Saturday, November 16, 2024

इलेक्ट्रानिक्स शोरूम में छटवीं बार चोरी

हाथरसः जन सामना संवाददाता। सर्दी के मौसम में ठण्ड बढते ही बदमाशों की कारगुजारियां तेज हो जाती हैं और अब बदमाशों ने बेखौफ होकर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक इलैक्ट्रोनिक्स शोरूम को 6 वीं बार निशाना बनाकर हजारों कीकीमत का सामान पार कर ले गये। घटना से दुकानदारों में भारी खलबली मच गई है।
जानकारी के मुताबिक मधुगढी चिन्ताहरण मंदिर के सामने वाली गली निवासी मुकेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व. रमेशचन्द्र वाष्र्णेय की चिन्ताहरण महादेव मंदिर के पास ही न्यू गुप्ता इलैक्ट्रोनिक्स के नाम से शोरूम है तथा शोरूम में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने 6 वीं बार कूमल लगाकर प्रवेश पा लिया और हजारों रूपये कीमत के 4 मिक्सी, 6 प्रेस, 4 टीवी, स्टेब्लाइजर एवं दानपात्र में रखे करीब 15 सौ रूपये की नगदी को चोरी कर ले गये।

Read More »

प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पर माला चढ़ाकर किया खुशी का इजहार

हाथरसः जन सामना संवाददाता। हिमाचल प्रदेश और गुजरात मै बहुमत आने के बाद पूरे देश मे भाजपाइयों की खुशी का ठिकाना नही था। हर जगह भाजपाइयों ने अपने अपने अंदाज में इस खुशी के इजहार को लोगो के बीच रखा, लेकिन हाथरस में भाजपाइयों ने तो खुशी का इजहार इस तरीके से किया कि अब लोगो के बीच उनका इजहार चर्चा का विषय बनता जा रहा है। यहां सांसद पत्नी और अन्य वरिष्ठ भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर रख ली, और उस पर माला चढ़ाकर खुशी का इजहार किया। जैसे ही ये नजारा कैमरे में कैद हुआ तो चर्चाओं में शामिल हो गया। अब भाजपा के जिलाध्यक्ष मामले की आलाकामन को जानकारी देकर समीक्षा की बात कर रहे है।
आपको बतादें नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर माला पहनाने का यह वाक्या भाजपा में नये शामिल होने वालों ने नही किया बल्कि यह कारनामा तो भाजपा के वरिष्ठ नेताओं , सभासदों ने किया है। यहां तक कि इस कर्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजपा सांसद राजेंश दिवाकर की पत्नी स्वेता दिवाकर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया था। उन्होंने ही इस तस्वीर पर माला पहनाई थी। भाजपा सांसद के प्रतिनिधि मुकेश पौरुष भी मौजूद थे।इस कारनामे के बाद इस मामले में कुछ भी बोलने से भाजपा के शीर्ष नेताओं ने चुप्पी साध ली है। यहां तक कि जिले के जिम्मेदार नेता भी इस मामले में बोलने से बच रहे है, क्योंकि इस मामले में भाजपा सांसद राजेंश दिवाकर की पत्नी जो मौजूद है।

Read More »

