Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

जनता तो भगवान बनाती है साहब लेकिन शैतान आप

13 मई 2002 को एक हताश और मजबूर लड़की, डरी सहमी सी देश के प्रधानमंत्री को एक गुमनाम खत लिखती है। आखिर देश का आम आदमी उन्हीं की तरफ तो आस से देखता है जब वह हर जगह से हार जाता है। निसंदेह इस पत्र की जानकारी उनके कार्यालय में तैनात तमाम वरिष्ठ नौकरशाहों को भी निश्चित ही होगी।
साध्वी ने इस खत की कापी पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों और प्रदेश के आला पुलिस अधिकारियों को भी भेजी थी।
खैर मामले का संज्ञान लिया पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने जिसने 24 सितंबर 2002 को इस खत की सच्चाई जानने के लिए सीबीआई को डेरा सच्चा सौदा की जांच के आदेश दिए।
जांच 15 साल चली, चिठ्ठी में लगे तमाम इलजामात सही पाए गए और राम रहीम को दोषी करार दिया गया। इसमें जांच करने वाले अधिकारी और फैसला सुनाने वाले जज बधाई के पात्र हैं जिन्होंने दबावों को नजरअंदाज करते हुए सत्य का साथ दिया।
देश भर में आज राम रहीम और उसके भक्तों पर बात हो रही है लेकिन हमारी उस व्यवस्था पर विचार क्यों नहीं किया जा रहा जिसमें राम रहीम जैसों का ये कद बन जाता है कि सरकार भी उनके आगे घुटने टेकने के लिए मजबूर हो जाती है।

Read More »

एमएलडीवी इण्टर कालेज में हुआ शिक्षक दिवस का आयोजन

2017.09.05. 08 sspnews hathras td 1हाथरस, नीरज चक्रपाणि । श्याम कुन्ज स्थित एम0एल0डी0वी0 पब्लिक इण्टर कालेज में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख शिक्षाविद एवं पूर्व राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्मरण करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाकर शिक्षा के ईश्वरीय स्वरूप को साकारता प्रदान की। वक्ताओं ने वर्तमान शिक्षा की दयनीय स्थिति पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इसके सुधार के लिए शिक्षाविदों को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी, जिससे उनके ज्ञान की शुभ्र रश्मियाॅ छात्र संस्कारों में समाहित होकर उनके जीवन उपवन को दिशा दीप्ति से आलोकित कर सकें।
इस अवसर पर डी0आर0बी0 के सेवानिवृत्त राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त को उनकी शिक्षा क्षेत्र में 47 वर्ष की उत्कृष्ट एवं समर्पित भाव से की गई सेवाओं के लिए उन्हें कालेज के प्रबन्ध तंत्र शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं ने पगडी पहनाकर एवं पुष्प मालाऐं पहनाकर सम्मानित किया। कालेज के प्रतिभाशाली चित्रकार अमन सैनी कक्षा 10बी ने स्वनिर्मित श्री गुप्त का तैल चित्र उनको भेंट किया।

Read More »

कुशवाहा क्षत्रिय संघ शिविर में हुआ कवि सम्मेलन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण स्थित श्री कुशवाहा क्षत्रिय संघ शिविर में कवि सम्मेलन का आयोजन सामाजिक पत्रिका धरोहर के सम्पादक थानसिंह कुशवाहा एवं राजेश कुशवाहा ऐहन के संयोजकत्व में तथा सेवानन्द भारती की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि पे्रमरघु हास्पीटल के डायरेक्टर डा. पी.पी. सिंह कुशवाहा तथा कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामू कुशवाहा, महान दल के नेता दौलतराम कुशवाहा, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रेमसिंह कुशवाहा, राजस्थान के बासुदेव प्रसाद कुशवाहा थे। अतिथियों व कवियों का स्वागत अध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, थानसिंह कुशवाहा (कमल आर्ट), राजेश कुशवाहा (वैस्टीज), पप्पू सेठ, सूरजपाल राघव, जयप्रकाश कुशवाहा, उमेशचन्द्र कातिब, बिजेन्द्र सिंह कुशवाहा, रामजीलाल ढलाई वाले, हरीकिशन (हंसकला), ताराचन्द कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, यतेन्द्र सिंह आर्य, योगेश कुशवाहा, प्राचार्य राजकुमार कुशवाहा, मीडिया प्रभारी योगेश कुमार आदि ने माल्यार्पण कर किया।

Read More »

