Monday, October 7, 2024
Breaking News

चित्रा स्पोर्ट अकादमी में तीरंदाजी अकादमी का शुभारंभ

कानपुरः नीरज राजपूत। नौबस्ता स्थित चित्रा स्पोर्ट्स एकेडमी में तीरंदाजी का शुभारंभ चित्रा डिग्री कॉलेज के चेयरमैन सुरेश कुमार सचान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया। लगभग 300 बच्चों ने कैंप में भाग लिया। बताया गया कि प्रमुख कोच संदीप कुमार यूथ आर्चरी अकादमी एवं सहयोगियों के साथ बच्चों को नवीन अकादमी में प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कमलेश कटियार, जितेन्द्र कुमार, संदीप गुप्ता, वीर यादव, ब्रजवीर सिंह, जितेंद्र कटियार, अजीम अहमद, राजा भरत अवस्थी, कुलजीत कौर, अनिल पटेल उपस्थित रहे।

Read More »

इंसान हो जाये

हर एक मुश्किल बहुत आसान हो जाये,
अगर इंसान अंदर से भी बस इंसान हो जाये ।
कहीं झगड़े न हो सब आपसी सद्भाव से रह लें,
अगर नीयत में हर इंसान के ईमान हो जाये।
किसी मजबूर की करने हिफाजत हाथ उठ जाये,
वो ही इंसान बस उसके लिये भगवान हो जाये ।
अगर होता नही तुमको ये लालच नेक नामी का ,
तुम्हारी खुद ब खुद अपने ही से पहचान हो जाये ।
गजल ऐसी लिखो ऐसी लिखो ऐसी लिखो ‘नीलम’,
कि वो सबके लिए इक इश्क का दीवाना हो जाये ।

Read More »

गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक का कार्यालय खोला गया

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे की रोडवेज बस स्टैंड गली में आज गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक क्षेत्रीय कार्यालय का उद्धाटन अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता पटेल, विशिष्ट अतिथि नीलम चौधरी अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद, जिला अध्यक्ष अनुपमा सचान उर्फ अनीता सचान व प्रभुता सचान द्वारा नारी एकता और उन्हें न्याय दिलाने के संदर्भ में विचार व्यक्त किए गए। जिलाध्यक्ष अनीता सचान ने बताया कि पीड़ित महिलाओं को गैंग में शामिल किया जाता हैं। और उनको न्याय दिलाने का भरसक प्रयास किया जाता हैं।

Read More »

दो द्धिसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। आज ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का वार्षिक आयोजन बीआरसी परिसर घाटमपुर में शुरू हुआ जिसका शुभारंभ उपजिलाधिकारी घाटमपुर मीनू राणा के द्वारा किया गया। दो दिवसीय होने वाली क्रीड़ा प्रतियोगिता में ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों से आए हुए बालक बालिकाओं ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से की गई। जिसका अवलोकन उपजिलाधिकारी ने किया। 12 न्याय पंचायतों के छात्र अपने अपने अलग रंग के झंडों और ड्रेस के साथ कार्यक्रम में शरीक हुए।

Read More »

नवरात्रि पर किया माता रानी जगराता

कानपुरः जन सामना संवाददाता। गुजैनी जे ब्लाक स्थित रामलीला वाली गली में श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव सेवा समिति ने नवरात्रि के अवसर पर माता रानी का जगराता किया गया। जिसमें आर के जागरण पार्टी द्वारा माता रानी के भजन गा कर भक्तों का दिल जीत लिया। इलाहाबाद से आयी रूची किंकर ने अपने नये नये भजनों को प्रस्तुत कर जागरण में जान डाल दी वही उन्नाव से आयी प्रिया तिवारी ने सुन्दर सुन्दर भजनो को प्रस्तुत किया। गुरू इंटरनेशनल के द्वारा सुन्दर सुन्दर नृत्य व झाकियो की प्रस्तुति कर समस्त भक्तों ने मां के भजनों को सुनकर सुनकर खुशी प्रकट की। आर के जागरण पार्टी की संचालिका राधा जी ने बताया कि हमने आज तक बहुत से जागरण किये है पर पहली बार के इस दरबार को देखकर बहुत ही आनन्द आया। बच्चो ने मिलकर जो दरबार सजाया है ऐसा दरबार मैने कही नही देखा क्योंकि पहली बार दरबार सजाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

Read More »