जिलेट ने उत्तर प्रदेश में ‘सफलता अपनी मुट्ठी में’ किया लाॅन्च

कानपुर, प्रियंका तिवारी। भारत की अग्रणी मेंस ग्रूमिंग ब्रांड, जिलेट ने जिलेट गार्ड सफलता अपनी मुट्ठी में अभियान का तीसरा एडिशन प्रारंभ किया। यह उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में 600 काॅलेजों में आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य युवा विद्यार्थियों के लिए नौकरियों के अवसर निर्मित करना और उनकी जिंदगी में परिवर्तन लाना है, जो काॅर्पोरेट दुनिया में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं। इस प्रोग्राम के द्वारा उद्योग के विशेषज्ञ युवा भारत को सफलता की यात्रा की तैयारी करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
जिलेट गार्ड सफलता अपनी मुट्ठी में अभियान विद्यार्थियों को उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा कॅरियर प्लानिंग और पर्सनल ग्रूमिंग के सत्रों के माध्यम से सहयोग प्रदान करेगा।
अंतिमवर्ष के ग्रेजुएशन के विद्यार्थियों को नौकरी का टेस्ट देने और सामूहिक चर्चा में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह कार्यक्रम उ.प्र. में 3 लाख से अधिक विद्यार्थियों तक पहुंचेगा। पिछली बार यह प्रोग्राम अगस्त 2016 से मार्च 2017 के बीच आयोजित किया गया और उ. प्र. में 47 जिलों के 600 काॅलेजों में 2 लाख से अधिक विद्यार्थियों तक पहुंचा।

Read More »

स्वास्थ्य शिविर में 250 मरीजों का परीक्षण

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। मथुरा रोड स्थित रवि हास्पीटल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख कुं. धर्मवीर सिंह व भारतीय खाद्य निगम के सदस्य डा. अविन शर्मा ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि जिला होम्यो चिकित्साधिकारी डा. गोविन्द नारायन सिंह थे। शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित 250 मरीजों को परामर्श, चिकित्सा व जांचें की गईं। शिविर में डा. रवि चैधरी,डा. नूर मोहम्मद, डा. ममता कौशल, डा. दीपक अग्रवाल ने मरीजों को देखकर परामर्श दिया।
मुख्य अतिथि डा. अविन शर्मा ने कहा कि निशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से समाज के गरीब और वंचित लोगों को चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों का निशुल्क उपचार मिल जाने से उन्हें लाभ मिलता है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख कुं. धर्मवीर सिंह ने कहा कि गरीब बस्तियों में ऐसे ही शिविरों का आयोजन करते रहना चाहिये। डा. गोविन्द नारायण सिंह ने कहा कि असाध्य रोगों का इलाज होम्योपैथिक एवं आयुष की अन्य पद्धतियों से सफलता पूर्वक किया जाता है।

Read More »

योग और प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में मांगी जानकारी

हाथरसः जन सामना संवाददाता। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने लोकसभा सत्र के दौरान आयुष मंत्रालय से देश में वर्तमान में कार्यरत सरकारी योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान के विषय में जानकारी मांगी। सांसद ने पूछा कि वर्तमान में कार्यरत सरकारी योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थानों का राज्यवार ब्यौरा क्या है तथा सरकार का देश के विभिन्न भागों में और अधिक योग व प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थानों की स्थापना का विचार क्या है एवं सरकार द्वारा योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान कार्य को बढ़ावा देने के लिये क्या उपाय किये जा रहे हैं।
आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपाद येसो नाईक ने बताया कि इस समय केन्द्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद एक केन्द्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान रोहिणी, नई दिल्ली में चला रहा है। केन्द्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद देश में योग व प्राकृतिक चिकित्सा सम्बन्धी अनुसंधान कार्य को बढ़ावा देने के लिये निम्न कार्य कर रही है। झज्जर, हरियाणा और नागमंगला, कर्नाटक में 200 बिस्तर वाले योग व प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल सहित योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थानों की स्थापना।

Read More »

क्रिसमस वाहन रैली निकाली

कानपुर, प्रियंका तिवारी। क्रिसमस के उपलक्ष्य में कानपुर पास्टर्स एसो0 द्वारा विशाल क्रिसमस वाहन रैली मोतीझील से निकाली गयी जो शहर के विभिन्न मागों से होती हुई क्राइस्टचर्च इण्टर कालेज ग्राउण्ड पर समाप्त हुई।
क्रिसमस वाहन रैली को शहर की महापौर प्रमिला पण्डे ने झंडी दिखाकर रवाना किया तथा विभिन्न स्थानों पर रैली का भव्य स्वागत किया गया। रैली में क्रिसमस की सजावट से सजे हुए वाहनों एवं प्रभु यीशु की जन्म की झांकी सजाई गयी तो रास्ते में सेन्टा क्लाॅज द्वारा बच्चो को टाॅफी, मिठाई, गुब्बारे बांटे जा रहे थे। अन्य समाज के लोग भी रैली में शामिल हुए। कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन के पादरी जितेन्द्र सिंह ने लोगों को बताया कि इस रेली के माध्यम से हम सभी मसीह समाज के लेाग अपने पूरे कानपुर शहर को क्रिसमस की बधाई व शुभकामनायें देते हैं।

