Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापारियों ने थाने का घेराव कर किया प्रदर्शन

व्यापारियों ने थाने का घेराव कर किया प्रदर्शन

रायबरेली। व्यापारियों की समस्याओं के कई निस्तारण व उनकी समस्याओं को अनसुना कर मुकदमा न दर्ज करने को लेकर चौहान गुट टीम के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने व्यापारियों के उत्पीड़न के मामले में नसीराबाद थाने का घेराव/ धरना प्रदर्शन करने हेतु बीते दिन पुलिस कप्तान को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया था। इसी के क्रम में आज सैकड़ो व्यापारियों के साथ चौहान गुट की टीम नसीराबाद थाने के अंदर पहुंची, जैसे ही धरना प्रदर्शन शुरू हुआ।
चौहान गुट के प्रदेश मीडिया प्रभारी एस.के. सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब आज सैकड़ो व्यापारियों के साथ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी.सी. सिंह चौहान की टीम नसीराबाद थाने के अंदर पहुंची और धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। इस पर तत्काल थानेदार ने कार्यालय में सभी पदाधिकारियों को अंदर बुलाकर सम्मान के सभी शर्ताे को मानते हुए व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वाशन दिया, इसके साथ ही मुकदमा भी दर्ज करने का आदेश देते हुए तत्काल उसकी कॉपी व्यापारी नेता को सौंप दी गयी। सभी व्यापारियों ने खुशी जताते हुए चौहान गुट, व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।
ज्ञात हो कि सब्जी विक्रेता सुनीता बेवल निवासिनी के रास्ते के विवाद का मौके पर जाकर तत्काल निस्तारण सहित नसीराबाद निवासी टेलर मास्टर समीम की पिटाई के बाद दो हफ्ते बाद मामले मे मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही कपड़े बनाकर जीवन यापन करने वाली बिन्नावा निवासिनी जहरीन के मामले मे भी कार्यवाही की गयी। वहीं बीते दिनों चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासे का आश्वाशन दिया गया। सभी व्यापारियों ने ऐसे भ्रष्ट हल्का दरोगा को हटाने की कप्तान साहब से मांग की ।
इस प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री सरदार अवतार सिंह मोंगा, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान जिलाध्यक्ष मो0 उमर, महिला जिलाध्यक्ष पुष्पा यादव, मो0 आरिफ, सरवरी बेगम, आशीष सोनी, अमित, कंचन देवी, राजाराम, इंद्रजीत, यूसुफ खां, मो0 इदरीस, मो0 फारूख खां, मो0 जमील, मो0 अशरफ सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक