Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एटीएम से उड़ाए दस हजार एक सप्ताह बाद रिपोर्ट दर्ज

एटीएम से उड़ाए दस हजार एक सप्ताह बाद रिपोर्ट दर्ज

सासनी, जन सामना संवाददाता। एटीएम से निकलने के बाद पीडित ने करीब एक सप्ताह बाद कोतवाली सासनी में अज्ञात के खिलाफ एटीएम से धोखाधडी कर रूपये निकालने की रिपोर्ट दर्ज की है। गुरूवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए टूण्डला के गांव कुलुआ निवासी धर्मपाल के पुत्र हरदयाल ने कहा है कि वह अपने काम से सासनी आया था। जो जरूरत के लिए पंजाब नेशनल बैक के एटीएम से रूपये निकालने पहुंचा तो वहा एटीएम कार्ड डालने के बाद उसके रूपये नहीं निकले। उसके बाद वह स्टेट बैंक एटीएम से रूपये निकालने पहुचा जहां उसने जरूरत के लिए एक हजार रूपये निकाले और हाथरस को रवाना हो गया। तभी करीब ग्यारह बजे उसे मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से 10 हजार रूपये निकाले जा चुके है। मैसेज पढकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह उल्टे पांव सासनी पंजाब नेशनल बैंक लौटा और वहां आकर बैंक में शिकायत की। बैक कर्मियों ने सीसीटवी की पुटेज खंगाली मगर कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पीडित कोतवाली पहुंचा जहां। उसकी सुनवाई नहीं हुई। तो वह अपने गांव चला गया और एटीएम से रूपये निकालने वाले की तलाश में जुट गया। मगर उसे भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी। तब हरदयाल गुरूवार को लौटकर सासनी आया और पुलिस को साथ लेकर पंजाब नेशनल बैंक में सीसीटवी की पुटेज खंगाली। पीडित ने घटना की तहरीर अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में दी है।