मथुराः जन सामना ब्यूरो। पुलिस ने 21 नवम्बर को सदर बाजार क्षेत्र की नरसीपुरम कॉलोनी में ज्वैलर्स के यहां हुई लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की थी। गन पाइंट पर हुई इस लूट के बाद ज्वैलर्स ने करीब 30 लाख की लूट की बात कही थी। बाद में पुलिस जांच में लूट बहुत कम की निकली। एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया था। थाना सदर बाजार, कोतवाली, सर्विलांस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए लूट को अंजाम देने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने लूट का माल भी बरामद कर लिया है। बदमाश दुकान में घुसकर शटर डालकर दुकानदार पर तमंचा तानकर दुकान की तिजोरी में रखे सोने व चांदी के आभूषण बैग में भरकर ले गये थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गये सोने व चांदी के जेवरात के अलावा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो तमंचा, तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं।प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार छोटेलाल के मुताबिक कार्तिक पटेल उर्फ पपला गुर्जर पुत्र राजवीर पटेल निवासी आजमपुर थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा, अरविन्द पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम अवैरनी थाना बल्देव हाल किरायेदार पुष्पांजली द्वारिका थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा तथा सौरभ चौधरी पुत्र विनोद कुमार निवासी नगला भरऊ थाना राया जनपद मथुरा को सिंचाई विभाग की खाली जमीन कच्चा रास्ता औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया। फरार चल रहे अभियुक्त दिनेश पुत्र भूरी सिंह निवासी रदोई थाना बल्देव जनपद मथुरा की तलाश जारी है।