Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

वरिष्ठ पत्रकार पर दबाव बनाने के लिए दर्ज किया गया मुकदमा!

fir⇒लाॅकप में मारपीट होना पुलिस की कार्यशैली पर लगा रहा सवालिया निसान
⇒जब लाॅकप में पत्रकार व उसके परिजनों द्वारा मारपीट की जा रही थी तो पुलिस कर्मी कहां चले गए थे?
⇒ऐसी लापरवाही के चलते लाॅकप में बन्दियों के साथ घटित हो सकती है कोई बड़ी वारदात
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। थाने के लाॅकप में मारपीट होती रही और पुलिस ने मारपीट करने वालों को कुछ नहीं कहा, मारपीट होने के दौरान पुलिस ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया, इससे जाहिर होता है कि पुलिस अब लाचार हो चुकी है या पुलिस ने किसी दबाव के चलते पेशबन्दी का मुकदमा दर्ज करने के दौरान ध्यान नहीं दिया।
जी हां एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया कि बिगत 15 मई को बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा-6 के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार अमर अस्थाना को अवैध कटिया लगाने वालों का विरोध करना भारी पड़ गया। बिजली के पोल से अवैध कटिया लगाने वाले दबंगों द्वारा पत्रकार अमर अस्थाना, उनकी पत्नी, बेटी व बेटे के साथ लगभग दो दर्जन लोगों द्वारा जमकर मारपीट की गई, उनके घर में तोड़फोड की गई। उनकी बेटी व पत्नी को बेल्टों से जमकर पीटा गया।

Read More »

राशन कार्ड सत्यापन कन्ट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रियः सीमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राशन कार्ड सत्यापन अभियान में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश के अनुपालन में राशन कार्ड सत्यापन अभियान में आ रही समस्याओं व शिकायतों के निराकरण हेतु जिला पूर्ति कार्यालय के कक्ष संख्या 18 कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कन्ट्रोल रूम का दूरभाष संख्या 05111-271447 है तथा प्रत्येक दिन प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक राशन कार्ड सत्यापन कार्य में लगा कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अपनी समस्या दर्ज करा सकता है जिसका यथा संभव यथोचित निस्तारण कराया जायेगा। 

Read More »

निर्वाचन नामावली में नाम सम्मिलित, संशोधन तथा विलोपन की कार्यवाही

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नगरीय निकाय निर्वाचन- 2017 के लिए निर्वाचन नामावली में नाम सम्मिलित, संशोधन तथा विलोपन की कार्यवाही के लिए नगर निकाय जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त तहसीलदार व समस्त नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि जिन पात्र नागरिकों का नाम किसी कारणवश निर्वाचक नामावली में छूट गया है या त्रुटिपूर्ण हो गया है या अपात्र नागरिक का नाम सम्मिलित हो जाता तो उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 12 च के अनुसार निर्वाचक नामावली के अंकित प्रकाशन के उपरांत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) द्वारा निर्गत निर्वाचन की नोटिस के दिनांक तक की समयावधि में नाम सम्मिलित करने, संशोधन एवं विलोपन हेतु नागरिकों द्वारा आवेदन किया जा सकता है। उक्त समय में प्राप्त आवेदन पात्रों की संवीक्षा करके नाम सम्मिलित करने, संशोधन एवं विलोपन की कार्यवाही नामांकन के लिए नियत अंतिम दिनांक तक की जायेगी। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने दी।

Read More »

अनिल माधव दवे के निधन पर जुएल ओराम ने जताया शोक

नई दिल्ली, जन सामना ब्यरो। केंद्रीय जनजाति विकास मंत्री जुएल ओराम ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। अपने शोक संदेश मे श्री ओराम ने कहा, ‘सरकार मे मेरे साथी मंत्री अनिल माधव दवे की असामायिक मृत्‍यु के समाचार से स्‍तब्‍ध हूं। मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं। श्री दवे का असामायिक निधन एक बडी क्षति है। देश ने एक होनहार नेता खोया है।

Read More »

कानपुर परिक्षेत्र पुलिस से जन समस्या व सुझाव हेतु Whatsapp 9454402580 करें

2017.05.18 01 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यरो। कानपुर परिक्षेत्र, के पुलिस सम्बन्धी जन समस्या व सुझाव के निराकरण हेतु Whatsapp No. 9454402580 निश्चित किया गया है। इस नम्बर पर कानपुर परिक्षेत्र की पुलिस से सम्बन्धित कोई भी जन समस्या व सुझाव प्रेषित कर सकते है, परन्तु यह एफ0आई0आर0 नही होगी। यह हेल्प लाइन नम्बर है तथा इसकी मोनिटरिंग परिक्षेत्र स्तर पर की जायेेगी। उक्त व्यवस्था दूर-दराज से आने वाले पीड़ित व्यक्तियों के धन व समय की बचत को दृष्टिगत रखते हुये की गयी है, जिससे घर पर बैठे कोई भी पीड़ित व्यक्ति अपनी समस्या/सुझाव को भेजते हुये समयवद्ध निराकरण करा सकता है।

Read More »

केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का किया प्रचार

2017.05.17. 1 ssp news ssp bjpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष मना रही है इसमें पार्टी ने प्रत्येक वार्ड के सभी बूथों तक जाकर जनता से मिलकर सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो को जनता को बताने का काम करने हेतु अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों को विस्तारक के रूप में भेजा है।
इसी क्रम में भाजपा के विस्तारक की भूमिका का निर्वहन करते हुये श्यामनगर मंडल के वार्ड 53 में जनता से सम्पर्क और संवाद जिला मंत्री (दक्षिण) संजय कटियार की अगुवाई में सेक्टर प्रमुख पुनीत त्रिपाठी, आलोक वर्मा, हितेन्द्र द्विवेदी, गुंजा साहू, रजनीश राजपूत, संदीप राजपूत और गुड्डू बाजपेयी ने किया।

Read More »

तहसील दिवस में आई 70 शिकायतें

2017.05.17 16 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय विकासखण्ड कार्यालय सभागार में माह का दूसरा तहसील दिवस अपर जिलाधिकारी समीर वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हो गया। तहसील दिवस में कुल सत्तर शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिनमे उन्नीस शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। कस्बे के मुहल्ला कटरा निवासी हाजी सगीर खाँ व लईक खाँ ने शिकायत की कि ठेकेदार ने विरोधियो से साँठ-गाँठ कर नहर पटरी के किनारे-किनारे बिछ रही तेतिस हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के खम्भे उनके खेत के बीचांे बीच गाड़ दिये है। जिससे खेत का रक्बा भी बर्बाद हुआ और फसलों में आग लगने का हमेशा खतरा बना रहेगा। कब्रिस्तान और मजार के ऊपर से विद्युत लाइन निकालने के कारण कस्बे के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम परास निवासी शशिकान्त ने शिकायत की कि गाँव में स्थित तालाबो को पूर कर दबंगो ने मकान बनवा लिये है। 

Read More »

विवाहिताओं ने पति और ससुरालियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग थाना क्षेत्रों में निवास करने वाली दो महिलाओं ने अपने पति और ससुरालियों पर अलग-अलग कारणों से मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिलाओं का मेडीकल जिला अस्पताल में कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना रसूलपुर क्षेत्र के झमैया टोला निवासी 35 वर्षीय समीमबानो पत्नी जलालउद्दीन ने पति पर जुआ, सट्टा मा़द्यक पदार्थ बेचने का आरोप लगाया। महिला की माने तो गलत काम करने की मना करने पर उसका पति उसके साथ मारपीट करता है। यही नही जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने समीमबानो को मारपीट कर घर से निकाल दिया। 

Read More »

पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग थाना पुलिस ने शान्ति भंग की धाराओं के साथ अन्य धाराओं में आधा दर्जन लोगो के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की है। रामगढ़ पुलिस ने विगत रात्रि में आपस में मारपीट करने वाले कोहिनूर रोड निवासी 25 वर्षीय परवेज पुत्र हसीन, काले बाबू की तकिया निवासी 30 वर्षीय वसीम पुत्र सलीम को पुलिस ने शान्ति भंग की धाराओं में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा। दूसरी घटना मे ंथाना दक्षिण पुलिस ने छोटी छपैटी निवासी 48 वर्षीय सत्यप्रिय कुलश्रेष्ठ, गुरूदीप पुत्र सत्यप्रिय, रामवीर पुत्र मुन्नालाल को भी विगत रात्रि में गिरफ्तार करने के बाद अभियोग दर्ज करते हुुए जेल भेजा। तीसरी घटना में लाइनपार पुलिस ने नगला आशा निवासी 45 वर्षीय पंजाबी पुत्र झम्मनसिंह आदि लोगों को भी जेल भेजा।

Read More »

सुहाग नगर में अज्ञात चोरों ने की लाखों की चोरी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के लोगों को पुलिस की सुस्ती भारी पड़ रही है। रात के समय गश्ती पुलिस की लापरवाही के चलते क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढती जा रही हैं। इसी क्रम में बुधवार की रात को चोरों ने एक घर के ताले चटका कर लाखों रूपए की संपति पर हाथ साफ कर दिया। दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर सैक्टर तीन निवासी सदाप्यारी पत्नी रामप्रताप सिंह चैहान अपने घर में अकेली रह रही थी। उसका पुत्र हरिद्वार में किसी कम्पनी में काम करता है। गत रात्रि में अज्ञात चोर किसी तरह घर में प्रवेश कर गये। घर में रखी लगभग 40 हजार की नगदी लगभग 8 तोले सोने के आभूषण, 500 ग्राम चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी महिला को सुवह जागने पर हो सकी। तो उसके होश उड गये। पीड़ित महिला ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच भी की है। क्षेत्रीय लोगों की माने तो रात के समय क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की आवाजाही लगी रहती है। थाना पुलिस का गश्ती दल रात के समय नदारद रहता है। ऐसे में शरारती और असामाजिक तत्व घटनाओं को अंजाम देकर आसानी ने निकल जाते हैं।

Read More »