Sunday, October 6, 2024

प्राइवेट शिक्षक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था दिवांकर, मां से हुआ था विवाद
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। प्राइवेट शिक्षक ने मां से विवाद होने के बाद रात में साड़ी से पंखे के कुंदे में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। शव को फंदे पर लटका देख परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला माधौगंज निवासी प्राइवेट शिक्षक दिवांकर यादव (२४) पुत्र अनिल यादव का शव कमरे में पंखे के लिए लगे हुक पर लटका हुआ मिला। सुबह जब उसकी मां सुनीता देवी दूध लेकर लौटीं तो कलेजे के टुकड़े को फंदे पर लटका देख चीख निकल गई। परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी होते ही मोहल्ले के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। युवक द्वारा आत्महत्या की जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का निरीक्षण कर शव पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया दिवांकर पास ही यूनिसन वर्ल्ड एकेडमी में पढ़ा कर परिवार का भरण पोषण में सहयोग कर रहा था। जबकि उसका पिता दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं। दीवाली पर अनिल घर आये थे और घर की मरम्मत के लिए कार्य प्रारंभ करा दिया था।

Read More »

प्रशासन की अनदेखी से स्टेशन रोड पर हुआ अतिक्रमण

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। प्रशासन की अनदेखी के चलते स्टेशन रोड पर अतिक्रमण से राहगीरों का निकलना दूभर हो गया है। स्टेशन रोड पर दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर फड़ लगाने, ठेला खड़े करने से सड़क संकरी हो गई है। जिससे बड़े वाहनों को मोड़ने में भारी परेशानी होती है। ठेल और खोमचे वालों की बजह से जाम लग जाता है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी होती है।
यूं तो पूरे शहर में जाम के हालात हैं। दोनों बाजारों में दुकानदारों और ठेल खोमचे वालों ने अतिक्रमण कर लिया है। इसके साथ ही बाजार में नो एंट्री के समय चार पहिया वाहनों के प्रवेश होने से दोनों बाजारों में जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को यह समस्या दिखाई नहीं देती है। वहीं स्टेशन रोड पर भी तहसील तिराहे से लेकर माधौगंज क्रासिंग तक सड़क के दोनों तरफ ठेल और खोमचे वालों के साथ ही फुटपाथ पर फड़ लगा कर रोजी रोटी कमाने वालों ने सड़क को घेर लिया है। माधौगंज रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण होने के बाद इस पर यातायात बढ़ गया है। जिसके कारण स्टेशन रोड व्यस्ततम रोड़ों में शामिल हो गई है।

Read More »

नामांकन के अन्तिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत

रालोद चेयरमैन प्रत्याशी के आगे सभी के जुलुस रहे फीके
एस0 जलालुद्दीन को जनसम्पर्क में मिल रहा है सर्वसमाज का भरपूर समर्थन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्थानीय नगर पालिका परिषद हाथरस के चुनाव नामांकन के अंतिम दिन जहां कई राजनैतिक एवं निर्दलीय अध्यक्ष एवं सभासद के प्रत्याशियों ने जहां एक ओर नामांकन के दौरान अपनी पूरी ताकत का प्रर्दशन किया वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकदल के शिक्षित, कर्मठ, जुझारू एवं निष्ठावान चेयरमैन प्रत्याशी एस0 जलालुद्दीन ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क करके नगर की जनता का विजयश्री का आर्शीवाद प्राप्त किया और उन्होंने जीतने के उपरान्त शहर में विकास कराने का भी जनता से वायदा किया।

Read More »

पुलिस ने लेखपाल को पीटाः हड़ताल

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। तहसील में तैनात एक लेखपाल को आज नामांकन प्रक्रिया के तहत तहसील प्रांगण में अन्दर जाने से रोकने को लेकर लेखपाल व पुलिस कर्मियों में हुई नोंकझोक के बाद पुलिस ने लेखपाल में पिटाई लगा दी जिससे लेखपाल संघ भडक गया और हडताल कर धरना पर बैठ गये हैं।

Read More »

अध्यक्ष के लिए पति और पत्नी ने खरीदे चार-चार पर्चे

अध्यक्ष के 10 और सभासद के बिके 25 नामांकन प्रपत्र
सोमवार को किसी भी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नामंाकन प्रक्रिया शुरू हुए तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक एक भी नामांकन नहीं हुआ है। सोमवार को अध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशियों ने 10 नामांकन और 25 सभासदों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे।
सोमवार सुबह 11 बजे तक एक भी प्रत्याशी पर्चा खरीदने नहीं पहुंचा। उसके बाद प्रत्याशियों का तहसील पहुंचना शुरू हुआ। नामांकन की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक है लेकिन अभी तक एक भी नामांकन नहीं हुआ है। विगत तीन दिन से पर्चो की बिक्री हो रही है। सोमवार को दिन भर में अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने 10 प्रपत्र खरीदे। रामबहादुर चक और उनकी पत्नी रंजना चक ने चार-चार पर्चे और हरिश्चन्द्र ने दो पर्चे खरीदे। सभासद पद के 25 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे। तहसील गेट पर सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम रहे। मेटल डिटेक्टर और पुलिस जांच के बाद ही प्रत्याशियों को अंदर जाने दिया गया।

