Thursday, November 14, 2024
Breaking News

शिक्षक ने अधिकारी को धमकाया

औरंगाबाद, बुलंदशहर राजेश गोयल। यहां खण्ड शिक्षा अधिकारी लखावटी के पद पर पोप सिंह कार्य देखते हैं निरीक्षण करने के लिये कई दिन पूर्व कस्बे के प्राथमिक विधालय नम्बर दो में गये निरीक्षण के समय सहायक अध्यापक शाहिद हुसैन को नदारद पाया। इससे क्षुब्ध होकर उक्त अध्यापक ने अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी को मोबाईल पर जान से मारने की धमकी दे दी। इस बाबत पुलिस मंे शिक्षक के विरूद्ध घटना के पांच दिन बाद रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

अज्ञात कार बरामद

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। पतारा चैकी क्षेत्र की भांठ बम्बी से पुलिस ने बुद्धवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर लावारिस स्विफ्ट कार बरामद की है। तलाशी में कार से कुछ बरामद न होने पर पुलिस के्रन से खींच कर कार को पतारा पुलिस चैकी ले गई। कार का नं0 यूपी 78 ईई 5412 है। जो दुर्घटना के कारण आगे से क्षतिग्रस्त हो गई है।

Read More »

जी0जी0आई0सी0 में वातावरण सृजन कार्यक्रम सम्पन्न

2016-12-14-07-ravijansaamnaघाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज में बुद्धवार को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत संचालित वातावरण सृजन कार्यक्रम के तहत रंगोली मेंहदी चित्रकला गायन सौ मीटर व पचास मीटर दौड़ एवं कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें तेरह विद्यालयों के कुल चवालीस छात्र/छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी दम खम का परिचय कराया, पचास मीटर दौड़ में प्रीती धरमंगदपुर प्रथम, निकिता दूसरे स्थान पर रही। सौ मीटर दौड़ में वियोम सचान, प्रथम आयुष सचान द्वितीय रंगोली मंे जी0जी0आई0सी0 से रेखा प्रथम रोली द्वितीय मंेहदी में रोली प्रथम व छवि द्वितीय ड्राइंग में दीपक प्रथम रोली द्वितीय छूकर देखो प्रतियोगिता हेमन्त प्रथम दयाशंकर द्वितीय कुर्सी दौड़ में गोविन्द प्रथम व सिम्मी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य रामरानी पालीवाल एवं संचालन अंजू मिश्रा शिखा व अजीत द्वारा किया गया। तथा आभार कंचन वर्मा द्वारा प्रकट किया गया।

Read More »

तहसील कैम्पस में कम्बल वितरित

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। कड़कड़ाती ठण्ड और कोहरे से जूझ रही स्थानीय जनता को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा तहसील प्रशासन को अलाव जलवाने तथा बेसहारा निशक्त जनों को ठण्ड से राहत पहुंचाने के लिए कम्बल वितरण के निर्देश दिये गये हैं। जिसके चलते जिला प्रशासन से कम्बल की खेप तहसील कार्यालय में पहुंच गई है। बुद्धवार दोपहर उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक आस्था पाण्डेय ने चिन्हित पच्चीस अति निर्धन कस्बा वासियों को तहसील कैम्पस में कम्बल वितरित किये। इस मौके पर कानूनगो राजकुमार दुबे, अनिल पाण्डेय, पुत्तनलाल वर्मा, राम कुमार श्रीवास्तव आदि लेखपाल मौजूद रहे।

Read More »

प्रशासनिक न्यायाधीश का फूल माला से स्वागत

2016-12-14-06-ravijansaamnaघाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। मौदहा स्थित कम्हरिया बाबा की मजार की जियारत करके कार द्वारा इलाहाबाद लौट रहे हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश एम0ए0 अन्सारी का बुद्ववार दोपहर मुख्य चैराहा स्थित पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस में स्थानीय अधिवक्ताओं द्वारा फूल माला डाल कर सम्मान किया गया। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने पाॅच सूत्रीय ज्ञापन देकर अपीलीय न्यायालय बनवाने सिविल न्यायालय भवन बनवाए जाने न्यायालय में जनरेटर व्यवस्था प्रेक्टिशनर वकीलों के लिए चैम्बर व्यवस्था, अत्यधिक मुकदमों के कारण कर्मचारी बढाए जाने की मांग की गई। मौजूद वकीलों को सम्बोधित करते हुए न्यायमूर्ति अन्सारी ने कहा कि वे कानून की किताबों को अपने दिमाग में बसा ले हमेशा कोई भी दस्तावेज लिखने से पहले हर बार उसके समस्त पक्षों का अध्ययन किताबों के माध्यम से जरूर करें। वकील अगर मेहनत और कोशिश करे तो हर मुकाम को हासिल कर सकते हैं। इस अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष गुरू प्रसाद गौतम, महामंत्री शिवसिंह परमार, वरिष्ठ अधिवक्ता सन्तोष श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, हरिओम सिंह, कुलदीप सिंह परमार, राजेन्द्र धमाका, महेन्द्र वर्मा, भानू प्रताप सिंह, रामप्रकाश भदौरिया, अनूप द्विवेदी, पीएन दुबे, राजबहादुर, शिवप्रकाश, लवलेश, मुकेश दीक्षित, सुरेन्द्र उमराव आदि वकील मौजूद रहे। सिविल जज जूनियर डिवीजन सुदेश कुमार ने न्यायमूर्ति अन्सारी को बुके भेंट कर सम्मानित किया और घाटमपरु में समय एवं मार्गदर्शन के लिये शुक्रिया अदा किया।

