में जमा भारतीय व्यक्तियों और कंपनियों का पैसा 14 वर्षों के उच्चतम स्तर 3.83 बिलियन स्विस फ्रैक्स( 30,500करोड) से अधिक पर पहुंच गया है।

Read More »

मातृभाषा के माध्यम से होता है यथार्थ व्यक्तित्व का बोध – पद्मभूषण प्रो. देवी प्रसाद द्विवेदी

वाराणसी। हमें अपनी मातृभाषाओं की ओर लौटना होगा। दुनिया की ज्ञान परंपरा से जुड़ने के लिए अन्य भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए, लेकिन मातृभाषा की अपनी अलग ही अहमियत है। मातृभाषा श्हमश् की अवधारणा पर कार्य करती है ‘अहम’ की नहीं जो कि वसुधैव कुटुम्बकम का मूल प्राण तत्व है। उक्त उद्गार चर्चित साहित्यकार एवं वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ पर भोजपुरी अध्ययन केंद्र में आयोजित ‘मौलिकता और मातृभाषा’ विषय पर आयोजित परिचर्चा की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि, अपनी विरासत को संरक्षित रखने और अगली पीढ़ियों तक सभ्यता और संस्कृति की थाती पहुंचाने में मातृभाषा का योगदान अतुलनीय है। भारत में भाषाओं और बोलियों की बहुलता है, अत: इनके बीच सामंजस्य और समन्वय की आवश्यकता है। अमृत काल के दौर में एक दूसरे के सम्मान से हम अपनी मातृभाषाओं का संरक्षण और संवर्द्धन कर सकते हैं। मातृभाषा के विकास के लिए इसको रोजगार और व्यापार से जोड़ने की जरूरत है।

Read More »

पंद्रह साल बाद दिल्ली नगर निगम पर ‘आप’ का झंडा

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुनी गई। मेयर पद के लिए हुए चुनाव में शैली ओबेरॉय को 150 और भाजपा उम्मीतदवार रेखा गुप्ता् को 116 वोट मिले। दिल्ली का महापौर चुनने के तीन असफल प्रयासों के बाद हुई नगर निगम सदन की बैठक में बुधवार को इस पद पर चुनाव के लिए मतदान हुआ। आप ने चार दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव में 134 वार्डों में जीत हासिल की थी और नगर निकाय पर भाजपा के 15 साल पुराने शासन को समाप्त कर दिया था। भाजपा 104 वार्ड में जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. कांग्रेस ने 250 सदस्यीय निगम सदन में नौ सीट जीती थीं।
एमसीडी के विलय और पिछले साल निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्निर्धारण के बाद हुए पहले नगरपालिका चुनाव में आप ने 250 वार्डों में से 134 पर जीत हासिल की। 15 वर्षों तक नगर निकाय की सत्ता पर रहने के बाद भाजपा दूसरे स्थान पर रही। मेयर चुनाव में जीत दर्ज होने के बाद शैली ओबेरॉय ने सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पार्षदों और सुप्रीम कोर्ट के साथ साथ चीफ जस्टिस का शुक्रिया किया है। उन्होंने कहा, ‘कल से ही हम काम शुरू कर देंगे। कूड़े के पर काम शुरू होंगे।’

Read More »

राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर विदेश मंत्री जयशंकर ने किया पलटवार

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को राहुल गांधी पर चीन पर दिए गये बयान को लेकर पलटवार किया है। उन्होंन कहा कि वो भारत-चीन तनाव को लेकर गलत धारणा फैला रहे हैं। जयशंकर ने कहा कि वो नैरेटिव फैला रहे हैं कि भारत सरकार डरी हुई है, ऐसा है तो भारतीय सेना को एलएसी पर किसने भेजा ? राहुल गांधी ने उन्हें नहीं भेजा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भेजा है। यह उनसे पूछा जाना चाहिए कि कौन सच वह बोल रहे हैं।
जयशंकर ने इशारों में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ‘सी’ से शुरू होने वाले शब्दों को समझने में थोड़ी दिक्कत हो रही होगी। यह सच नहीं है। मुझे लगता है कि वे जानबूझकर स्थिति को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। यह सरकार सीमा के बुनियादी ढांचे के बारे में गंभीर है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर चीन को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। राहुल का कहना है कि सरकार चीन का नाम लेने से डरती है। इसी को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह जवाब दिया है।
जयशंकर ने कहा कि मैं सबसे लंबे समय तक चीन का राजदूत रहा और बॉर्डर मु्द्दों को डील कर रहा था। मैं ये नहीं कहूंगा कि मुझे सबसे अधिक ज्ञान है मगर मैं इतना कहूंगा कि मुझे इस (चीन) विषय पर काफी कुछ पता है। अगर उनको (राहुल गांधी) चीन पर ज्ञान होगा तो मैं उनसे भी सीखने के लिए तैयार हूं। ये समझना मुश्किल क्यों है कि जो विचारधार और राजनीतिक पार्टियां हिंदुस्तान के बाहर हैं, उससे मिलती जुलती विचारधारा है। ऐसी पार्टियां भारत के अंदर भी हैं और दोनों एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Read More »