Sunday, November 17, 2024
Breaking News

गंगा नदी के घाटों की आवश्यकतानुसार मरम्मत कराकर स्थायी घाट बनवाये जायेंः मुख्य सचिव

प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु गढ़मुक्तेश्वर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का विकास करने हेतु व्यापक कार्य योजना यथाशीघ्र बनाकर प्रस्तुत की जायेः मुख्य सचिव
मेला क्षेत्र को विकसित करने हेतु सम्बन्धित क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट घोषित कराने के साथ-साथ विकासशील कार्य योजना बनायी जायेः राजीव कुमार
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु गढ़मुक्तेश्वर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का विकास करने हेतु व्यापक कार्य योजना यथाशीघ्र बनाकर प्रस्तुत की जाये। उन्होंने कहा कि पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टिकोण से गढ़मुक्तेश्वर का विकास कराने हेतु मेला क्षेत्र को विकसित किया जाये। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र को विकसित करने हेतु सम्बन्धित क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट घोषित कराने के साथ-साथ विकासशील कार्य योजना बनायी जाये।

Read More »

नक्सल प्रभावित गांवों में शिक्षा का अलख जगाने का कार्य होप ने उठाया

नशा जुआ छोड़ो शिक्षा से नाता जोड़ो- ’ग्रीन ग्रुप’
मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। मिर्जाओ के शहर मीरजापुर में शिक्षा का अलख जगाने का कार्य होप संस्था के युवाओं ने उठाया है, बीएचयू, डीयू, और काशी विद्यापीठ के छात्रों द्वारा गठित होप टीम ने नक्सल प्रभावित गांव में जाकर शिक्षा के जमीनी हकीकत की पड़ताल की।
मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में होप संस्था द्वारा गठित ग्रीन ग्रुप महिलाओं ने शिक्षा की अलख जगाने के लिए ग्रीन ग्रुप की महिलाओं ने कमर कस ली है। नक्सल नाम से बदनाम गांव में शिक्षा का स्तर काफी दयनीय है, ’ग्रीन ग्रुप की महिलाओं ने पहले स्वयं शपथ लेकर अपने घर और सगे संबंधी के बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलवाने की शपथ ली’ साथ ही साथ ग्रीन ग्रुप की महिलाओं ने अपने गांव में शिक्षा जागरूकता के लिए गांव में मार्च निकाला और घर-घर जाकर लोगों से यह अपील की अपने अपने बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु स्कूल भेजें और ग्रीन ग्रुप की महिलाओं ने यह भी आवाहन किया कि सिर्फ बेटों को ही नहीं शिक्षा देनी है बेटियों को भी स्कूल भेजें।

Read More »

अकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर जल कर खाक

इलाहाबाद, जन सामना संवाददाता। आज शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे धूमनगंज थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत बमरौली उपहार इलाहाबाद में ग्राम प्रधान बमरौली के मकान के पीछे आकाशीय बिजली गिरने से 630 केवी का ट्रांसफॉर्मर जल गया। जिससे बमरौली गांव की बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। ग्राम प्रधान कमाल हाशमी ने बताया कि आज अलविदा नमाज होने की वजह से बिजली सप्लाई बंद होने के कारण मुस्लिम भाईयो के सामने बहुत बड़ी मुसीबत उत्पन्न हो गई है। लेकिन ऊपर वाले का शुक्र है कि कोई हताहत नही हुआ है। सिर्फ ट्रांसफॉर्मर का ही नुकसान हुआ है। अतः बिजली विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराना चाहता हूँ कि वह मौके पर पहुंच कर इसका त्वरित निराकरण करें जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।

Read More »

समाजवादियों ने दिया अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व पूर्व विधायक तनवीर हैदर उस्मानी को ज्ञापन दे कर हज यात्रा पे जीएसटी लगने का विरोध किया और मांग करी की आयोग हस्तक्षेप कर हज यात्रा को जीएसटी मुक्त कराए। प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष और समाजवादी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने आयोग अध्यक्ष तनवीर हैदर उस्मानी से कहा की जीएसटी लागू होने के बाद से ही व्यापारी बेहद परेशान हैं, और व्यापारी भावनात्मक रूप से यह जान के बेहद आहत हैं की हज यात्रा तक पे जीएसटी लग रही है वह भी 18 प्रतिशत तक।

Read More »

स्वास्थ्य केंद्र में भूसा, 6 साल पहले बना स्वास्थ्य केंद्र आज तक चालू नहीं हुआ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस एक तरफ जहां प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास रत है और करोड़ो रूपये खर्च कर रही है वही जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्वास्थ्य सेवाओं को पलीता लगा रहे है।
हाथरस जिले में ग्रामीण इलाकों में सैकड़ो प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र बने हुए है। जो ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए है, जिनमे सरकार द्वारा चिकित्सक और दवाये आदि उपकरण भी मौजूद रहते है, लेकिन हाथरस के गांव एवरनपुर में 6 साल पहले बना स्वास्थ्य केंद्र आज तक चालू नही हुआ है, इस स्वास्थ्य केंद्र का नजारा देख आप खुद अंदाजा लगा लेगे की यहाँ ग्रामीणों को किस प्रकार स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है।

Read More »

