Saturday, November 16, 2024
Breaking News

भाकियू अराजनैतिक टिकैट के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। हिंदी फिल्म का गाना वादा तेरा वादा गुनगुनाते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक टिकैत के पदाधिकारियों ने सरकार को अपना वादा याद दिलाने का प्रयास किया। जिसमें सरकार ने किसानों के बिजली के बिल माफ करने के लिए कहा था। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को किसान ट्रैक्टर ट्रॉली से मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिलाध्यक्ष प्रेम अतुल ने कहा कि विगत 36 वर्षो से भारतीय किसान यूनियन ग्रामीण खेत की पगडंडी से देश की राजधानी की चमचमाती सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर आन्दोलनरत रहती है।

Read More »

महापौर ने नगर विकास मंत्री से की मुलाकात

फिरोजाबाद। महापौर कामिनी राठौर ने नगर विधायक मनीष असीजा संग लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान महापौर ने नगर विकास मंत्री के समक्ष नगर की मूलभूत सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद नगर निगम में 13 ग्राम सभाएं सम्मलित की गई है। ग्राम सभाओं के नई आबादी क्षेत्र में सड़क, नाली, पेयजलापूर्ति तथा सफाई से सम्बन्धित समस्याओं पर चर्चा कर ग्राम सभाओं के विकास कराएं जाने को लेकर बजट आवंटन की मांग की।

Read More »

मेडीकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड, पथराव

⇒कर्मचारी से रूपए के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद
फिरोजाबाद। मेडिकल कालेज के इमरजेंसी विभाग में तोड़फोड़ और पथराव का मामला सामने आया है। बेखौफ दबंगों ने इमरजेंसी विभाग में जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया। हमलावरों और अस्पताल के एक कर्मचारी के बीच पैसों के लेन-देन का विवाद था। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा मामला गुरूवार की रात्रि का है। जहां मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में दबंगो ने घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। लोग कुछ समझ पाते, तब तक वहां पत्थरबाजी शुरू हो गई। दबंगों ने पत्थरबाजी कर अस्पताल की इमरजेंसी के शीशे तोड़ डाले और कुर्सियां भी फेंकनी शुरू कर दीं। वैसे तो अस्पताल के परिसर में पुलिस, कर्मचारी और गार्ड भी तैनात रहते हैं, लेकिन जब तक पुलिस हरकत में आई, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।

Read More »

गायत्री परिवार द्वारा दीप यज्ञ का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। सनातन धर्म में भारत की संस्कृति को अच्क्षुण्य बनाए रखने के लिए अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार द्वारा एक दीप यज्ञ का आयोजन बबीता शर्मा, मनोज शर्मा ने अपने निवास पर आयोजित किया। इस धार्मिक आयोजन में अधिक संख्या में मातृ शक्ति उपस्थिति रही। गायत्री परिवार की वरिष्ठ सदस्या सावित्री ने दीप यज्ञ की महत्ता को बताते हुए कहा दीपक की लौ ऊपर की ओर ले जाती है सुमार्ग की ओर प्रेरित करती है और सदा प्रगति पथ पर बढ़ने के लिए दिशा निर्देश देती है। सूर्य के तेजस्विता की बात की जिससे आज हमारा अस्तित्व है, सूर्य की प्रातः कालीन लालिमा से हमारे जीवन में जो नव संचार होता है उसका विस्तार रूप में वर्णन किया। अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार की सदस्या डॉ निधि गुप्ता ने दीप यज्ञ के आध्यात्मिक महत्ता को एक महायज्ञ के समान बताते हुए संध्या कालीन बेला में इसको मनाए जाने के बारे में बताया और साथ ही आवाह्नन किया कि मानव कल्याण हेतु नव युवा पीढ़ी को इस तरह के आयोजन में आगे आना चाहिए।

Read More »

अभाविप ने एस. आर. के पीजी कॉलेज में अव्यवस्थाओं को लेकर दिया धरना

⇒11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर एस.आर. के महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत राष्ट्रीय छात्रशक्ति सयोंजक आदर्श भारद्वाज के नेतृत्व में एस.आर.के महाविद्यालय में छा़त्राओं की विभिन्न समस्यो को लेकर धरना प्रदर्शन कर समाधान कराने की मांग की गई।

