Wednesday, November 13, 2024
Breaking News

अब भारत देख को रुठि गयौ भगवान……

मकर संक्राति पर काव्यनिशा में कवियों ने बांधा समां
सासनी, नीरज चक्रपाणि। मकर संक्राति पर्व पर शहर की सामाजिक साहित्यिक संस्था उद्घोष द्वारा शिक्षक नगर में काव्य निशा का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने मकर संक्राति को नव सृजन संस्कार सहित देश में एक दूसरे को भाईचारा एकता व अखंडता से जुड़े रहने का संदेश दिया।
शनिवार की देर शाम काव्य निशा का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कवि मुरारीलाल शर्मा द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण एवं उसके सामने दीप प्रज्वलन करने के एवं व्यंग कवि वीरेन्द्र जैन नारद द्वारा मां सरस्वती वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात कवि सुरेश चंद्र शर्मा ने सुनाया कि नए साल की चांदनी लाए नव संचार, नव आशा के सृजन से सजा रहे संसार। कवि रामनिवासी उपाध्याय ने सुनाया कि प्रजा के दुबले हाथों से ये ताज-ओ-तख्त मिलता है, मिले गर ताज पोशी तो रवैया सख्त मिलता है। गजलकार हनीफ संदली ने अपनी गजलों से कुछ इस प्रकार समां बांधा कि- मतलब के हैं रिश्ते नाते, मतलब की सब यारी है, यहां नहीं कोई किसी का देखी दुनियांदारी है। कवि महेन्द्र पाल ने सुनाया कि निर्वाचन कूं देखि कैं अकल भई हैरान, अब भारत देश कौ रुठि गयो भगवान।

Read More »

अरूण सचान समर्थकों के साथ बसपा में शामिल

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिवस समारोह में जिला पंचायत के प्रत्याशी रहे अरूण सचान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी छोड़कर बहन मायावती को पाॅचवी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिये घाटमपुर विधानसभा की सीट भारी बहुमत से जिताने के लिये बसपा की सदस्यता ग्रहण की। एक दर्जन से ज्यादा ग्राम प्रधानों के साथ पहुंचे अरूण सचान ने पार्टी की नीतियों एवं रीतियों सब मेरी हुईं और आज से मैं इस परिवार का सदस्य हूॅं और इसके हित कामयाबी के लिए सदैव तत्पर व सक्रिय रहूंगा।

Read More »

खड़ंजा बिछाने में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

2017.01.15.7 ssp sk chittodiसचिव ने कहा सही बन रहा है खड़ंजा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जसराना में प्रधान की दबगई का विरोध करने पर ग्रामीणों को प्रधान ने मुकदमें में फंसाने की धमकी दे डाली। वहीं सचिव से शिकायत की तो कहा कि सीसी कार्य मानक के अनुरुप हो रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया तो भी हल नहीं निकला। ग्रामीणों ने प्रधान एवं सचिव पर मिलीभगत होने का अरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से गांव के सीसी कार्य की गुणवत्ता की जाॅच कराने की मांग की।
बड़ा गांव के दलवीर सिंह, शिवकुमार, देवदत्त, सुरेश ने बताया कि ग्राम प्रधान गांव की एक गली में सीसी कार्य करा रहे हैं। पुराने कार्यों में सीसी 4 इंच से ऊपर है। जबकि प्रधान द्वारा मात्र 2 इंच ही सीसी डलवाई जा रही है। टीटू, चंद्रभान, रतन सिंह, सिंटू, विवेक कुमार ने कहा कि रविवार की सुबह जैसे ही प्रधान से ग्रामीणों ने बात कही तो प्रधान ने दवंगई दिखाते हुए विरोध करने वाले ग्रामीणों पर अभियोग दर्ज कराने की धमकी दे डाली।

Read More »

सौतेली भाभी के खिलाफ पिता ने लिखाया मुकदमा

2017.01.15.6 ssp sk chittodiफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जसराना में बीती रात्रि को थाना क्षेत्र के गांव नगला करौंदा में हुई हत्या के मामले में आसपास के क्षेत्रों में चर्चा रही। लोग बेरहम सौतेली भाभी को कोसते रहे। वहीं पिता द्वारा लिखाई गई तहरीर के आधार पर पुलिस के साथ मौके पर जाकर फोरेन्सिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। आरोपी महिला को जेल भेजा गया है।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव करौंदा हुई छह वर्ष के मासूम आाकांशू की हत्या के मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम के सदस्य गांव में सक्रिय रहे। टीम ने सरसों के खेत में जाकर साक्ष्य एकत्रित किए। टीम को चूडी विछीया, मौजा, टीषर्ट और जूते मिले। टीम ने उसको कब्जे में लेकर उसे जाॅच के लिए भेजेने की बात कही। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर साक्ष्य एकत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी महिला सावित्री देवी को जेल भेज दिया। विदित हो कि एक दिन पहले ही सावित्री देवी पत्नी श्रीकृश्ण निवासी नगला करौंदा थाना जसराना ने अपने सौतेले देवर आकांशू 6 पुत्र श्यामवीर की उस समय हत्या कर दी जब वो उसके साथ शौच करने खेतों की तरफ गया था। ग्रामीणों को आकांशू चार घंटे बाद बेहोशी की हालत में सरसों के खेत में मिला। ग्रामीण उसे उपचार के लिए शिकोहाबाद ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोशित कर दिया।

Read More »

आरएसएस द्वारा खिचड़ी भोज-सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित

