Saturday, November 16, 2024
Breaking News

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

रायबरेली। गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह रहे। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में होने वाली रैतिक परेड, पुरस्कार वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया। तत्पश्चात मंत्री द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इसी क्रम में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ सम्पूर्ण परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात टोली वार मार्च किया गया। जिसमें पुरूष/महिला पुलिसकर्मियों, आईटीबीपी, पी.ए.सी. की टोलियों सहित डायल 112 की दो पहिया/चार पहिया पी.आर.वी. टीम, फायर सर्विस, फोरेंसिक टीम, रेडियो शाखा के वाहनों ने प्रतिभाग किया। स्कूली छात्र – छात्राओं द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनमोहक मंचन किया गया।

Read More »

मीडिया सेंटर में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

कानपुर। बर्रा-8 के राम गोपाल चौराहा के निकट स्थित ‘मीडिया सेंटर’ में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। इस मौके पर भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य, जन सामना समाचारपत्र के सम्पादक श्याम सिंह पंवार, अमर भारती के वरिष्ठ पत्रकार बीरेन्द्र पाल, छात्र बृज भूषण सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया और राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत नारों के साथ सलामी दी गई।

Read More »

जनपद न्यायाधीश ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वज फहराकर दी सलामी

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नवनिर्मित ए डी आर सेन्टर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के सेशन हाउस व जनपद न्यायालय रायबरेली में राष्ट्रीय ध्वज माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अब्दुल शाहिद के द्वारा फहराया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। माननीय जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद द्वारा कहा गया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आज हम सभी इकट्ठे हुए है। इस दिन हम उन सभी वीरों का सम्मान करते है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए संघर्ष किया। यह दिन राष्ट्रीय पर्व का दिन है। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण महेन्द्र नाथ, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायाधीश सत्यप्रकाश त्रिपाठी, अपर जनपद न्यायाधीश सतीश कुमार त्रिपाठी, त्रिपुरारी मिश्रा, प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिनव जैन, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार, समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण एवं पराविधिक स्वयं सेवक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

जिलाधिकारी ने ध्वज फहराया और गाँधी जी को किया नमन

कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 के कर कमलों द्वारा 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट प्रांगण में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्होंने नमन किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम संनानियों के परिजनों को सम्मानित करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0 / रा0) राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (भू0 /आ0) सतेन्द्र कुमार सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Read More »

जिलाधिकारी ने नवग्रह वाटिका का किया लोकार्पण

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में जनपद के कल्याण व पर्यावरण संतुलन की मंगल कामना के साथ नवग्रह वाटिका का लोकार्पण किया । ग्रह सूर्य पेड़ मदार, ग्रह शनि पेड़ शमी, ग्रह मंगल पेड़ ख़ैर, ग्रह बुद्ध पेड़ लटजीरा, ग्रह चंद्र पेड़ पलाश, ग्रह राहु पेड़ दूब, ग्रह केतु पेड़ कुश ग्रह शुक्र पेड़ गूलर ग्रह बृहस्पति पेड़ पीपल का रोपण किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान और पूजन

रायबरेली। दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर बसन्त पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के पर्व पर कड़ाके की शीत लहर के बावजूद भी हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजन अर्चन किया और पुरोहितों को दान दिया। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा पूजन, सरस्वती पूजन महाआरती एवम् दीपदान एवम् गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रातः 4 बजे से श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर अपने परिवार के कल्याण की कामना की। इसी के साथ पवित्र माघी स्नान का चौथा एक दिवसीय स्नान मेला संपन्न हुआ। समिति के सचिव वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवदी ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम थे। मकर संक्रांति पर पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और लाउडस्पीकर द्वारा लोगों के गहरे जल में स्नान ना करने तथा पतित पावनी मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने की अपील की जाती रही।

Read More »

