फिरोजाबाद, संवाददाता। जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा विभाग द्वारा तिलक इंटर कॉलेज के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के नव चयनित लाभार्थियों के आवास की मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कर उन्हे स्वीकृत पत्र प्रदान किये गये। स्वीकृति पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।
शुक्रवार को सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के नव चयनित लाभार्थियों के आवासांें के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मंे 2.50 लाख रूपये देने का प्रावधान है। इसके लिए नव चयनित लाभार्थियों में से कुछ लाभार्थियों को इस भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित करते हुए उनके आवासों के सांकेतिक भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया है। उन्होने बताया है कि अब इन लाभार्थियों की बेनेफिसरी जारी होगी और पहली किश्त में 50 हजार व द्वितीय किश्त में 1 लाख 50 हजार व तृतीय किश्त में 50 हजार की धनराशि लाभार्थियों के सीधे बैंक खातें में आयेगी। उन्होने बताया कि जनपद फिरोजाबाद में लगभग 45 हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को प्राप्त हुए है।
भाजपा व्यापारियों की हमेशा रही है हितैषी-उदय प्रताप सिंह
फिरोजाबाद, संवाददाता। व्यापारियों व वैश्य समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा ऑर्चिट ग्रीन राजा का ताल पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व्यपारियो की हमेशा हितैषी रही है। डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र पर बिना भेदभाव के साथ कार्य कर रही हैं और हर वर्ग का सम्मान भाजपा में है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है। सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों, किसानों, मरीजों, युवाओं एवं महिलाओं को काफी राहत मिल रही है।
राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सोनू ने दिखाया अपना नवाचार मॉडल
फिरोजाबाद, संवाददाता। भारत सरकार की इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद डॉ निशा अस्थाना एवं जिला नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन के निर्देशन एवं शिक्षक सूर्य कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में जनपद के पी डी जैन इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद के सोनू का राज्य स्तर पर चयन हुआ था। सोनू ने अपने मार्गदर्शक शिक्षक सूर्य कुमार वर्मा के साथ राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में आठ को लखनऊ पब्लिक कालेजियेट्स रुचि खण्ड-1 शारदानगर बंगला बाजार रोड, लखनऊ में प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन निर्णायक मण्डल के समक्ष किया। उनके छिपकली पकड़ने वाले मॉडल की सराहना निर्णायक मंडल एवं अन्य अतिथियों द्वारा की गई।
Read More »आर आर ग्रुप की टीम ने फाइनल की ट्राफी पर जमाया कब्जा
फिरोजाबाद, संवाददाता। आर आर क्रिकेट ग्राउंड शाहपुर मे त्रिकोणीय श्रृंखला का फाइनल मैच आर आर ग्रुप व पालीवाल सप्लायर्स के मध्य खेला गया। फाइनल मैच में आर आर ग्रुप ने पालीवाल सप्लायर्स को 70 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
पालीवाल सप्लायर्स के कप्तान अनुज कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आर आर ग्रुप की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारिते 40 ओवर मे 7 विकेट खो कर 253 रन बनाये। जिसने अनिकेत सिंह (लवी) ने 158 व यश सिंह ने 25 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पालीवाल सप्लायर्स की टीम 32.5 ओवर मे सभी विकेट खोकर मात्र 183 रन ही बना सकी। जिसमे पालीवाल सप्लायर्स के बल्लेबाज आनंद राज ने 55 व सूरज ने 28 रन बनाये। फाइनल मैच में आर आर ग्रुप की टीम 70 रनों से विजेता रही। मैंन ऑफ मैच का पुरस्कार अंपायर अपूर्व यादव ने अनिकेत सिंह (लवी) को दिया।
सब्जी उत्पादक किसानों की खत्म होगी नर्सरी की समस्या
मथुराः जन सामना संवाददाता। लगातार छोटी हो रहीं जोत, एक ही फसल चक्र से खराब हो रही जमीन की सेहत और फसल उत्पादन पर बढ रही लागत से किसानों के लिए खेती उतनी मुफीद साबित नहीं हो रही है जितनी की होनी चाहिए। इसके लिए सरकार किसानों को वैकल्पिक खेती के लिए प्रेरित कर रही है, जिसमें फूल और सब्जी उत्पादन भी जुड़ा है। जनपद मंे सब्जी उत्पादक किसानों के लिए सरकार की हाईटेक नर्सरी योजना वरदान साबित हो सकती है। राजकीय उद्यान क्षेत्र अगरयाला विकास खण्ड चौमूहां में हाईटेक नर्सरी पर तेजी से काम चल रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने निरीक्षण कर आवश्य निर्देश भी दिये। निरीक्षण के समय उनके साथ उपायुक्त श्रम रोजगार विजय पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी मनोज चतुर्वेदी भी रहे। राजकीय उद्यान क्षेत्र अगरवाला में मनरेगा योजनान्तर्गत धनराशि 13673000 रुपये की लागत से कार्यदायी संस्था सवीर बायोटेक द्वारा हाईटेक नर्सरी का निर्माण किया जा रहा है। हाइटेक नर्सरी निर्माण के उपरान्त इसका संचालन स्वयं सहायता समूह द्वारा उद्यान विभाग के सहयोग से किया जायेगा। इसके लिए स्वंय सहायता समूह हरे कृष्णा अगरयाला का चयन किया गया है।
धनगर समाज के लोगों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन
मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र देने की मांग को लेकर धरने पर बैठे धनगर समाज के लोगों का धैर्य जवाब दे गया। बडी संख्या में धरना स्थल पर जुटै और उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव का फैसला कर लिया। पहले से कोई सूचना नहीं होने के चलते पुलिस प्रशासन ने भी प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं की थी। कलेक्ट्रेट स्थित वट वृक्ष से बड़ी संख्या में अर्धनग्न होकर प्रदर्शनकारियों ने दोपहर के समय जिलाधिकारी कार्यालय की ओर कूंच कर दिया। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गेट बंद कर दिया और प्रदर्शनकारियों को गेट पर रोकने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित धनगर समाज के लोग कलेक्ट्रेट के अंदर प्रवेश कर गये और जिलाधिकारी कार्यालय तक जा पहुंचे। जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अर्धनग्न अवस्था में नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी यहां अधिकारियों से मिलने की मांग की।
हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि सर्द मौसम में वह पिछले करीब डेढ़ महीने से धरने पर बैठे हैं। अधिकारियों ने उनसे मिलने और उनकी बात सुनने तक की जरूरत महसूस नहीं की है।
पुलिस ने किया ज्वेलर्स की लूट का खुलासा
मथुराः जन सामना ब्यूरो। पुलिस ने 21 नवम्बर को सदर बाजार क्षेत्र की नरसीपुरम कॉलोनी में ज्वैलर्स के यहां हुई लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की थी। गन पाइंट पर हुई इस लूट के बाद ज्वैलर्स ने करीब 30 लाख की लूट की बात कही थी। बाद में पुलिस जांच में लूट बहुत कम की निकली। एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया था। थाना सदर बाजार, कोतवाली, सर्विलांस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए लूट को अंजाम देने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने लूट का माल भी बरामद कर लिया है। बदमाश दुकान में घुसकर शटर डालकर दुकानदार पर तमंचा तानकर दुकान की तिजोरी में रखे सोने व चांदी के आभूषण बैग में भरकर ले गये थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गये सोने व चांदी के जेवरात के अलावा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो तमंचा, तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं।
Read More »किसान भाई यंत्र अनुदान हेतु जल्द करें आवेदन – डॉ संजय कुमार त्रिपाठी
अयोध्या। उप कृषि निदेशक डॉ संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिन किसानो को यत्र अनुदान हेतु आवेदन करना था उसका इंतजार खत्म हो गया है अब सभी किसान भाई आवेदन कर सकते है । श्री त्रिपाठी ने बताया कि कृषि यंत्र वितरण हेतु लाभार्थी चयन से पहले आया पहले पाया व्यवस्था को समाप्त करके प्राप्त बुकिंग में से ई लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी के चयन की व्यवस्था प्रारंभ है । कृषि यंत्रिकरण समस्त योजनाओं NFSM , SMAM, NFSM, TBOS में कृषि यंत्र कृषि रक्षा उपकरण कस्टम हायरिंग सेंटर हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग रेसिंग थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्मॉल गोदाम प्राप्त करने हेतु आवेदन की बुकिंग दिनांक 30 /11/ 23 को मध्य 12 बजे से प्रारंभ होगी । इच्छुक लाभार्थी कृषक द्वारा दिनांक 14 /12/ 23 को रात्रि 12 बजे तक आवेदन की बुकिंग की जा सकती है। इच्छुक लाभार्थी कृषक विभागीय पोर्टल पर यंत्र अनुदान हेतु टोकन निकालने हेतु लिंक पर क्लिक कर online आवेदन किया जा सकता है । कृषि यंत्रों के आवेदन हेतु बुकिंग किये जाने के लिए विभागीय पोर्टल पर प्राप्त करने का विकल्प होगा । यदि पोर्टल पर मोबाइल नंबर बंद होगा तो लाभार्थी के नये मोबाइल नंबर पर ओ0टी0पी0 प्राप्त करने का विकल्प दिया गया है । इच्छुक लाभार्थी कृषक 30 नवम्बर 2023 से 14 दिसंबर 2023 तक की अवधि में प्राप्त समस्त बुकिंग की सूची से जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष लॉटरी के माध्यम से ब्लॉकवार लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थी का चयन किया जायेगा ।
Read More »विद्यापीठ इंटर कालेज में मनाया सेना झंडा दिवस
सासनी। सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। शिक्षकों व छात्र-छात्राओं से सैनिकों के लिए अंशदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर विद्यालय प्रबंधक डा. लोकेश शर्मा एवं प्रधानाचार्य डा. राजीव कुमार अग्रवाल ने संयुक्त। रूप से बच्चों को सेना झंडा दिवस मनाए जाने पर प्रकाश डाला। गुरूवार को झंडा दिवस मनाते हुए प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य बताया कि भारत सरकार ने भारतीय सेना के जवानों के कल्याण के लिए एक समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने हर साल सात दिसंबर को झंडा दिवस मनाने का फैसला किया था।
Read More »राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर विश्व हिंदू परिषद करेगी कार्यक्रम आयोजन
सिकंदराराऊ। नगर के व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय के आवास पर विश्व हिंदू परिषद की एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन नगर मंत्री भानु प्रताप सक्सेना ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद की प्रांत संगठन मंत्री राजेश रहे। मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने अयोध्या में होने वाले नवनिर्मित भगवान श्री राम के मंदिर के उपलक्ष्य में 1 जनवरी से 22 जनवरी के मध्य समस्त भारत में जो कार्यक्रम है उनके बारे में विस्तार पूर्वक समझाया।1 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक विश्व हिंदू परिषद के समस्त कार्यकर्ता एवं अन्य सभी हिंदु कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में लगेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जो अक्षत अयोध्या से आएंगे उनको हर घर पहुंचाना और मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का हर घर में निमंत्रण देना है।
Read More »