Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित हुये रक्तदान शिविर

2017.06.20 03 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन के निर्देशन में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविरों का आयोजन विकास भवन एवं संगम सभागार में किया गय। इसमें रक्तदान शिविरों में जनसामान्य ने बढ़ चढ़ कर अपना परीक्षण कराते हुए रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविरों का आयोजन कलेक्ट्रेट संगम सभागार में ब्लड बैंक एस0आर0एन0 चिकित्सालय एवं विकास भवन सभागार में ब्लड बैंक टी0बी0 सपू् चिकित्सालय द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें संगम सभागार में आयोजित शिविर एवं विकास भवन के शिविरों में कुल मिलाकर लगभग 40 लोगों ने अपना रक्तदान दिया। जिसमें अजय श्रीवास्तव, राजू मनी, अकुंर श्रीवास्तव, कुंवर पंकज सिंह जे.आर. चौधरी आदि लोगों ने रक्तदान दिया।

Read More »

कमिश्नर की अगुवाई में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम

2017.06.20 02 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को परेड ग्राउण्ड पर 11 हजार व्यक्ति एक साथ योग करेंगे जिसके लिए जनसामान्य को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसीक्रम में सोमवार को कमिश्नर डॉ0 आशीष कुमार गोयल की अगुवाई में तीसरा और इस सत्र का अंतिम योगाभ्यास सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। योग प्रशिक्षण प्रातः 6.30 बजे से प्रारम्भ हुआ तथा 45 मिनट तक प्रशिक्षण का कार्यक्रम चला। योगाभ्यास में योग शिक्षक धर्मेन्द्र मिश्रा द्वारा स्टेज से विभिन्न योग के क्रियाओं का प्रदर्शन कर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। इसके साथ ही वेबकास्टिंग के माध्यम से योग को लाइव दिखाये जाने की तैयारियों का भी सफल परीक्षण हुआ। इस सत्र का अंतिम योगाभ्यास पूरी ड्रेस और लय के साथ हुआ। योग के लिए परेड ग्राउण्ड को पूरी तरह से सजाकर तैयार कर दिया गया है। 

Read More »

स्वतः रोजगार योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के आवेदन-पत्र आमन्त्रित

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) सुधीर कुमार ने माध्यम से बताया है कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा संचालित स्वतः रोजगार योजना, नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना तथा धोबी समाज के व्यक्तियों के लिये संचालित लाण्ड्री एवं ड्राई-क्लीनिंग योजनान्तर्गत जनपद इलाहाबाद के गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाले अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के आवेदन-पत्र आमन्त्रित किये जाते है। स्वतः रोजगार योजना में रूपये 0.50 लाख से रू 15.00 लाख तक की योजनाओं में बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। 

Read More »

टीएसआई विलास ने छात्र का खोया हुआ बैग खोज निकाला

2017.06.20 01 ravijansaamnaइलाहाबाद, रवि कुमार राठौर। इलाहाबाद के सिविल लाइंस रोडवेज चौराहे पर सोमवार की शाम 7 बजे एक छात्र मो0 सलीम का बैग ई रिक्शा में छूट गया। मो0 सलीम फाफामऊ, इलाहाबाद का रहने वाला है वह किसी काम से निकला था बैग ई रिक्शा में छूट जाने से वह काफी परेशान दुखी होकर रोने लगा वही रोडवेज चौराहे पर तैनात यातायात पुलिस के टीएसआई विलास यादव को जैसे ही मो0 सलीम ने सूचना दी तुरंत ही उनकी तेजी रंग लाई, उन्होंने ई रिक्शा की खोजबीन करके उसको खोज निकाला, बैग के अंदर रखे 5000 रूपए और लैपटाप वापस मिलने पर छात्र मो0 सलीम की खुशी का कोई ठिकाना न रहा।

Read More »