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त ने फहराया ध्वज

⇒देश व प्रदेश को आगे ले जाने हेतु कटिबद्व होकर कार्य करेंः मण्डलायुक्त
⇒जन भागीदारी के बिना नहीं प्राप्त किये जा सकते बेहतर परिणामः डा0 राजशेखर
कानपुर। मण्डलायुक्त डा0 राजशेखर ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त कार्यालय में ध्वज फहराया। उन्होंने इस मौके पर जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुये कहा कि हम सब अपने कार्यो के माध्यम से जनमानस की अपेक्षाओं के अनुरुप कार्य करें। हम लोगों को जो दायित्व सौंपा गया है व संविधान में निहित प्राविधानों के तहत है, उसी के अनुसार हम लोग कार्य करते है और शासकीय कार्यो को भी संपादित करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गणतन्त्र दिवस 2023 का जो थीम है वह जन भागीदारी है, इसका उद्देश्य ऐसे सभी कार्य जिसमें आम जनमानस की भागीदारी की आवश्यकता हो तथा बहुत से ऐसे कार्य है जो बिना भागीदारी के सम्पादित नहीं किये जा सकते या बेहतर परिणाम उसके नहीं निकलेंगे, इसी उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा यह थीम बनाया गया है। हम सभी लोग भी कोशिस करें की जहाॅ पर जन भागीदारी की आवश्यकता हो, उनका सहयोग चाहिये, उनका सुझाव चाहिये और उनका फीडबैक चाहिये। जिसके आधार पर हम योजनाओं में बेहतरी ला सकते है और कार्यो को प्रभावशाली स्वरूप दे सकें, उसी दिशा में पूरे वर्ष हम सभी लोग मिलकर कार्य करेंगे।

Read More »

बजरंग द्वार व्यापार मंडल ने हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

जयपुर। बजरंग द्वार व्यापार मंडल द्वारा 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष उम्मेद सिंह शेखावत ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर प्रातः 11-30 बजे करधनी थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने झंडा फहराया। तत्पश्चात उपस्थित सभी व्यापारी बंधुओं ने राष्ट्रगान ‘जन गण गन …..।’ गाकर एवं वन्देमातरम के नारे लगाकर राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान किया। इस मौके पर हीरालाल सैनी का माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर व्यापार मंडल पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर डाॅ एन एल डिसानिया, उम्मेद सिंह शेखावत, डाॅ रवि शेखावत, डाॅ शक्ति सिंह राजावत, जगदीश प्रजापत, बनवारी लाल सोनी, ताराचंद शर्मा, जितेन्द्र सिंह सांगलिया, सत्येन्द्र नाटाणी, महिपाल सिंह शेखावत, सतीश खंडेलवाल, जितेन्द्र सोनी, शैलेन्द्रसिंह शेखावत, अविनाश जैन, सुमेर सिंह राजावत, शिवसिंह भुरटिया, सांवरमल दाधीच, गंगा सिंह शेखावत, लक्ष्मण सिंह ठिकरिया, सुरेन्द्र सिंह राजावत, सुरेश प्रजापत, नितेश अग्रवाल, दीनदयाल गुप्ता, विजय जैन, रवि सैनी, धर्मवीर, बनवारी सैन आदि गणमान्य व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

Read More »

छात्रों को सर्वांगीण विकास पर अधिक ध्यान देना चाहिएः पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह

लखनऊ। राजकीय पाॅलीटेक्निक लखनऊ में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह और संस्थान के प्रधानाचार्य राकेश वर्मा ने संस्थान प्रांगण में झंडा फहराया। इस अवसर पर छात्रों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
इस मौके पर प्रधानाचार्य राकेश वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। साथ ही इन्वेस्टर समिट के बारे में भी छात्रों को जागरूक किया।
मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए छात्रों से कहा कि उन्हें तकनीकी ज्ञान के साथ मानसिक और शारीरिक विकास पर ध्यान देना चाहिए। वहीं धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष निशा यादव किया।

Read More »

गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी ने ध्वज फहराकर दी सलामी

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वज फहराया तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को कराया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस झंडे के गौरवशाली इतिहास के साथ ही हमारे अगणित देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों जिन्होंने जीवन भर संघर्ष कर जो स्वाधीनता हासिल कराई थी, उनके महत्व व उनकी कुर्बानियों को स्मरण दिलाता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान शिल्पी डा0 भीमराव अम्बेडकर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह, वीर अब्दुल हमीद आदि महापुरुषों को याद कर नमन किया। उन्होंने यह भी कहा कि समय की सार्थकता को देखते हुए जिम्मेदारियों का निर्वहन भली भांति करे। जिसमें देश व समाज का निरन्तर विकास व कल्याण हो। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर अपने दायित्वों, कर्तव्यों व कार्यों को जानें तथा उसका पालन ईमानदारी व निष्ठा से करें। सभी लोग के सम्मिलित एवं एकजुट प्रयासों से एकता, अखण्डता, प्रेम, स्नेह आदि को मजबूती मिलेगी। हमें अपने कार्यों आदि से संविधान की सर्वोच्चता कायम रखना है। हम सबको समाज में व्यापक कुरीतियों व कमियों को दूर कर सुधार करना है। जिसे हम आगामी समय में बेहतर से बेहतर कर सकते हैं। हमें ऐसे कार्यो को अधिक करना चाहिए जिससे राष्ट्र व समाज उन्नति व विकास की ओर जाये।

Read More »