Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धनगर समाज के लोगों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

धनगर समाज के लोगों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र देने की मांग को लेकर धरने पर बैठे धनगर समाज के लोगों का धैर्य जवाब दे गया। बडी संख्या में धरना स्थल पर जुटै और उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव का फैसला कर लिया। पहले से कोई सूचना नहीं होने के चलते पुलिस प्रशासन ने भी प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं की थी। कलेक्ट्रेट स्थित वट वृक्ष से बड़ी संख्या में अर्धनग्न होकर प्रदर्शनकारियों ने दोपहर के समय जिलाधिकारी कार्यालय की ओर कूंच कर दिया। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गेट बंद कर दिया और प्रदर्शनकारियों को गेट पर रोकने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित धनगर समाज के लोग कलेक्ट्रेट के अंदर प्रवेश कर गये और जिलाधिकारी कार्यालय तक जा पहुंचे। जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अर्धनग्न अवस्था में नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी यहां अधिकारियों से मिलने की मांग की।
हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि सर्द मौसम में वह पिछले करीब डेढ़ महीने से धरने पर बैठे हैं। अधिकारियों ने उनसे मिलने और उनकी बात सुनने तक की जरूरत महसूस नहीं की है। अधिकारी उनके आंदोलन को अनसुना कर उन्हें हताश और निराश करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं जिससे हम थक हार कर वापस चले जाएं लेकिन हम अपने हक की लडाई लड रहे हैं और तब तक वापस नहीं जाएंगे जब तक कि हमें हमारा हक नहीं मिल जाता है।