ब्यूटी वल्र्ड : मेकअप करते समय न करें मिस्टेक

2017.06.20. 7 ssp BEAUTIआजकल के दौर में सुंदर दिखना आपका हक है। आपकी इस खूबसूरती पर हर किसी की नजर पड़े इसके लिए आप काफी उपाय भी करती होंगी। लेकिन आपके सौंदर्य को बढ़ाने में मेकअप सबसे बड़ी भूमिका अदा करता है, पर जाने-अनजाने छोटी- छोटी मिस्टेक्स यानी कि गल्तियां हो ही जाती हैं। मेकअप मिस्टेक्स किसी से भी हो सकती हैं। यहां तक कि आपकी पसंदीदा अभिनेत्रियों से भी कई बार मेकअप संबंधी छोटी गलतियां हो जाती हैं। यहां मिस्टेक बता रही हैं जन सामना की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेक ओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता। और यह भी जानिए कि इन छोटी-छोटी गलतियों के स्मार्ट सलूशंस क्या हैं…?
डार्क आई मेकअपः रात की पार्टी के लिए स्मोकी आई लुक सबसे अधिक पसंद किया जाता है, लेकिन गहरा और गाढ़ा आई मेकअप आपकी आंखों को छोटा कर देता है। इससे आंखों के चारों ओर कालापन इतना होता है कि आंखों के भीतर का सफेद भाग दिखाई नहीं देता और आंखें छोटी लगने लगती हैं।
समाधान: स्मोकी आई लुक के लिए ब्लैक शैडो चुनना ही जरूरी नहीं है। इसकी जगह ग्रे, ब्ल्यू शेड पर शैडो वाला शैडो भी चुन सकती हैं। सबसे पहले अपनी निचली व ऊपरी बरौनियों पर ब्लैक लाइनर लगाएं। लेकिन लाइन एकदम पतली रखें। अब पलकों पर ग्रे शैडो लगाएं और एक पतले आइलाइनर ब्रश से बरौनियों पर फैलाएं। अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि धारी नजर न आए। अब भीतरी कोनों पर व्हाइट शिमरी शैडो फैलाएं।

Read More »

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में आवेदकों का साक्षात्कार 23 जून को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कानपुर देहात स्थान रनियां में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमइजीपी (केवीआईबी) में ग्रामोद्योग स्थापित करने हेतु आनलाइन आवेदन प्राप्त किये थे उनका साक्षात्कार चयन कमेटी द्वारा 22 जून 2017 को प्रातः 11 बजे से जिला उद्योग केन्द्र रनियां में होगा। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में आवेदकों का साक्षात्कार 23 जून को प्रातः 12 बजे से जिला उद्योग केन्द्र रनियां कार्यालय में होगा। उक्त दोनो योजना के आवेदनकर्ता निश्चित समय स्थान पर पहुंच कर साक्षात्कार में उपस्थित हो अनुपस्थित होने पर उनका आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा। यह जानकारी प्रबन्धक ग्रामोद्योग/जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी शिवदान सिंह ने दी।

Read More »

वानिकी कार्य को एक जन आन्दोलन के रूप में चलाये जाने का लें संकल्पः अर्चना पाण्डेय

2017.06.19 13 ravijansaamnaराज्यमंत्री ने रामस्वरूप ग्रामोद्योग पीजी कालेज में फलदार, छायादार व शोभादार वृक्षों का किया रोपण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश की राज्यमंत्री खनन, आबकारी, मद्यनिषेध अर्चना पाण्डेय ने पुखरायां में रास्वरूप ग्रामोद्योग पीजी कालेज में छायादार, फलदार, शोभादार आम के वृक्षों का वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के दौरान डीएफओ डा. राजीव मिश्रा, विधायक विनोद कटियार, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री व समाजसेवी राघव अग्निहोत्री, प्रबन्धक श्रीप्रकाश द्विवेदी, प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसौदिया, प्राचार्य डा. एससी मिश्रा सहित कई गणमान्यजनों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग किया। राज्यमंत्री अर्चना पाण्डेय ने कहा कि जीवन कितना प्यारा व सुन्दर शब्द है। 