Read More »

गुरू गोविन्द सिंह की जागृति यात्रा के स्वागत को उमड़ी भीड़

2016-12-14-05-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। गुरू गोविन्द सिंह के 350 वें प्रकाशोत्सव पर्व पर बिहार के पटना साहिब से शुरू हुई जागृति यात्रा कल शाम हाथरस पहुंची और जागृति यात्रा जैसे ही अलीगढ़ रोड स्थित गुरूद्वारे पहंुची वैसे ही गुरूद्वारा के प्रधान व प्रमुख समाजसेवी तजवन्त कालरा, मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरपाल सिंह, सपा के शहराध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा (बंटी भैया), समाजसेवी नवीन अरोरा के नेतृत्व में पुष्प वर्षा के बीच जागृति यात्रा में साथ आये संगत के प्रमुख लोगों का माल्यार्पण व शाॅल उढ़ाकर स्वागत सत्कार किया गया। विशाल जागृति यात्रा के रथनुमा भव्य बस में गुरू गोविन्द सिंह के हस्तलिखित गुरू ग्रंथ साहिब, गुरूजी के शस्त्र, चोला, तोप के दर्शनों के लिये लोगों का तांता लग गया। बस के चारों ओर संगत के लोग जयघोष करते हुये साथ चल रहे थे। महिलाओं का जत्था साथ में संकीर्तन करते हुये चल रहा था। बागला जिला अस्पताल के सामने पालिका बाजार स्थित यू लाइक इलैक्ट्रोनिक्स के मालिक नवीन अरोरा के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष श्रीमती डौली माहौर व बासुदेव माहौर, मनोनीत सभासद प्रशान्त शर्मा, प्रमुख युवा समाजसेवी रवि चैहान आदि द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया और लोगों को जलपान कराया गया।

Read More »

मेधावियों की लिस्ट से ‘टाॅपर’ का नाम गायब

2016-12-14-1-1-ssp-ashwini⇒प्रेम बालिका इण्टर काॅलेज नौबस्ता में मेधावी छात्रा से हुई पक्षपात
⇒मेधावियों की लिस्ट से अपना नाम न देख छात्रा हुई मायूस

कानपुर, जन सामना संवाददाता। जिन टाॅपर्स पर स्कूल-काॅलेज वाले नाज़ करते है। काॅलेज फख्र से अपना विद्यार्थी बताकर समाज में नजीर पेश करते हैं। ऐसे में नौबस्ता के प्रेम बालिका इंटर काॅलेज में टाॅपर खुद पक्षपात की शिकार हुई है। ऐसा क्यों और कैसे हुआ? ये काॅलेज प्रशासन ही जानता है। छात्रा काॅलेज की टाॅपर है लेकिन काॅलेज की मेधावी छात्राओं की सूची से छात्रा का नाम व फोटो गायब है।
वरूण विहार बर्रा आठ निवासी श्याम सिंह की बेटी अश्विनी सिंह ने प्रेम बालिका इंटर कालेज में वर्ष 2016 की यूपी बोर्ड बारहवीं की परीक्षा में 447 अंक के साथ टाॅप किया है। बुधवार को अश्विनी किसी कार्यवश काॅलेज गई थी जहां काॅलेज की दीवाल पर लगे फ्लेक्स बैनर पर बारहवीं के मेधावियों की फोटो सहित टाॅपर का विवरण अंकित है। बैनर देख छात्रा अश्विनी चकित रह गई। छात्रा ने देखा कि उसका नाम मेधावियों की सूची में नहीं है। यह देख छात्रा मायूस हो गई और चिंताजनक भाव में घर पहुंच अपने परिजन को अवगत कराया।