परेशान महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी सुरेंद्र दिवाकर की पत्नी सरोज दिवाकर ने आज दोपहर कोतवाली पहुंचकर शिकायत की है कि मेरा पति सास ससुर व ननद सभी उसका शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण और परेशान करते हैं। महिला ने आरोप लगाया कि वह गालब्लेडर की गंभीर बीमारी से ग्रस्त है और ससुराल वालों ने उसे मायके फिकवा दिया है ।और उसका इलाज भी नहीं करा रहे हैं। मेरे पिता कर्ज लेकर किसी तरह मेरा इलाज करवा रहे हैं। पति ने उसके कपड़ों व साड़ियों में आग लगा दिए जिससे उसके पास पहनने के लिए कपड़े भी नहीं बचे हैं। ससुरालीजन इलाज ना करवा कर उसके मायके वालों को परेशान कर रहे हैं गाली गलौज कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित महिला ने स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

Read More »

सजेती पुलिस ने कटने जा रहे 17 साड़ किए बरामद

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सजेती पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के आनूपुर मोड़ पर चेकिंग लगाकर हमीरपुर से कानपुर की ओर जा रहे संदिग्ध ट्रक को बीती रात हिरासत में लिया है। पकड़े जाने के बाद ट्रक चालक व अन्य बैठे लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। पकड़े गए ट्रक के खलासी रोहित 20 वर्ष पुत्र रामधारी निवासी सुल्तानपुर जिला जौनपुर ने बताया ट्रक चालक गुड्डू निवासी आजमगढ़ मौके से भाग गया है। पुलिस ने ट्रक की तलाशी में 17 साड़ बरामद किए जिसमें 1 साड़ की मौत हो चुकी थी। 16 साड़ो को सजेती निवासी कंवलजीत सचान व रिंकल सचान को 8–8 साड़ सुपुर्दगी में सौंपे गए हैं।

Read More »

आतिशबाजी से जले युवक की मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कानपुर देहात जनपद के सरसी गांव निवासी ननकू लाल ने स्थानीय पुलिस को बताया कि बीती 20 मई को उसका पुत्र धौकलपुर गांव में आई बरात में आया था। जहां आतिशबाजी चलाते समय गोले की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी हैलट में उपचार के दौरान बीती 3 जून को मौत हो गई। पीड़ित पक्ष ने आतिशबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।

Read More »

एटीएम से उड़ाए दस हजार एक सप्ताह बाद रिपोर्ट दर्ज

सासनी, जन सामना संवाददाता। एटीएम से निकलने के बाद पीडित ने करीब एक सप्ताह बाद कोतवाली सासनी में अज्ञात के खिलाफ एटीएम से धोखाधडी कर रूपये निकालने की रिपोर्ट दर्ज की है। गुरूवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए टूण्डला के गांव कुलुआ निवासी धर्मपाल के पुत्र हरदयाल ने कहा है कि वह अपने काम से सासनी आया था। जो जरूरत के लिए पंजाब नेशनल बैक के एटीएम से रूपये निकालने पहुंचा तो वहा एटीएम कार्ड डालने के बाद उसके रूपये नहीं निकले। उसके बाद वह स्टेट बैंक एटीएम से रूपये निकालने पहुचा जहां उसने जरूरत के लिए एक हजार रूपये निकाले और हाथरस को रवाना हो गया। तभी करीब ग्यारह बजे उसे मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से 10 हजार रूपये निकाले जा चुके है। मैसेज पढकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह उल्टे पांव सासनी पंजाब नेशनल बैंक लौटा और वहां आकर बैंक में शिकायत की। बैक कर्मियों ने सीसीटवी की पुटेज खंगाली मगर कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पीडित कोतवाली पहुंचा जहां। उसकी सुनवाई नहीं हुई। तो वह अपने गांव चला गया और एटीएम से रूपये निकालने वाले की तलाश में जुट गया। मगर उसे भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी। तब हरदयाल गुरूवार को लौटकर सासनी आया और पुलिस को साथ लेकर पंजाब नेशनल बैंक में सीसीटवी की पुटेज खंगाली। पीडित ने घटना की तहरीर अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में दी है।

Read More »

कोल्डड्रिंक पिलाकर लूट ली बाइक

सासनी, जन सामना संवाददाता। हाथरस से सासनी आ रहे एक व्यक्ति को अज्ञात व्यक्ति ने कोल्डड्रिंक पिलाकर बाइक लूट ली और फरार हो गया। घटना की तहरीर पीड़ित ने कोतवाली में दी है। गुरूवार को कोतवाली में दी तहरीर में पीडित योगेन्द्र पुत्र नथाराम निवासी विरां कलां ने कहा है कि वह मां अंबे सेल्स काॅरपोरेशन ट्रैक्टर ऐजेंसी पर सेल्समैन का काम करता है। जहां से वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर शाम अपनी बाइक संख्या-यूपी 86 जे 4828 से घर आ रहा था। तभी मार्ग में एक अज्ञात ने उसे रोकने का इशारा किया कहा कि सासनी की ओर जा रहे हो मैं काफी देर से खडा हूं कोई वाहन नहीं मिल रहा। कहकर लिफ्ट मांगी। इस पर योगेन्द्र ने उस व्यक्ति को बाइक पर बैठा लिया। रूहेरी आने पर पीछे व्यक्ति ने योगेन्द्र से कहा कि गर्मी है। थोडा कोल्डड्रिंक ले लें। वहीं एक दुकान से दो गिलास और आधा लीटर की कोल्डड्रिक ली। एक गिलास में स्वयं उस व्यक्ति ने और दूसरे गिलास में योगेन्द्र को दे दी। जिसे पीकर योगेन्द्र वहीं प्राईमरी विद्यालय के निकट बेहोश हो गया। तभी अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक लेकर फरार हो गया। सुबह योगेन्द्र को होश आया तो वह एजीबी हाॅस्पीटल में था। हाॅस्पीटल से छुट्टी होने के बाद योगेन्द्र ने घटना की तहरीर अज्ञात के खिलाफ दी है।

Read More »