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक प्रतिदिन अधिक से अधिक करें निरीक्षण: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति की बैठक की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी दिनों पर्वो के चलते ढाबों, होटल, खाद्य दुकानों आदि की सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराये। अधोमानक अपमिश्रित एवं मिथ्याछाप औषधियों की बिक्री नहीं होने पाये। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक प्रतिदिन अधिक से अधिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एक साल में जितने भी सैम्पल लिए है उनके रिपोर्ट दे और कहा सैम्पल को भेजा गया है उसकी भी जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिये कि बिना लाइसेंस वाले मेडिकल स्टोर की जांच कर कार्यवाही की जाये।

Read More »

डीएम ने मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता, दिये निर्देश

मिजिल्स-रूबेला का विशेष टीकाकरण अभियान 26 नवंबर 2018 से, शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी विभागों का सहयोग जरूरी: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान अन्र्तविभागीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने कहा कि महिलाओं को दो जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए 26 नवंबर 2018 से मिजिल्स रूबेला का विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण करेंगे। शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए इसमें सभी विभागों का सहयोग जरूरी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान पहले चरण में स्कूलों में चलाया जाएगा। उन्होंने बीएसए को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं पंजीकृत छात्र/छात्राओं की संख्या प्रत्येक विद्यालय से प्रदत्त फार्म पर अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ब्लाकवार अंकित कराकर अपने ब्लाक से चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी को 22 नवम्बर तक उपलब्ध करायेंगे।

Read More »

मुख्यमंत्री एयर फोर्स के कलाकारी के चकाचौंध में भूल गये बेगम बाजार ओवर ब्रिज

इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। इलाहाबाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर इलाहाबाद (प्रयागराज) कुम्भ मेला कार्य प्रणाली समीक्षा करने आये तो शहर पश्चिमी की जनता को यह उम्मीद थी कि योगी जी बेगम बाजार ओवर ब्रिज प्रकरण पर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते है। क्योकि यह ब्रिज का कार्य भी कुम्भ मेला के कार्यो में से है। परन्तु मुख्यमंत्री जी एयर फोर्स के कलाकारी के चकाचौंध में इस ब्रिज की चर्चा करना ही भूल गये जिससे शहर पश्चिमी की जनता में काफी हताशा है।
जिससे स्थानीय जनता में सरकार एवं एयर फोर्स विभाग के प्रति काफी नाराजगी है। ब्रिज का निर्माण लगभग 90 प्रतिशत हो चुका है यह ब्रिज दो जिलों कौशाम्बी इलाहाबाद को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। इस ब्रिज के निर्माण हो जाने पर हजारों गावों का विकाश होगा एंव लाखों लोगों के प्रतिदिन आने जाने के लिए सबसे सुगम रास्ता होगा। परन्तु एयर फोर्स इस पुल के निर्माण कार्य मे हठधर्मिता के कारण जान बूझ कर बाधा पहुंचा रहा है और मानव सुरक्षा के नाम पर ढोंग कर रहा है। स्वास्थ्य एंव चिकित्सा मन्त्री सिद्वार्थ नाथ के अलावा कोई भी मन्त्री व नेता पक्ष या विपक्ष इस ब्रिज के निर्माण कार्य में सहयोग नहीं किया। इस ब्रिज पर करोड़ो रूपया खर्च हो चुका है इसका जिम्मेदार कौन होगा। अगर सरकार ने इस पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया तो इसका दूरगामी परिणाम हो सकता है।

Read More »

भारत रत्न डा. अम्बेडकर का धम्म दीक्षा पर्व मनाया

बाबा साहब के 5 स्थलों को मोदी सरकार ने बनाया पंचतीर्थ स्थल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वरिष्ठ भाजपा नेता रामवीर सिंह भैयाजी के आवास श्री द्वारकाधाम गार्डन पर धम्मदीक्षा पर्व मनाया गया। जिसमें बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी द्वारा हिंदू धर्म में व्याप्त कुरीतियों को देखते हुए बौद्ध धम्म दीक्षा लेकर समाज को जाग्रत व विकास के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता रामवीर सिंह भैयाजी ने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर ने जातिवाद, छुआछूत, ऊंच-नीच, पाखंडवाद के खिलाफ 14 अक्टूबर 1956 को बौद्ध धम्म दीक्षा ग्रहण की तथा भारतवर्ष में ही वैज्ञानिक एवं मानवता का संदेश देने वाले महामानव तथागत गौतम बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

Read More »

पुलिस टीम पर फायर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कोतवाली प्रभारी जे.एस. पवार के मुताबिक पुलिस टीम पर गश्त के दौरान एक आरोपी ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी जिससे पुलिस टीम बच गई और आरोपी अरशद पुत्र मुकेश निवासी किला गेट को गिरफ्तार किया है और इसके कब्जे से एक तमंचा व 2 खोखा कारतूस तथा 2 जिन्दा कारतूस बरामद कर जेल भेजा है।

Read More »