Read More »

चोरी का खुलासा 2 गिरफ्तार

सादाबाद, जन सामना संवाददाता। कस्बा के आगरा रोड पर जाहरवीर मंदिर के पास स्थित जनरल स्टोर की दुकान से गत दिनों हुई चोरी की घटना का आज कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया है और माल भी बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव जैतई निवासी नेकपाल सिंह की आगरा रोड पर जाहरवीर मंदिर के पास जनरल स्टोर की दुकान है जिसमें अज्ञात चोर गत 3 दिसम्बर की रात कूमल लगाकर 15 हजार रूपये व हजारों की कीमत का सामान चोरी कर ले गये थे तथा घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी।
उक्त घटना का आज कोतवाली प्रभारी तेजवीर सिंह यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि उक्त घटना को 2 युवकों द्वारा अंजाम दिया गया था। उक्त मामले में डब्बू पुत्र रिजात निवासी मौहल्ला पोखरवाला व मोनू उर्फ मनीष पुत्र हेतराम निवासी आगरा रोड मंदिर वाली गली को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से चोरी का माल व एक हथौडी व कुदाल भी बरामद की है। उक्त पुलिस टीम में एसआई के.पी. सिंह, अवधेश कुमार, एचसीपी रामशरण यादव, सिपाही प्रेम सिंह, कोमल सिंह शामिल थे।

Read More »

नशीली चाय पिलाकर ई रिक्शा लूटा

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कस्बा एटा में ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले विकलांग चालक को अज्ञात बदमाश नशीली चाय पिलाकर रिक्शा लूट ले गये और उसे बेहोशी की हालत में जीटी रोड के पास डाल गये वहीं पुलिस ने उक्त रिक्शा सहित 2 रिक्शा लावारिस हालत में बरामद किये हैं। बताया जाता है जनपद एटा के गांव शिव सिंह पुर निवासी विकलांग विजय पुत्र वीर सहाय ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है और कल उसे 2 यात्री मिले जिन्होंने उसका रिक्शा भाडे पर लिया तथा उसे रास्ते में नशीली चाय पिला दी जिससे वह बेहोश हो गया और बदमाश उसे कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड गांव बमनहार के पास बेहोशी की हालत में डाल गये तथा आज सुबह ग्रामीणों ने चालक को पडा देखा तो पुलिस को सूचना दी और अस्पताल भिजवाया जहां पर उसके परिजन भी आ गये थे।
कोतवाली पुलिस ने लूटे गये रिक्शे की तलाश की तो पुलिस को लाला का नगला के पास से 2 ई रिक्शा लावारिस हालत में मिले हैं जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। उक्त रिक्शा में एक रिक्शा उक्त चालक विजय का है।

Read More »

शहर में गौ तस्कर फिर से सक्रिय

गाय चोरी का विरोध करने पर विहिप शहराध्यक्ष व भाई पर किया पथराव फायरिंग
हाथरस, जन सामना संवाददाता। सर्दी के मौसम में ठंड बढ़ते ही पशु तस्करों व गौतस्करों की आवक बढ़ जाती है और बीती रात्रि को गौतस्कर जहां 2 स्थानों से गायों को चोरी कर ले गये वहीं विरोध करने पर हिन्दूवादी नेता विहिप शहराध्यक्ष व उनके भाई पर गौतस्करों ने पथराव कर फायरिंग करने से भारी हडकम्प मच गया। हिन्दुवादी नेताओं ने आज जहां पुलिस कप्तान से मिले हैं वहीं कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। सर्दी के मौसम में ठण्ड बढते ही गौ तस्करों की आवक जहां बढ जाती है वहीं सडकों पर घूमने वाली गायों को उठा ले जाते हैं साथ ही लोगों की निजी घरेलू गायों को चोरी कर ले जाते हैं। बीती रात्रि को शहर के सादाबाद गेट पर गौ तस्करों द्वारा एक गाय को मैटाडोर में लादने का विरोध करने पर गौ तस्करों विश्व हिन्दू परिषद के शहराध्यक्ष मुकेश कुमार व उनके भाई लखन कुमार पथराव ही नहीं किया उन पर फायरिंग करते हुए भाग गये। घटना में वह जहां बाल-बाल बच गये वहीं क्षेत्र में भारी हडकम्प मच गया। गौ तस्करों ने थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव लहरा में भी घटना को अंजाम दिया गया है और यहां से भी एक गाय को उठा ले गये। उक्त घटनाओं को लेकर आज विश्व हिन्दू परिषद के नेता अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह मिले और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराकर पुलिस कप्तान के नाम सौंपा साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।

Read More »