हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर निकाय चुनावों के पहले चरण में आज नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मुरसान नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने भी जहां नामांकन पत्र दाखिल किये वहीं मैण्डू के प्रत्याशियों द्वारा भी नामांकन भरे गये। मुरसान नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी एवं पूर्व चेयरमैन लाला बाबू सारस्वत की पुत्रवधु श्रीमती निधि सारस्वत पत्नी शशिकांत सारस्वत ने भी आज अपने सैकडों समर्थकों व गाडियों के लम्बे काफिले के साथ तहसील सदर पहुंचकर जहां अपना नामांकन दाखिल किया गया वहीं वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखीं।
नामांकन के दौरान उनके साथ पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय, बसपा जिलाध्यक्ष ब्रजमोहन राही, वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, लल्लन बाबू एड., लक्ष्मीकांत सारस्वत एड., दीपक शर्मा आदि तमाम लोग साथ थे। भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व चेयरमैन गिर्राज किशोर शर्मा ने भी अपने तमाम समर्थकों के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया और उनके समर्थन में समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की। मैण्डू नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार उर्फ संजय की पत्नी एवं सपा प्रत्याशी श्रीमती नीतू सिंह द्वारा भी भारी लाव लश्कर के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया गया। नामांकन के दौरान उनके साथ सपा के वरिष्ठ नेता जहां मौजूद थे वहीं समर्थकों की भारी भीड नारेबाजी करती हुई चल रही थी। मैण्डू नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी संजीव कुमार गुप्ता उर्फ संजू बाबा ने भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन के रूप में मनोहर सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।