Thursday, November 28, 2024
Breaking News

जमीनी विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या

महराजगंज, रायबरेली। मामला कोतवाली क्षेत्र महराजगंज के पूरे गुरुदत्त सिंह मजरे ज्योना गांव का है जहां शनिवार की सुबह एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जबकि उसे बचाने पहुंचे उसके बेटे को अधमरा कर दिया गया। आरोप है कि तीन सगे भाइयों ने घटना को अंजाम दिया।
घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ महराजगंज इंद्रपाल सिंह ने घटनास्थल की पड़ताल की। कोतवाली क्षेत्र महराजगंज के पूरे गुरुदत्त सिंह मजरे ज्योना गांव निवासी लाल बहादुर पाल 65 सुबह नित्यक्रिया के लिए खेत की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उसकी विपक्षियों से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला बोलकर बुजुर्ग लाल बहादुर को लहूलुहान कर दिया। पिता को बचाने पहुंचे उसके बेटे राजेश 35 वर्ष को भी पीटकर जख्मी कर दिया गया। ग्रामीणों द्वारा लाल बहादुर को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक लाल बहादुर का गांव के ही कुछ लोगों के साथ लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में विपक्षी तीन सगे भाइयों ने हमला बोलकर लाल बहादुर की हत्या कर दी।

Read More »

उप मुख्यमंत्री ने किया विशेष शाखा अभिसूचना परियोजना का निरीक्षण

बागपत। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद का एक दिवसीय दौरा किया। उन्होंने निर्माणधीन परियोजना विशेष शाखा अभिसूचना विभाग के पुलिस लाइन परिसर में श्रेणी ए के दो एवं टाइप बी श्रेणी के चार आवासों का निरीक्षण किया। यह परियोजना 3 करोड़ 85 हजार की है जिसे प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, इसमें कार्य फिनिशिंग की ओर चल रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कहा कार्यदाई संस्था मनोयोग से कार्य करें। किसी भी कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रयास किया जाये कि परियोजना समय अंतर्गत विभाग को हैंड ओवर हो जाए।

Read More »

व्यापारियों ने थाने का घेराव कर किया प्रदर्शन

रायबरेली। व्यापारियों की समस्याओं के कई निस्तारण व उनकी समस्याओं को अनसुना कर मुकदमा न दर्ज करने को लेकर चौहान गुट टीम के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने व्यापारियों के उत्पीड़न के मामले में नसीराबाद थाने का घेराव/ धरना प्रदर्शन करने हेतु बीते दिन पुलिस कप्तान को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया था। इसी के क्रम में आज सैकड़ो व्यापारियों के साथ चौहान गुट की टीम नसीराबाद थाने के अंदर पहुंची, जैसे ही धरना प्रदर्शन शुरू हुआ।
चौहान गुट के प्रदेश मीडिया प्रभारी एस.के. सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब आज सैकड़ो व्यापारियों के साथ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी.सी. सिंह चौहान की टीम नसीराबाद थाने के अंदर पहुंची और धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। इस पर तत्काल थानेदार ने कार्यालय में सभी पदाधिकारियों को अंदर बुलाकर सम्मान के सभी शर्ताे को मानते हुए व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वाशन दिया, इसके साथ ही मुकदमा भी दर्ज करने का आदेश देते हुए तत्काल उसकी कॉपी व्यापारी नेता को सौंप दी गयी।

Read More »

एक साथ चुनाव भारत के लोकतंत्र के लिए हानिकारक क्यों?