Read More »

सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी, कल होगीं मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टियां रवाना

⇒207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन पूर्णतया निष्पक्ष, निर्भीक, शांन्ति पूर्ण तरीके से होगा सम्पन्न: डीईओ
⇒जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की भी दी जानकारी
⇒मतदान दिवस पर 21 दिसम्बर को जनपद में निर्वाचन प्रयोजन के लिए रहंेगा सार्वजनिक अवकाश
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। माती कलेक्ट्रेट प्रांगढ़ से विधानसभा सामान्य निर्वाचन 207 सिकन्दरा विधानसभा उप 21 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से 5 बजे तक विभिन्न मतदेय स्थलों पर सुगमतापूर्वक सकुशल निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी है तथा पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि सहित सभी पार्टियां विभिन्न मतदेय स्थलों पर स्टेडियम प्रागढ़ से समय से रवाना होगी। मतदान 21 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक निर्धारित सभी मतदेय स्थलों पर समय से प्रारंभ होगा। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम विद्याशंकर सिंह, शिव शंकर गुप्ता, एडीएम न्यायिक संदीप कुमार गुप्ता सभी एसडीएम की देख रेख में सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने मतदेय स्थल/बूथ के लिए रवाना होगी तथा अपने अपने मतदेय स्थल पर पहुंच कर सूचना देंगी। पोलिंग पार्टियों मतपत्र मतपेटिकाये, मतदाता सूची की कार्यप्रति निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची, रवड़, मोहर, ब्रास सील तथा पेपर सील तथा स्टेशनरी आदि मोहर ईवीएम व वीवीपैट मशीन आदि लेकर रवाना होगी। उन्होंने कहा कि 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन मतदान दिवस 21 दिसम्बर को जनपद में निर्वाचन के प्रयोजन के लिए सार्वजनिक अवकाश शासन द्वारा घोषित किया गया है। विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित जिले के कोषागार तथा उप कोषागार भी 21 दिसम्बर को बंद रहेंगे।

Read More »

तहसील दिवस में सुनीं शिकायतें, 3 का मौके पर निस्तारण

चकरनगर, इटावाः जन सामना संवाददाता। स्थानीय तहसील सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील दिवस का कार्यक्रम जिलाधिकारी इटावा सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 109 प्रार्थना पत्र पोर्टल पर दर्ज किए गए थे जिसमें तीन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। शासकीय योजनाओं का सही तरीके से जिन विभागों के द्वारा क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है और उनकी शिकायतें तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान आई तो पीठासीन अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ा रुख अख्तियार किया और यह चेतावनी दी कि यदि विभागीय कर्मचारियों ने समय पर अपना बदलाव न किया तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही और विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी। इस अवसर पर पत्रकारों ने पेय जल से संबंधित हेड पंप की शिकायत की तो इस पर पीठासीन अधिकारी ने विशेष संज्ञान लेते हुए फोन के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी से वार्ता की और यह भी अनुरोध किया कि यहां से एक्शियन को हटाकर प्रभावी कार्यवाही की जाए ताकि इस समस्या का निराकरण हो सके। इसके बाद ब्लेड युक्त तारों से संबंधित समस्या के निदान करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। राशनकार्डों से संबंधित शिकायतों पर पीठासीन अधिकारी ने इंस्पेक्टर और संबंधित खाद्य विभाग को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर और तरीके से किया जाए वरना एफ आई आर दर्ज कराई जा सकती है।