2017.01.15.5 ssp sk chittodiफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चंद्रवती भवन राजेंद्र नगर में मकर संक्राति पर्व क उपलक्ष्य में खिचड़ी भोज एवं सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ।
जिसमें लगभग पांच सौ स्वयंसेवक एवं बहिनों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप द्वारा की गई। विभाग प्रचारक आरयेंद्र ने अपने बौद्धिक में हिन्दुत्व की एकता पर जोर दिया तथा मकर संक्राति के पर्व पर प्रकाश डाला। महानगर सह सेवा प्रमुख सुरेश चंद्र, नगर कार्यवाह रामेकुमार, बौद्धिक प्रमुख डा. वीरेंद्र सिंह, शाखा प्रमुख स्वयंसेवक विमल कुमार एडवोकेट, बृजेश प्रधान, नरेंद्र, रोहित, सर्वेश, प्रमोद आदि मौजूद रहे।

Read More »

प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे लगायी छलांग, घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विगत अर्धरात्रि में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूद कर की आत्म हत्या की कोशिश घायल होने पर दोनो को आगरा भेजा गया।
थाना मटसैना क्षेत्र के गांव सुडामई निवासी 18 वर्षीय गोरब पुत्र सीताराम का प्रेम प्रसंग गांव ही 16 वर्षीय शिवानी पुत्री विकास के साथ चल रहा था। गांव में प्रेम प्रसंग की चर्चा होने पर शिवानी के पिता ने पुत्री को उसकी बुआ के घर आगारा के 100 फुटा रोड थाना एत्मादौला के भेज दिया। गौरव गांव के ही एक स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्य भी करता था।

Read More »

सौतेली सास का गुस्सा मासूम देवर की हत्या कर उतारा

पुलिस ने आरोपी भाभी को भेजा जेल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला करौदा में सौतेली सास की नाराजगी एक महिला ने मासूम देवर की गला दबाकर हत्या करने से तारदी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरतार करने के बाद जेल भेजा है।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला करौदा निवासी श्यामवीर की पहली पत्नी के मारने के बाद दूसरी पत्नी गीता के दो मासूम बच्चे अग्रेश व आठ वर्षीय आकांशू है। जो कि शनिवार को अचानक गायब हो गया, परिजनों ने सोचा कि वह घर के बाहर खेल रहा होगा। देर रात्रि तक वह घर नही आया तो परिजनों को चिन्ता हो गयी। खोजने पर उसका शव सरसों के खेत में पडा मिला।

Read More »

जाति – धर्म के नाम पर नहीं करेंगे वोट

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण तथा लोक नागरिक कल्याण समिति के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन करीम नगर में किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता हाजी रहीश अल्वी ने की. इस अवसर पर उपस्थित लागों ने जाति-धर्म के नाम पर मतदान न करने की शपथ ली ।
इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग के ब्राण्ड एम्बैसडर सतेन्द्र जैन सौली ने कहा जाति-धर्म के नाम पर वोट डालने से बनने वाली सरकार सभी के लिये लोक प्रिय नहीं होती और न सर्व हित के लिये काम कर पाती है इसलिये जाति-धर्म के नाम पर नहीं बल्कि नैतिक मतदान करें।

Read More »

बसपा सुप्रीमो मायावती का 61वां जन्मदिवस मनाया

2017.01.15.4 ssp sk chittodiफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 61वां जन्मदिवस जनपद की 5 विधानसभा क्षेत्रों में बड़े धूमधाम से केक काटकर मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनको कोटि कोटि बधाईयां दीं और लंबी आयु की कामना की। सबने संकल्प लिया कि बहिन मायावती को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाकर जन्मदिन का तोहफा देना है।
इसी क्रम में टूण्डला विधानसभा क्षेत्र में बछगांव चैराहे पर बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि देवेंद्र बघेल, निर्दोष नंदा रहे। अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र प्रभारी राकेश बाबू एडवोकेट रहे। काफी संख्या में बसपा समर्थक कार्यक्रम में मौजूद रहे। फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र के रसना गार्डन में बसपा सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र फिरोजाबाद प्रभारी खालिद नसीर ने की। मुख्य अतिथि मुख्य जोन कोर्डीनेटर हेमंत प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि योगेश प्रताप सिंह बघेल रहे। मंच पर सर्वप्रथम बसपा सुप्रीमो मायावती का वीडयो संदेश दिखाया गया। जिसमें विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताआंे से जोर-शोर से जुट जाने की अपील की गयी। मुख्य अतिथि मुख्य जोन कोर्डीनेटर हेमंत प्रताप सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने की कार्यकर्ताओं से अपील की। विशिष्ट अतिथि मंडल कोर्डीनेटर योगेश प्रताप सिंह बघेल ने कहा जनता अब बसपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है।

Read More »

मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया जोर

2017.01.15.3 ssp diokdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वोट देना सभी मतदाताओं का संविधानिक अधिकार है मतदाता जागरूकता जैसे कार्यक्रमों का उद्देश्य मतदाताओं को उनके संविधानिक अधिकारों के लिए जागरूक होना है जिससे लोग प्रेरित होकर बिना भय या प्रलोभन के मतदान कर अपने संविधानिक अधिकार का प्रयोग कर सके। अहरौली मोड़ के पास एक निजी प्रतिष्ठान के कर्मियों द्वारा व आयोजित मतदाता जागरूकता मे सहायक निदेशक सूचना/सहायक मीडिया प्रभारी निर्वाचन प्रमोद कुमार ने कही तथा सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलायी। युवा बड़े बुजुर्ग जिनका मतदाता सूची में नाम है वह आवश्य मतदान करें जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। साथ ही देश का लोकतन्त्र भी मजबूत होगा। जनपद में 25 जनवरी को जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

Read More »