Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

संतोष गुप्ता अग्र केसरी पुरस्कार से सम्मानित

बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी निवासी समाजसेवी को अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य संतोष गुप्ता धर्मपत्नी अभिमन्यु गुप्ता को अग्रसेन धाम कुंडली में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल एवं संयोजिका संतोष गोयल, नीतू बंसल, द्वारा अग्र केसरी सम्मान से विभूषित किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र अग्रवाल ने कहा संतोष गुप्ता परिवार सहित समाज सेवा में सहभागिता करती है। इस अवसर पर वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी की प्राचार्य डॉक्टर कमला अग्रवाल एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज गोयल, युवा जिला अध्यक्ष संजय गर्ग, वरुण जिंदल, तानिया जिंदल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने संतोष गुप्ता को बधाई दी।

Read More »

कामगारों/शिल्पियों के निःशुल्क टूल-किट्स वितरण हेतु साक्षात्कार 24 को

कानपुर देहात। उ0प्र0 माटीकला बोर्ड लखनऊ के तत्वाधान में माटीकला टूल-किट्स वितरण योजनान्तर्गत माटीकला कामगारों/शिल्पियों के निःशुल्क टूल-किट्स वितरण हेतु लाभार्थियों के चयन के लिये चयन समिति के अध्यक्ष महोदया द्वारा दिनांक- 24.08.2023 को विकास भवन सभागार कानपुर देहात में साक्षात्कार किया जाना सुनिश्चित हुआ है। उक्त के क्रम में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों को जिन्होने निःशुल्क विद्युत चालित कुम्हारी चाक हेतु आवेदन किया है को सूचित किया जाता है कि दिनांक-24.08.2023 प्रातः 10ः00 बजे विकास भवन सभागार माती कानपुर देहात में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Read More »

आंगनबाड़ी के बच्चों के विकास के लिए माताओं को जागरूक करेगा बेसिक शिक्षा विभाग

कानपुर देहात। स्कूली शिक्षा में बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए बेसिक शिक्षा विभाग नई पहल शुरू करने जा रहा है। इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों (विद्यालय परिसर में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र) में बच्चों व उनकी माताओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसकी शुरुआत 28 अगस्त से होगी।
विभाग माताओं के बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य, सीखने के अवसर व उनकी देखभाल से संबंधित बिंदुओं के प्रति जागरूक करेगा। वहीं बच्चों को स्वच्छता रखने, घर की वस्तुओं से सीखने, खेल सामग्री बनाने, भाषा सीखने आदि की जानकारी व प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए हर माह के आखिरी सप्ताह में उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्कूलों में 28 से होंगे माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम- पहला कार्यक्रम 28 से 31 अगस्त के बीच होगा। इसके लिए नोडल शिक्षक संकुल का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

Read More »

शिक्षिकाओं ने ओपीएस नाम की रचाई हाथों में मेंहदी, की पुरानी पेंशन बहाली की मांग

कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संघर्षरत अटेवा पेंशन बचाओ मंच की महिला कर्मचारियों ने अपनी हथेलियों पर मेंहदी लगाकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम पुरानी पेंशन बहाली की मांग लिखकर हरियाली तीज का व्रत रखा। वहीं मोर्चा के पुरुष कर्मचारियों ने मातृशक्ति की इस पहल पर उनका अभिवादन करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। विभिन्न विभागों में कार्यरत महिलाओं ने इस बार अपनी मांग को मनवाने का अनोखा तरीका इजाद किया है। हरियाली तीज के शुभ अवसर पर इस बार इन महिला कर्मचारियों ने अपने पिया के नाम की नहीं बल्कि ओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली) की मांग को लेकर अपने हाथों में मेंहदी रचाई है। हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर हजारों महिलाओं ने हाथों में ओपीएस बहाली की मांग को लेकर मेंहदी रचाकर सरकार को संदेश देने का काम किया है ताकि सरकार को यह पता चले कि उनके लिए ओपीएस बहुत महत्वपूर्ण है और इसके लिए वे वह पीछे नही हटेंगी।