Read More »

स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में क्रास कंट्री रेस प्रतियोगिता का होगा आयोजन

कानपुर देहात। जिला क्रीड़ा अधिकारी नीलम सिद्दीकी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में जिला खेल कार्यालय स्पोर्टस स्टेडियम कानपुर देहात में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व एवं आजादी की 76वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में क्रास कंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, यह रेस दो वर्गों में ओपेन बालक एवं ओपेन बालिका वर्ग में आयोजित की जायेगी। रेस प्रातरू 9ः30 बजे स्पोर्ट स्टेडियम माती से प्रारम्भ होकर माती मुख्यालय होते हुए ओवर ब्रिज के नीचे समाप्त होगी। विस्तृत जानकारी के लिए जिला क्रीड़ाधिकारी के दूरभाष नं0 9450920248 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

Read More »

छुट्टा गोवंश पर धारदार हथियार से हमला, तड़फ कर मौत

मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के मांण्डा गांव की महिला ग्राम प्रधान सीमा राठौर ने कोतवाली मे तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि गांव के ही दो युवक जितेंद्र कुशवाहा व धर्मेंद्र पुत्रगण दुल्लर कुशवाहा ने एक छुट्टा गोवंश (नन्दी) की बरछी भाले से छेदकर निर्मम हत्या कर दी है। जबकि इन लोगों ने अपने खेतों की रखवाली के लिए चारों ओर तारबंदी कर रखी है। खबर मिलते ही मैथा चौकी प्रभारी रामसिंह, इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह व सीओ तनु उपाध्याय मौके पर पहुंचे तथा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की।

Read More »

बिजली खंबे मे कंरट आने से पूर्व में दो गौंवशों की मौत के बाद बच्चों को स्कूल जाने पर लगता है डर

भोगनीपुर, कानपुर देहात। भोगनीपुर तहसील के विकासखंड मलासा के पचालख गांव के भीतर बिजली के खंबे में करंट आने से पूर्व में 2 गौवंशो की मौत हो चुकी है। जबकि गांव के ग्रामीणों ने जैनपुर सब स्टेशन में लिखित शिकायत देने के बावजूद भी बिजली विभाग अनदेखी कर रहा है। जैनपुर सब स्टेशन से जुड़ा गौरी करन फीडर से जोड़ी गई। गांव में जब लाइट सप्लाई होती है तो खंबे में करंट आना शुरू हो जाता है। जबकि इसी रास्ते से गांव के प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के बच्चों का निकलना होता है। जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में बिजली विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने लिखित शिकायत दी। लेकिन अभी तक बिजली विभाग के कर्मचारियों ने समस्या हल नहीं की है।

Read More »

रनिया स्थित वृद्धा आश्रम में 37 बुजुर्गों की गई जांच

कानपुर देहात। राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार कानपुर देहात जनपद जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी एनसीडी कार्यक्रम डॉक्टर ए पी वर्मा के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विशाल दिवाकर के निर्देशन में डॉक्टर विशाल भसीन एवं संगीता अग्निहोत्री फार्मासिस्ट द्वारा रनिया स्थित वृद्धा आश्रम में 37 बुजुर्गजनों की जांच की गई एवं चिकित्सीय परामर्श देते हुए दवाएं भी वितरित की गई। वृद्धजनों की स्क्रीनिंग के साथ-साथ बीपी शुगर एवं अन्य जांचें की गई।

Read More »

खेत गई युवती ने फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त

फतेहपुर। जिले के औंग थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के समीप मां के साथ खेतो में काम करने गई युवती ने पेड़ पर फांसी के फन्दे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवती को फांसी के फंदे से लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी जयचंद की 18 वर्षीय पुत्री उर्मिला देवी अपनी मां के साथ खेतों में काम करने गई थी। तभी उसने खेत में पेड़ से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उर्मिला को पेड़ पर लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया।

Read More »