फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रा व्यक्तितत्व विकास शिविर का समापन जैन मंदिर राजा का ताल पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर कामिनी राठौर, विशिष्ट अतिथि प्रमोद यादव, विभाग छात्रा प्रमुख महिमा अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अमन जैन, कार्यक्रम संयोजक कृष जैन ने छात्राओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आज छात्रों के साथ-साथ छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहा है। शिविर के माध्यम से छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जा रहा है। विभाग छात्रा प्रमुख महिमा अग्रवाल ने कहा कि आज की छात्राओं को डरने की जरूरत नहीं है, आज हम हर क्षेत्र में छात्रों की बराबरी कर रही है।
कांग्रेसियों ने निकाली धन्यवाद यात्रा
लोकसभा चुनाव में मिली सफलता पर जताया लोगों का आभार
फिरोजाबाद। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली अभूतपूर्व सफलता को लेकर सोमवार को कांग्रेसियों ने धन्यवाद यात्रा निकालकर लोगों का आभार व्यक्त किया। कांग्रेसियों ने इसे जनता का प्यार बताते हुए उन्हें चरण वंदन किया और भविष्य में और अधिक सहयोग करने की अपील की। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में विधानसभा फिरोजाबाद में धन्यवाद यात्रा निकाली गई। जो जिला कांग्रेस कमेटी घर संसार बाईपास रोड स्थित कार्यालय से प्रारंभ होकर जलेसर रोड चौराहा, गोपाल आश्रम, कोटला चुंगी चौराहा, नगला बरी चौराहा, जाटवपुरी चौराहा से होते हुए रसूलपुर पर जाकर इसका समापन हुआ। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मिली अभूतपूर्व सफलता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी का एवं इंडिया गठबंधन का एक-एक कार्यकर्ता जनता का आभार प्रकट कर रहा है, उन्हें धन्यवाद दे रहा है।
मंगलवार को आभार एवं धन्यवाद समारोह में शामिल होंगे राहुल-प्रियंका और सोनिया गांधी : अतुल सिंह
रायबरेली। मंगलवार को होने वाली आभार एवं धन्यवाद समारोह की बैठक की तैयारी को परखने हेतु अमेठी के नव निर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने रायबरेली पहुंचकर जायजा लिया और कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को संबोधित किया। इस दौरान नव निर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा का स्वागत पूर्व प्रत्याशी विधानसभा ऊंचाहार अतुल सिंह ने किया। कांग्रेस नेता अतुल सिंह ने बताया कि लोक सभा चुनाव 2024 में रायबरेली से शानदार जीत मिलने के बाद यहां के सांसद राहुल गांधी ने जिले की जनता का आभार व्यक्त करने के लिए मंगलवार को रायबरेली आ रहें हैं। उन्होंने बताया कि इस मौके पर कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गाँधी एवं रायबरेली के नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जिले के कार्यकर्ताओं एवं जनता के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। इस समारोह की बैठक को लेकर कार्यकर्ताओं को अमेठी के नव निर्वाचित सांसद के.एल शर्मा ने आज सम्बोधित किया और तैयारियों का जायजा लिया।
Read More »गंगा दशहरा, बकरीद को आपसी भाई चारे के साथ मनाऐ: एसपी सिटी
फिरोजाबाद। जनपद में गंगा दशहरा 16 जून को व ईद उल अजहा बकरीद का त्यौहार 17 जून को मनाया जाएगा। शांति कमेटी की बैठक में सभी धर्म गुरूओं ने शांति पूर्व माहोल में त्यौहार मनाने की अपील की गई है। थाना उत्तर में आयोजित शांति कमेटी की बैठक में एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने सभी धर्मगुरूओं को संबोधित करते कहा कि आगामी त्यौहार गंगा दशहरा एवं बकरीद को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। जिससे शहर की शंाति बनी रहे। साथ ही कि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों द्वारा समस्त धर्म के धर्मगुरूओं एवं सम्भ्रांत व्यक्तियों संग पीस कमेटी मीटिंग आयोजित की गयी। जिसमें सभी धर्मगुरुओं को जनपद के सभी आमजनों से आपसी सौहार्द एवं शान्तिपूर्ण रुप से त्यौहार मनाने हेतु जागरुक करने हेतु अवगत कराया गया।
Read More »भाजपा पश्चिम मंडल ने बांटा शर्बत
फिरोजाबाद। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल द्वारा कृष्णा पाड़ा स्थित श्री केशरीनंदन हनुमान मंदिर पर नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर शर्बत वितरण किया। साथ ही आतिशबाजी चलाकर खुशी का इजहार किया गया। इस दौरान पश्चिम मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह, हरिओम वर्मा पूर्व पार्षद, राकेश राजौरिया कुक्कू, प्रमोद राजौरिया पार्षद, आशीष दिवाकर पार्षद, मुकुल दिवाकर पार्षद, प्रदीप दीक्षित कल्लू, राधेलाल, दीपू भाई स्वर्णकार, रजत राठौर, मोनूं अग्रवाल, गौतम कुशवाहा, प्रशांत माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।