“एक साथ चुनावों से देश की संघवाद को चुनौती मिलने की भी आशंका है। एक साथ चुनाव होने से लोकतंत्र के इन विशिष्ट मंचों और क्षेत्रों के धुंधला होने का खतरा है, साथ ही यह जोखिम भी है कि राज्य-स्तरीय मुद्दे राष्ट्रीय मुद्दों में समाहित हो जाएंगे। अगर लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव एक साथ करवाए गए तो ज्यादा संभावना है कि राष्ट्रीय मुद्दों के सामने क्षेत्रीय मुद्दे गौण हो जाएँ या इसके विपरीत क्षेत्रीय मुद्दों के सामने राष्ट्रीय मुद्दे अपना अस्तित्व खो दें।”

एक साथ चुनाव का तात्पर्य है कि पूरे भारत में लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होंगे, जिसमें संभवतः एक ही समय के आसपास मतदान होगा। एक साथ चुनाव, या “एक राष्ट्र, एक चुनाव” का विचार पहली बार औपचारिक रूप से भारत के चुनाव आयोग द्वारा 1983 की रिपोर्ट में प्रस्तावित किया गया था। एक साथ चुनाव कराने के कुछ संभावित लाभों के साथ-साथ कुछ कमियां भी हैं, जो सवाल उठाती हैं: क्या एक साथ चुनाव कराना भारत के लोकतंत्र के लिए हानिकारक है?
एक देश एक चुनाव के विरोध में विश्लेषकों का मानना है कि संविधान ने हमें संसदीय मॉडल प्रदान किया है जिसके तहत लोकसभा और विधानसभाएँ पाँच वर्षों के लिये चुनी जाती हैं, लेकिन एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर हमारा संविधान मौन है। संविधान में कई ऐसे प्रावधान हैं जो इस विचार के बिल्कुल विपरीत दिखाई देते हैं। मसलन अनुच्छेद 2 के तहत संसद द्वारा किसी नये राज्य को भारतीय संघ में शामिल किया जा सकता है और अनुच्छेद 3 के तहत संसद कोई नया राज्य राज्य बना सकती है, जहाँ अलग से चुनाव कराने पड़ सकते हैं।

Read More »

विदेश भेजने के नाम पर ठगी, मुकदमा दर्ज

बिंदकी/फतेहपुर। दो अलग-अलग पीड़ितों ने एक दंपति पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि दंपति ने विदेश भेजने के नाम पर रुपए ले लिए और विदेश नहीं भेजा। रुपया वापस मांगने पर अपशब्दों के साथ जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।
कोतवाली क्षेत्र के सैरपुर गांव निवासी रामशंकर सिंह तथा उसकी पत्नी नीतू के खिलाफ दो अलग-अलग पीड़ितों ने न्यायालय के आदेश पर विदेश भेजे जाने के नाम पर ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पहला मुकदमा अजय कुमार मौर्य पुत्र गंगासागर निवासी ग्राम सिमौर थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर ने दर्ज कराया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि राम शंकर और उसकी पत्नी नीतू ने नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर 2 लाख 20 हजार रुपए की ठगी की और विदेश नहीं भेजा गया।

Read More »

फतेहपुर व खागा को मिली एक और रेलगाड़ी

फतेहपुर। सांसद व भारत सरकार की उपभोक्ता मामले खाद एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा उनके प्रयास के फल स्वरुप फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर सीतामढ़ी बिहार से चलकर आनंद विहार नई दिल्ली जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस का ठहराव व खागा रेलवे स्टेशन पर वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस का ठहराव 24 सितंबर 2023 से प्रारंभ हो रहा है। इसके लिए साध्वी ने माननीय रेल मंत्री व देश के प्रधानमंत्री को जनपद की तरफ से आभार व्यक्त किया।
उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही बनारस से उज्जैन महाकाल एक्सप्रेस के रुकने के अलावा अन्य कई ट्रेनों को ठहराव दिलाने के लिए प्रयासरत हैं।
डीआरएम रेलवे प्रयागराज ने साध्वी से 24 सितंबर 2023 को समय 10: 30 बजे मुरी एक्सप्रेस को खागा स्टेशन पर हरी झंडी दिखाने का आग्रह किया है जिसमें साध्वी उक्त दिवस पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगी।

Read More »

पीस कमेटी की बैठक में सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर दिया जोर

