हाथरस। विकास भवन सभागार में स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें किसानों की समस्याएं सुनी गईं।
मुख्य विकास अधिकारी ने सबसे पहले विगत किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा प्रत्येक शिकायतकर्ता को समाधान की जानकारी दी जाए।
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की विरासत पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का किया आयोजन
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 16 अप्रैल को विधि विभाग द्वारा ‘संविधान निर्माण में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की विरासतः विकसित भारत 2047 के लक्ष्य में आदर्श, प्रभाव एवं प्रासंगिकता’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। इस अवसर पर डॉ. राममनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अमर पाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में, इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, पंजाब विश्वविद्यालय के प्रो. रतन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में, विधि अध्ययन विद्यापीठ की संकायाध्यक्ष प्रो. प्रीति मिश्रा और विधि विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुदर्शन वर्मा भी मंच पर उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और बाबासाहेब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। अतिथियों का स्वागत पौधा, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
डीएम ने राजकीय अभिलेखागार का किया औचक निरीक्षण
फिरोजाबाद। राजकीय अभिलेखागार का डीएम ने औचक निरीक्षण कर विभिन्न विभागो की जमा आरसी (राजस्व वसूली) की स्थितियों का जायजा लिया। विभागों की आरसी सही समय पर जमा नहीं हो पा रही हैं, और ऑनलाइन ब्यौरा ठीक ढंग से फीड नहीं हो रहा है। सदर तहसील में आरसी का डाटा पूरी तरह से मिलान नहीं हुआ। जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए।
डीएम रमेश रंजन ने निरीक्षण के दौरान पाया कि वाणिज्य विभाग की प्राप्त कुल आरसी का मिलान भी ऑनलाइन पोर्टल पर नहीं हो पा रहा था। संबंधित अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
फिरोजाबाद। सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी पर नेशनल हेराल्ड मामले मामले मे पुनः ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल करने एवं नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करने के विरोध मे जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर बेबुनियाद तथ्यों पर गाँधी परिवार को बदनाम करने के लिए चार्जशीट दाखिल की है। ऐसा करके सरकार देश पर जान न्योछावर करने वाले देशभक्त परिवार को बदनाम करने और जनता का ध्यान असल मुद्दों से से हटाने का काम कर रही है।
निगम में बढ़ते भष्ट्राचार और अधिकारियों की अनदेखी के चलते भाजपा पार्षद ने किया मुंडन
फिरोजाबाद। नगर निगम में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर वार्ड नंबर 32 से बीजेपी पार्षद ने नगर निगम के गेट पर स्वयं अपना मुंडन किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया।
नगर निगम के वार्ड नंबर 32 में नरेश शर्मा उर्फ नीटू भाजपा पार्षद हैं। पार्षद का आरोप है कि दो माह पहले नगर निगम के द्वारा उनके वार्ड में बिना बताए सड़क निर्माण का भुगतान कर दिया गया।
महिला शक्ति के ब्लड डोनेट कैंप में 23 सदस्यों ने किया रक्तदान
फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल ब्लड बैंक में किया गया। शिविर में 23 सदस्यों ने ब्लड डोनेट किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ ग्रुप की अध्यक्षा प्राची अग्रवाल ने रक्तदान कर किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से जितना लेने वाले को फायदा है, उतना ही देने वाले को भी फायदा होता है। रक्तदान से हम किसी का जीवन तो बचाते ही है साथ ही साथ अपने शरीर को भी स्वस्थ रखते हैं।
जनपद में चिमनियों से निकल रहा है जहरीला धुआं
हाथरस। जनपद के इगलास, मथुरा, आगरा, अलीगढ़ समेत विभिन्न क्षेत्रों में स्थित फैक्ट्रियों की चिमनियों से लगातार काला और जहरीला धुआं निकल रहा है, जो न केवल शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की हवा को भी दूषित कर रहा है। यह स्थिति विशेष रूप से हाथरस को टीटी जेड क्षेत्र में रखे जाने के बावजूद बनी हुई है, जिससे ताज की सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की सेहत पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है। इसने स्थानीय प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाथरस जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में फैक्ट्रियों से निकलने वाला काला धुआं हवा में फैलता जा रहा है।
बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में ‘युवा शक्ति, विकसित भारत’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में 15 अप्रैल को 67 यू. पी. बटालियन की ओर से ‘युवा शक्ति, विकसित भारत’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं एनसीसी अधिकारी डॉ. मनोज कुमार डडवाल भी उपस्थित रहे। संगोष्ठी के दौरान विद्यार्थियों ने भारतीय राष्ट्रीय पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण भी किया। इस पहल से विद्यार्थियों को न केवल अपने पंजीकरण के महत्व से अवगत कराया गया, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय विकास में अपनी भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित किया गया।
बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में ‘इंटर स्कूल स्पोर्ट्स फेस्ट’ का भव्य समापन
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में 15 अप्रैल को खेलकूद अनुभाग द्वारा आयोजित ‘इंटर स्कूल स्पोर्ट्स फेस्ट’ का शानदार समापन हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की।
इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. नरेंद्र कुमार, प्रो. के.एल. महावर, प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. सुनील गोरिया एवं खेलकूद अनुभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार डडवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बिहार: तेजस्वी के नाम पर मुहर लगाने से कांग्रेस ने किया परहेज
राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गठबंधन के सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री के नाम को लेकर किसी तरह की अटकलों से परहेज करने की बात कही और साथ ही स्पष्ट किया कि इस बारे में घटक दल आपस में बातचीत कर फैसला लेंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे नहीं पता कि आप सभी सीएम चेहरे को लेकर क्यों चिंतित हैं, हम आपस में बात करेंगे और फैसला करेंगे। चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। आप सभी को इसके बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए।” कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों के अनुसार राजद नेता भावी मुख्यमंत्री के तौर पर स्वयं का नाम पेश करने की उम्मीद के साथ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करने आए थे।