Read More »

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने सदन में उठाई किसानों की आवाज

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक सुश्री अदिति सिंह ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में छुट्टा जानवरों से किसानों की बर्बाद हो रही फसल का मुद्दा उठाया। सुश्री अदिति सिंह ने सदन में पूछा कि क्या प्रदेश के पशुधन मंत्री ये बताने की कृपा करेंगे कि प्रदेश के अधिकांश जनपदों के गांवों में पशुपालकों द्वारा अपने निशक्त, बीमार एवं अनुपयोगी पशुओं को खुला छोड़ देने के बाद किसानों की फसल बर्बाद होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। और पशुधन मंत्री से पूछा कि यदि ऐसा है तो इसके समाधान के लिए ग्रामसभा वार पशुबाडा अथवा गौशाला स्थापित किये जाने और इसकी देखरेख ग्राम प्रधानों की जिम्मेदारी पर किये जाने और सरकार से इस पर विचार करने को कहा। सुश्री अदिति सिंह के सवाल पर पशुधन मंत्री एसपी बघेल ने छुट्टा जानवरों से फसल बर्बादी के समाधान हेतु पशुबाडा या गौशाला निर्माण के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ऐसी किसी भी योजना न चलाये जाने की बात को स्वीकारा। पशुधन मंत्री एसपी बघेल ने सुश्री अदिति सिंह के सवाल पर कहा कि बुंदेलखंड के 7 जनपदों में 1000 पशुओं की संख्या वाले गोवंश विहार की स्थापना किया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ-साथ प्रदेश के 16 नगर निगमों के रख-रखाव हेतु गौशालाएं स्थापित कर उसमें गोवंश के संरक्षण की योजना भी प्रस्तावित है।

Read More »

ओडीएफ गांव में सरकारी धन से बना शौचालय गिरा; युवक घायल

ऊंचाहार, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सरकारी पैसों की लूट घसूट व कमीशनबाजी का मामला दिन प्रतिदिन रूकने का नाम नही ले रहा है जहां एक तरफ सरकारी पैसों का प्रयोग करने के लिये सरकार योजनाओं के माध्यम से गरीबों को मुफ्त मे शौंचालय बनाने के लिये पैसा दे रही है वहीं ब्लाक के अधिकारियों की खाऊ कमाऊ लूट घसूट के चक्कर मे घटिया सामग्री से शौंचालयों के बनाया गया जहां पे बने नवनिर्मित शौंचालय ढह जाने से एक युवक घायल हो गया है। गौरतलब हो कि ऊंचाहार ब्लाक के ग्राम पंचायत सरायतुराम के मजरा मियापुर है। जिस ग्राम पंचायत को ओडीएफ गांव घोषित करने पे यहां पे सत्य प्रतिशत शौंचालय बनाने का प्रक्रिया चला जिसके बाद यहां पे गांव मियापुर निवासी गनेशप्रसाद 38वर्ष पुत्र रामलाल का शौंचालय सरकारी पैसो से बनाया गया। जिसमे उसका छत इतना कमजोर था कि उसके नीचे बैठे लाभार्थी के ऊपर एका एक गिर गया जिसके बाद उसको चोटे आने पे उसको प्राथमिक उपचार हेतु प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। हलाकि ये हादसा भले ही हादसा है लेकिन ये मामला ने सरकारी योजनाओं के पैसों का दुरूप्रयोग होने की ओर साफ साफ इशारा कर रहा है क्योंकि सरकारी पैसों से अभी हाल मे ही ये शौंचालय बनाया गया है जिसके गिरने से साफ साफ ये इंगित कर रहा है कि क्या घटिया सामग्री का प्रयोग करके शौंचालय का निर्माण करवाया जा रहा है जो अपने आप मे सवालो के घेरे मे खडा कर दिया है।

Read More »