Read More »

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य तरीके से मनाये जाने के लिए डीएम ने की बैठक

2017.06.19 12 ravijansaamnaएसडीएम, बीडीओ परस्पर आपस में सामाजस्य बनाकर योगस्थल का निरीक्षण कर भव्य रूप से जनपद, तहसील, ब्लाक मुख्यालय में करायें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने क्लेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारियों, एडीएम को बैठक में निर्देश दिये कि तहसील, विकास खंड तथा जनपद स्तर पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य तरीके से आयोजित करे। उन्होंने कहा कि एसडीएम व खंड विकास अधिकारी परस्पर आपस में सामाजन्य बना ले तथा आज ही अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस तहसील, ब्लाक, जिला मुख्यालय जहां योग होना हो देख लेे। योग को खुले मैदान में कराना है इस लिए गड्ढे, गड्ढा कही न हो इसके लिए साफ सुथरी जगह हो व बरसात आदि अचानक आने पर किसी बडे हाल की भी निकट व्यवस्था रखे जहा योग का कार्यक्रम भली भांति सम्पन्न हो। 

Read More »

उ0 प्र0 नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड में सदस्य पद हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड में सदस्य पद हेतु निर्धारित अर्हता के अनुसार सदस्य ऐसे व्यक्ति होेंगे, जिनके पास नगर पालिका प्रशासन, वित्त और लेखा, शहरी संपत्तियों का मूल्यांकन, नगर पालिका विधियों सहित राज्य विधियों या सिविल अभियंत्रण के क्षेत्र में अथवा राज्य सरकार द्वारा यथा अवधारित ज्ञान और अनुभव हो और सुसंगत क्षेत्र में कम से कम 25 वर्षो का अनुभव अवश्य हो और कम से कम राज्य सरकार में सचिव का अथवा उसके समकक्ष पर अवश्य धारित किया गया हो, अधिनियम की धारा -5(5) के अनुसार अपने पद ग्रहण के दिनांक से बोर्ड के सदस्य 05वर्ष की अवधि के लिए पद धारित करेंगें परन्तु यह कि 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने के पश्चात सदस्य कोई पद धारित नहीं करेंगे। 

Read More »

रामनाथ कोविंद का कनपुरिया लोग अपने को गर्वान्वित अनुभव करते हैं। सुरेन्द्र मैथानी

2017.06.19 10 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। भारत जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में रामनाथ कोविंद को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की है। रामनाथ कोविंद मौजूदा समय में बिहार के राज्यपाल हैं, लेकिन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की होड़ में उनका नाम बहुत ज्यादा चर्चा में नहीं था। कानपुर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि रामनाथ कोविंद जिनकी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता कानपुर महानगर उत्तर जिले से थी। हम सब गौरवान्वित हैं कि कानपुर जिले से काम करते हुए कानपुर के कार्यकर्ता पहले अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष राष्ट्रीय फिर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री फिर बिहार के राज्यपाल के बाद इतने बड़े व्यक्तित्व को हमारे जिले से देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति तक पहुंचने का अवसर मिला। हम सब कार्यकर्ता उनकी कार्य पद्धति से प्रेरणा ले सकते हैं और ऐसा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में हो सकता है कि एक साधारण सा कार्यकर्ता के नाते काम करने वाला देश के सर्वोच्च पद तक पहले प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी और उनके बाद एक कार्यकर्ता और देश के राष्ट्रपति पद तक रामनाथ कोविंद के रूप में पहुँचे। पूरे कानपुर में हर्ष की लहर है। हम सब उनके उज्जवल जीवन एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं, और कनपुरिया राष्ट्रपति होने के नाते से हम कनपुरिया लोग अपने को गर्वान्वित  

Read More »