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर कस्बा स्थित एक मैरिज हॉल में शुक्रवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे हैं।
मैरिज हॉल में करीब पांच बजे पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले थाने पर तैनात सभी हल्का के दरोगाओं से हर गांव से आने वाले की जानकारी ली। इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों से पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की कार्यशैली की भी बात जानी। जिसमें मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस की कार्यशैली का बखान किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी लोगों से हर गली, मोहल्ले, दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहां कि जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाने से अपराध पर विराम लगेगा और अपराधी भी पस्त होंगे। उन्होंने कहा कि कैमरे लगवाने से आपके बीबी बच्चों के साथ हो रही वारदातें भी खत्म होगी। वही बैठक के दौरान कई लोगों ने रास्ते में जानवरों के बांधने की भी शिकायत की । जिस पर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष जेपी शाही को तत्काल इस पर रोक लगाने के निर्देश दिए। वही गांव की गलियों में घूम रहे पालतू जानवरों को भी चिंहित कर कार्यवाही करने की बात कही।

Read More »

जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश

रायबरेली। जनपद की नवांगतुक ज़िलाधिकारी हर्षिता माथुर पदभार ग्रहण करने के बाद से लगातार सक्रिय हैं,उनके द्वारा जिले के विभिन्न सरकारी विभागों का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए कड़े निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं। बीते दिन उन्होंने कलेक्ट्रेट और अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया और आज शुक्रवार को जनसुनवाई से पहले जिला अस्पताल गईं और वहां उन्होंने मरीज़ों और कर्मचारियों से सीधे बातचीत कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही टेलीमेडिसिन और इमरजेंसी को और बेहतर बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान काफी पहले से बन कर तैयार एसटीपी के चालू न होने पर चिंता जताते हुए उसे जल्द से जल्द शुरू कराये जाने की बात कही। जिला अस्पताल में उन्नाव से आये मरीज़ को यहां भर्ती देखकर इसे रायबरेली के लिए उपलब्धि बताया। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में सीटी स्कैन और अल्ट्रासाऊंड शुरू करने की भी जानकारी ली।

Read More »

पालिका अध्यक्ष द्वारा कचरा संग्रह हेतु सफाई कर्मचारियों को प्रदान किये ई-रिक्शा

हाथरस। स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रह हेतु ई रिक्शा व ट्राई साइकिल नगर पालिका द्वारा डोर टू डोर कर्मचारियों को प्रदान किए गए। नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी तथा पूर्व सांसद राजेश दिवाकर जी द्वारा वसुंधरा एन्क्लेव स्थित अपने कैम्प कार्यालय से हरी झंडी दिखा कर वाहनों को रवाना किया गया। इस अवसर पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी ने कहा कि आज नगर पालिक द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 8 रिक्शा तथा 40 ट्राई साइकिल डोर टू डोर कर्मचारियों को सौंपी गई है। इन के माध्यम से उन गलियों में भी कचरा कलेक्शन हेतु ये वाहन पहुंच सकेंगे। जहा बड़े वाहन नहीं जा सकते है तथा बैटरी वाहनों व ट्राई साइकिल वाहनों से प्रदूषण भी नही होगा। पूर्व सांसद राजेश दिवाकर जी ने कहा कि मोदी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए हाथरस नगर पालिका संकल्पित हैं।

Read More »

स्वच्छता, टीकाकरण, फॉगिंग और जलभराव की समस्या का निराकरण करने का निर्देश

रायबरेली। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए समय समय पर टीकाकरण अभियान चलाया जाए। ईओ नगरपालिका को निर्देश दिये कि जनपद में जलभराव व साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा नालियों की साफ सफाई के साथ फॉगिंग भी लगातार किया जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि गोशालाओं में साफ सफाई क साथ पशुओं का टीकाकरण भी कराया जाए। जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किये कि जहाँ कही भी जलभराव की समस्या है वहाँ पर गड्ढों को भरवाए एवं साफ सफाई भी कराई जाए। उन्होंने कहा कि आशा बहुओं के माध्यम से लोगों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव के बारे में जागरूक किया जाए।

Read More »