रितु, आशीष, रवि, उमा, अजय, आकाश, सत्यपाल सहित 13 ने किये नामांकनःशक्ति प्रदर्शन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष पद व सभासद पद के लिये चल रही नामांकन प्रक्रिया के आज अंतिम दिन तहसील सदर पर जहां भारी भीड का मेला लगा रहा वहीं प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने आवेदन धडाधड किये गये तथा नामांकन के बाद पालिकाध्यक्ष पद के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव की जंग का आज से आगाज हो गया है और सियासी गोटियां फिट करने का फार्मुला बनने लग गया है तथा सभी प्रत्याशियों ने अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए पूरे लाव लश्कर व सैकडों समर्थकों की भीड के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किये गये। तहसील सदर पर जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी वहीं चाय, चाट, पकौडी व चना चिरवा वालों की भी खूब बिक्री हुई।
पालिकाध्यक्ष पद के लिये आज अंतिम दिन नामांकन करने के लिए दिग्गजों की भीड लगी रही और सुबह बसपा प्रत्याशी श्रीमती रितु उपाध्याय अपने आगरा रोड स्थित आवास पर विधिवत पूजा अर्चना कर अपने तमाम समर्थकों व पूरे लाव लश्कर के साथ शहर के लोगों से मिलती हुई तहसील सदर पर पहुंचीं और उन्होंने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग आफीसर/एसडीएम सदर अरूण कुमार के समक्ष दाखिल किया गया। बसपा प्रत्याशी श्रीमती रितु उपाध्याय के साथ पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय, पूर्व राज्यमंत्री मुकुल उपाध्याय, बसपा के जोन इंचार्ज लल्लन बाबू एड., बसपा जिलाध्यक्ष ब्रजमोहन राही एड., पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, गिरीश पचैरी, के.के. दीक्षित, दिनेश शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, हाजी रिजवान अहमद कुरैशी, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद शर्मा एड., आशीष दीक्षित, अनिल शर्मा, कपिल मोहन गौड, आशीष बंसल, कमल पालीवाल, गोपाल शर्मा, विकास शर्मा, विशाल सारस्वत के अलावा सैकडों समर्थकों व कार्यकर्ताओं की भीड साथ थी।
नामांकन के अंतिम दिन दोपहर बाद भारतीय जनता पार्टी के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी आशीष शर्मा नामांकन करने के लिये तमाम समर्थकों व कार्यकर्ताओं तथा पूरे लाव लश्कर के साथ नामांकन करने पहुंचे। इससे पहले उन्होंने बाग बैनीराम स्थित भाजपा कार्यालय पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ मंत्रणा की और फिर उन्होंने श्रीकृष्ण गौशाला में श्री गिरिराज महाराज की पूजा अर्चना कर गायों की सेवा की तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन कर मनोकामना की। पूजा अर्चना युवा विद्वान आचार्य सीपू जी महाराज द्वारा करायी गई तदुपरांत भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा तमाम समर्थकों व वरिष्ठ नेताओं के साथ शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए तहसील सदर पहुंचे और दोपहर 2 बजे के बाद उन्होंने अपना नामांकन रिटर्निंग आफीसर/एसडीएम सदर अरूण के समक्ष दाखिल किया गया।
भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा के साथ नामांकन के दौरान सदर विधायक हरीशंकर माहौर, जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, पूर्व विधायक राजवीर पहलवान, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेशचन्द्र आर्य, पूर्व सांसद डा. बंगाली सिंह, ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पाण्डेय, हरीशंकर राना भूरा पहलवान, शहराध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती अखिलेश गुप्ता, श्रीमती गुंजा शर्मा, बासुदेव माहौर, रामू माहेश्वरी, गौरव आर्य, मुकेश कौशिक, मोहन पंडित, मोरमुकुट गुप्ता, रामवीर सिंह भैयाजी, चै. रामकुमार वर्मा, राजेश गुड्डू, विमल प्रधान, श्रीनिवास शर्मा, डा. अविन शर्मा, मनोज अग्निहोत्री, डा. राजेश कुमार सिंह, चै. चन्द्रवीर सिंह, अनुज चैधरी, नारायनलाल, अशोक गोला, राकेश शर्मा अनाडी, महावीर तिवारी, दिनेश शर्मा, ज्ञानेन्द्र शर्मा, आमोद गौड, गोपाल कृष्ण शर्मा, राजेन्द्रनाथ चतुर्वेदी, अशोक अग्रवाल जी.के., प्रवीन खण्डेलवाल, मनीष अग्रवाल, सुनीत आर्य आदि साथ थे।
इससे पूर्व पालिकाध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी एवं प्रमुख युवा समाजसेवी रवि चैहान भट्टा वालों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जाने से पूर्व अपने चुनाव कार्यालय शिल्पा गैस्ट हाउस पर विधिवत तरीके से पूर्जा अर्चना की गई तदुपरांत वह अपनी पत्नी श्रीमती उमा चैहान के साथ काल भैरव बाबा की पूजा अर्चना की और भोग लगाया तथा मनोकामना की तदुपरांत वह अपने तमाम समर्थकों व शुभचिन्तकों के भारी काफिले के साथ पैदल ही पैदल नामांकन पत्र दाखिल करने के लिये चल पडे और रास्ते में जगह-जगह पर लोगों द्वारा फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत कर नारेबाजी की गई।
नामांकन के दौराव भगवान सिंह चैहान, सत्यपाल सिंह चैहान, विरजो पहलवान, अतुल जादौन, सोनू चैहान, राहुल चैहान, मनोज वाष्र्णेय, विभोर जैन, दिलीप चैहान, मानवेन्द्र सिंह, राजदीप सिंह, रौमी जादौन सहित समर्थकों की भारी भीड व गाडियों का लम्बा काफिला था।
कांग्रेस प्रत्याशी अजय भारद्वाज द्वारा भी अपना नामांकन पत्र अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर दाखिल किया गया और उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित, शहराध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, अशोक कुमार गुप्त, श्रीमती बीना गुप्ता, डा. मुकेश चन्द्र, कृपेन्द्र सिंह चैहान, शरद उपाध्याय नन्दा, विजय शर्मा, अजय गौड आदि लोग थे जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आकाश बग्गा द्वारा भी अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया गया और उनके साथ जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, नीरज कुमार, अरूण पाथरे आदि लोग थे।
स्वतंत्र जनता राज पार्टी से पालिकाध्यक्ष पद प्रत्याशी व युवा समाजसेवी मदन गोपाल वाष्र्णेय द्वारा भी अपना नामांकन दाखिल किया गया है। निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में श्रीमती उमा चैहान, सत्यपाल सिंह चैहान, विष्णु कुमार वर्मा, श्रीमती सुन्दरी देवी पत्नी विजय सिंह प्रेमी, पपेन्द्र गौतम उर्फ पप्पन, नेत्रपाल सिंह व श्रीमती अवनेश जाटव पत्नी देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं। आज पालिकाध्यक्ष पद के लिये एक पर्चा ललित गौतम द्वारा खरीदा भी गया। नामांकन के आज अंतिम दिन जहां सभी दलों के दिग्गजों ने अपने-अपने नामांकन किये गये वहीं आज के बाद से अब चुनाव मैदानमें एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जायेगा। तहसील सदर पर आज पूरे दिन लोगों की भीड का भारी मेला लगा रहा।