Read More »

नामांकन को बसपा प्रत्याशी निधि सारस्वत पहुंची भारी भीड़ व काफिले के साथ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर निकाय चुनावों के पहले चरण में आज नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मुरसान नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने भी जहां नामांकन पत्र दाखिल किये वहीं मैण्डू के प्रत्याशियों द्वारा भी नामांकन भरे गये। मुरसान नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी एवं पूर्व चेयरमैन लाला बाबू सारस्वत की पुत्रवधु श्रीमती निधि सारस्वत पत्नी शशिकांत सारस्वत ने भी आज अपने सैकडों समर्थकों व गाडियों के लम्बे काफिले के साथ तहसील सदर पहुंचकर जहां अपना नामांकन दाखिल किया गया वहीं वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखीं।

Read More »

48 घंटे बाद कुर्रा घाट पर मिला यमुना में डूबे किशोर का शव

शव देखकर फफक-फफककर रो पडे परिवारीजन
तीन दिन पहले नहाते समय यमुना में डूब गया था किशोर
टूंडला, जन सामना संवाददाता। शनिवार सुबह यमुना में डूबे किशोर का शव कुर्रा घाट से बरामद हो गया। शव देखकर परिवारीजन फफक-फफककर रो पडे। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना नगला सिंघी निवासी मदनबाबू का 14 वर्षीय पुत्र नितिन शनिवार सुबह करीब साढे छह बजे महेश्वरनाथ मंदिर स्थित यमुना घाट पर नहाने गए थे। तभी उसका पैर फिसल गया था और वह यमुना की गहराई में चला गया था। नितिन के साथियों ने मदद के लिए शोर मचा दिया था। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव की तलाश शुरू करा दी थी लेकिन जानकारी नहीं हो सकी थी। रविवार शाम बटेश्वर से गोताखोर बुलाए गए थे। तभी से शव की खोजबीन की जा रही थी। दिन-रात गोताखोर शव की तलाश में जुटे हुए थे। शव न मिलने से परिजनों की चिंता बढने लगी थी। सीओ डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार भी मौके पर जाकर शव की तलाश करा रहे थे। उन्होंने शव न मिलने तक थानाध्यक्ष गीता देवी को नजर बनाए रखने के निर्देश दिए थे। सोमवार को गोताखोर शव की खोज करते कुर्रा स्थित घाट पर पहुंच गए। जहां शव किनारे पडा हुआ था।

Read More »

तहसील पर एएसपी व अधिवक्ता में भिड़न्त

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। तहसील सदर पर आज चल रहे नामांकन प्रक्रिया के दौरान अपने-अपने बिस्तरों पर बैठे अधिवक्ताओं व अपर पुलिस अधीक्षक में तीखी नोंकझोक व भिडन्त हो गई तथा काफी हंगामा हो गया और मौके पर जहां अधिवक्ताओं की भीड लग गई वहीं तमाम पुलिस बल भी आ गया और बाद में जैसे तैसे मामला शांत कराया गया वहीं वकीलों ने एएसपी के व्यवहार की कडी निन्दा की है और कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

नामांकन के अंतिम दिन दिग्गजों ने किये नामांकन दाखिल

रितु, आशीष, रवि, उमा, अजय, आकाश, सत्यपाल सहित 13 ने किये नामांकनःशक्ति प्रदर्शन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष पद व सभासद पद के लिये चल रही नामांकन प्रक्रिया के आज अंतिम दिन तहसील सदर पर जहां भारी भीड का मेला लगा रहा वहीं प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने आवेदन धडाधड किये गये तथा नामांकन के बाद पालिकाध्यक्ष पद के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव की जंग का आज से आगाज हो गया है और सियासी गोटियां फिट करने का फार्मुला बनने लग गया है तथा सभी प्रत्याशियों ने अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए पूरे लाव लश्कर व सैकडों समर्थकों की भीड के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किये गये। तहसील सदर पर जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी वहीं चाय, चाट, पकौडी व चना चिरवा वालों की भी खूब बिक्री हुई।

Read More »

इन्द्र धनुष का भी करेंगी बहिष्कार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद में सभी परियोजना पर सैकड़ा की तादाद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां धरने पर रहीं। काम बंद हड़ताल जारी रही। इस दौरान धरने पर बैठीं समस्त कार्यकत्रियां का कहना रहा जब तक मांगे पूरी नहीं होगी वे धरना समाप्त नहीं करेंगी।
आगे कहा गया जिला कार्यक्रम अधिकारी सेवा समाप्त की धमकी देकर जिले में माहौल को बिगाड़ना चाहती हैं। उनसे आग्रह है कि कार्यकत्रियों को उग्र करने की कोशिश न करें अन्यथा कार्यकत्रिया को सड़क पर उतरना पड़ेगा, आचार संहिता का उल्लंघन करना होगा।

Read More »