Read More »

राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

कानपुर देहात। ग्रामीण विकास, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री, भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में उनके आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मूसानगर क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की गई, जिसमें वृहद गौशाला निर्माण, पेयजल, सड़क, शौचालय, विद्युत, आवास आदि प्रमुख रहे। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त कार्यों में प्रगति लाते हुए शीघ्र कार्यों को कराएं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जनता को लाभ अवश्य दिया जाए। बैठक में राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने लापरवाही पाए जाने पर संबंधित खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर लोगो के राशन कार्ड, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।

Read More »

जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं में चिकित्सक लाये सुधार, अन्यथा होगी कार्यवाहीः जिलाधिकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में आयोजित हुई, बैठक मे जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सुविधाओं में हुए सुधार के संबंध में जानकारी ली तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृण करने और सुलभ जनता के लिए बनाने हेतु मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और सुद्रण करने हेतु हम सभी को मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने ग्राम वार स्वस्थ्य प्लान के अनुरूप ब्लॉक वार प्लान तैयार करने के उपरांत जनपद वार स्वास्थ्य प्लान तैयार निर्धारित प्रारूप पर किये जाने के निर्देश दिए।

Read More »

जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 176 शिकायतों में 11 का हुआ निस्तारण

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान का तहसील अकबरपुर में आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने तहसील में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शिकायत रजिस्टर का भी अवलोकन किया और पूर्व में आयी हुई शिकायतों के निस्तारण न होने से आज ही संबंधित विभाग की शिकायतों को संज्ञान लेते हुए तहसील दिवस में आए अधिकारियों को तहसील दिवस समापन के बाद मौके पर जाकर सत्यापन कर निस्तारण के निर्देश दिए।

Read More »

समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण करेंः डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने तहसील महाराजगंज में संपूर्ण समाधान के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी। उनके सामने भूमि, राजस्व, बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, राशन कार्ड, पेंशन और आपसी वाद विवाद से संबंधित मामले आए। उन्होंने इन प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को देते हुए कहा कि उनका गुणवत्ता परक निस्तारण करें। निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मामलों की गहन जांच पड़ताल करने के उपरान्त मामलो का निस्तारण किया जाए। साथ ही भूमि विवाद और आपसी मनमुटाव के मामलों में दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए।

Read More »

चतुर्थ पुण्यतिथिः आज भी जनमानस के दिलों पर राज करते हैं स्व० अखिलेश सिंह

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। रायबरेली की आन-बान-शान, गरीबों के मसीहा के रूप में पहचाने जाने वाले पूर्व विधायक स्व. अखिलेश सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर कैम्प कार्यालय, कोठी पर हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित हजारों लोगों के हुजूम में सिर्फ एक बात की ही चर्चा रही कि वे सदर विधानसभा क्षेत्र ही नहीं अपितु पूरे जनपद रायबरेली के लोगों के लिए संरक्षक की भूमिका में रहे और उनके हर सुख-दुख के साथ भी रहे। पूर्व विधायक स्व. अखिलेश सिंह के कार्यकाल में कोई भी अधिकारी कर्मचारी किसी भी गरीब को प्रताड़ित नहीं कर सकता था।

Read More »

वीरों का वंदन जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर राज्यमंत्री ने किया रवाना

⇒केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा जीआईसी रायबरेली में दो दिवसीय विविध कार्यक्रम का आयोजन
रायबरेली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज द्वारा “मेरी माटी, मेरा देश” मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन पर दो दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन 21 व 22 अगस्त, 2023 को राजकीय इण्टर कालेज परिसर रायबरेली 10.30 बजे से किया जायेगा। “मेरी माटी, मेरा देश” मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन के पूर्व प्रचार के जागरूकता रथ को आज दिनेश प्रताप सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात ने अपने कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Read More »