Read More »कांग्रेस धन्यवाद यात्रा निकालकर जनता का करेंगी आभार प्रकट
फिरोजाबाद। कांग्रेस पार्टी द्वारा 11 से 15 जून तक जिले के समस्त विधानसभाओं में धन्यवाद यात्रा निकालकर कर जनता जनार्दन का आभार करेंगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने घर संसार कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर 11 से 15 जून तक जनपद फिरोजाबाद की समस्त विधानसभाओ में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा धन्यवाद यात्रा का आयोजन किया जायेगा। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीताने पर जनता आभार प्रकट किया जायेगा।
Read More »मुख्यमंत्री के नाम प्रधान संगठन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, समाधान की मांग
फिरोजाबाद। सोमवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें उक्त समस्याओं का समाधान किये जाने की मांग की हैं। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि 15 दिसंबर 2021 को प्रदेशभर के प्रधानों को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में मुख्यमंत्री द्वारा बुलाकर तमाम घोषणाएं की गई, उनको अभी तक पूरा किया जाना तो दूर, उल्टा पंचायतों को प्रयोगशाला बनाकर नित नये शासनादेश जारी करके विकास कार्यों में अवरोध पैदा किया जा रहा है। जिससे पंचायत एवं प्रधानों में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। साथ ही कहा कि पंचायत गेट-वे सॉफ्टवेयर में पंचायत सहायक के फेस आईडी का शासनादेश जारी किया गया है, उसे तत्काल वापस लिया जाए। मनरेगा का भुगतान सचिव एवं प्रधान के डोंगल से पंचायत पर किया जाए। मस्टरोल जारी, डिमांड फीडिंग का कार्य भी पंचायतों में किया जाए। पांच लाख तक की वित्तीय तकनीकी स्वीकृति पंचायतों के हैंडवर की जाए।
Read More »सासनी सीएचसी का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
सासनी। एसडीएम प्रज्ञा यादव ने सोमवार को सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने वार्ड रूम, कोल्ड चौन, ऑब्जर्वर रूम, इमरजेंसी वार्ड, शौचालय, बाथरूम सहित स्वास्थ्य केंद्र के हर पटल का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को सीएचसी पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं, जिसके लिए उन्होंने सीएचसी प्रभारी डा. दलवीर सिंह के कार्य की सराहना की।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व सीएमओ मंजीत सिंह ने सीएचसी का निरीक्षण किया था। जिसमें सीएचसी प्रभारी डॉ. दलवीर सिंह रावत को कई दिशा निर्देश दिए थे। इन निर्देशों का पालन करते हुए सभी कमियों और खामियों को दूर किया था। पदभार संभालने के बाद सोमवार को अचानक एसडीएम प्रज्ञा यादव भी सीएचसी के निरीक्षण के लिए पहुंच गईं। उन्होंने सीएचसी के हर पटल का बारीकी से निरीक्षण किया।
मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न
सिकंदराराऊ। नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के अवसर पर पहलवान परिसर नयागंज में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ जश्न मनाया गया। भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर एवं आतिशबाजी चलाकर आपस में सभी को और पूरे देश को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। मण्डल अध्यक्ष मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकसित भारत के संकल्प को नई दिशा प्रदान करेगा। जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने आये हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम में पंकज गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष, मुकुल गुप्ता मण्डल अध्यक्ष, सूरज वार्ष्णेय मण्डल उपाध्यक्ष, प्रवीण वार्ष्णेय मण्डल उपाध्यक्ष, मीरा माहेश्वरी जिला मंत्री, ब्रजमोहन गुप्ता, संजीव महाजन, गिरीश मोहन गुप्ता, दाऊ दयाल वार्ष्णेय, आरती त्रिवेदी
Read More »जन सुनवाई के दौरान किया शिकायतों का निस्तारण
चन्दौली। प्रतिदिन की जा रही जनसुनवाई के क्रम में सोमवार को डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली सहित समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याएं/शिकायतों को सुना गया। जनसुनवाई के दौरान कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें पारिवारिक सम्बंधी विवाद 08, भूमि विवाद सम्बंधी 08, साइबर सम्बंधी 07 एवं अन्य 24 शिकायतें प्राप्त हुई। शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का प्रयास किया गया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जनसुनवाई/महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाये ताकि पीड़ित/शिकायतकर्ता को अनावश्यक रुप से अपने थाने से पुलिस कार्यालय आने की आवश्यकता न हो।
Read More »