छात्राओं को सिखाए सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के गुर

2017.09.05. 07 sspnews sasni healthसासनी, हाथरस, ब्यूरो। कन्या इंटर कालेज परिसर में शिक्षक दिवस के मौके पर छात्राओं को सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुडे गुर सिखाए गये। जिसका मुख्य नारा मेरी सेहत मेरा निर्णय, कार्यशाला का आयेाजन था। इस कार्यशाला में छात्राओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।
मंगलवार को कन्या इंटर कालेज में हुए एक दिवसीय कार्यशाला का कार्यक्रम का शंभारंभ जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर सिंह ने फीता काटकर तथा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद चिकित्साधिकारी डा0 प्रदीप रावत ने मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर संयुक्त रूप से किया। डा0 रावत ने कहा कि आज के खानपान को लेकर मनुष्य कई घातक बीमारियों से ग्रस्त हैं इनसे छुटकारा पाने के लिए सर्वप्रथम व्यायाम और शुद्ध भोजन की आवश्यकता होती है। वहीं उन्होंने महिलाओं से जुडी कई बीमारियों में सावधानी से रहकर अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के उपाय बताए। वहीं कोतवाली में तैनात एसआई देवेन्द्र कुमार तथा महिला कांस्टेबिल रिचा माथुर, स्नेहा माथुर ने छात्रओं को सुरक्षा और 1090 नंबर के बारे में जानकारी देकर बताया कि किशोरियों और युवतियों को परेशान करने वाले युवकों को एंटी रोमियो स्क्वाइड के जरिए कैसे सबक सिखाया जा सकता है। इस दौरान छात्राओं को ज्यामितीय बाॅक्स बांटे गये।

Read More »

सीएचसी में गंदगी देख भड़के जेडी

सासनी, हाथरस, ब्यूरो। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सासनी में लखनऊ से आए जेडी डा. वीके सिंह ने औचक निरीक्षण किया। जिससे केन्द्र में मौजूद कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गये। वहीं चिकित्सालय में अभिलेखों के रख रखाव को लेकर जेडी ने नाराजगी जताई।
मंगलवार को जैसे ही जेडी की गाडी चिकित्सालय में पहुंची वैसे ही अस्पताल में काम कर रहे कर्मचारियों और चिकित्सकां में खलबली मच गई।। सभी अपने-अपने काम मे जुट गये। जेडी ने महिला प्रसूति विभाग को देखा और वहां मौजूद प्रसूताओं से उनके खान-पान के बारे में जानकारी हासिल की और सफाई व्यवस्था और ओपीडी का निरीक्षण किया। जहां बैडों पर गंदी चादर देखकर जेडी भडक गये। उन्होंने वहां मौजूद एएनएम को डांट पिला दी। इसके बाद उन्होंने चिकित्सालय के अभिलेख और उनके रख रखाव को देखा, तथा चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की संख्या एवं उनके बारे में जानकारी हासिल की। जेडी ने दवाओं का रख रखाव की जानकारी हासिल की।

Read More »

गजानन्द की स्थापना के बाद आज किया विसर्जन

2017.09.05. 06 sspnews knp ganeshकानपुर, जन सामना संवाददाता। बाबूपुरवा में संजय पण्डित ने अपने निवास पर गणेश चतुर्थी के पावन पर्व के शुभ अवसर पर गजानन्द की स्थापना की और घर पर रोज भक्ति भावना से पूजन किया गया। इसके बाद रोज ही महिला संगीत का भी आयोजन किया गया। घर की महिलाओं ने संगीत द्वारा अपना अपना हुनर दिखाया। मोहल्ले में प्रसाद वितरण किया गया। बुढ़वा मंगल के दिन घर में विराज मान गणेश जी को बाबू पुरवा से डोल तासे के साथ बड़ी धूमधाम प्रसाद वितरण करते हुए। अपने सभी परिवार के गणेश भगवान का मैस्कटघाट में विसर्जन किया।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 149 शिकायतें

2017.09.05. 09 sspnews gpघाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। स्थानीय विकास खंड कार्यालय सभागार में माह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय सिंह चैहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें बरीपाल के मजरा हरिपुर पराए मनरेगा मजदूरों ने शिकायत की गांव के तालाब की खुदाई का पैसा रोजगार सेविका रीता पाल व पंचायत सचिव लवकुश वर्मा द्वारा अभी तक नहीं दिया गया है तथा वर्तमान सचिव जय प्रकाश वर्मा द्वारा विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। ग्रामीण अमर सिंह यादव ने मांग की है कि सूखे की स्थिति को देखते हुए मजदूरों को जाॅब कार्ड वह मजदूरी दी जाए। गांव सरगांव से आई विधवा गीता देवी शुक्ला ने शिकायत की। कई तहसील दिवसों में शिकायत के बावजूद उसे न तो विधवा पेंशन मिली और ना ही काॅलोनी शौचालय ही मिले हैं। कस्बे के मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी अमित कुमार ने शिकायत की।

Read More »

मालिक ही निकला नौकर का हत्यारा

⇒भाई की पत्नी को भगाने वालो को फसना चहाता था फौजी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर क्षेत्र के गुरूदेव नगर में विगत 30 जुलाई को ठाकुर नामक व्यक्ति की हत्या का खुलाशा करते हुए एसपी सिटी ने कहा कि नौकर की हत्या मालिक फौजी ने ही किराये के लोगो पर करायी थी।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि विगत 30 जुलाई 2017 को थाना रसूलपुर क्षेत्र गुरूदेव नगर मे ंघर के बाहर सो रहे एक नेपाल सिंह फौजी के नौकर ठाकुर को कुछ लोगो ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी। पुलिस उस मामले में छानबीन कर रही थी। पुलिस को छानबीन में पता चला कि फौजी के छोटे भाई महीपाल की पत्नी को उसके परिवार का ही एक चचेरा भाई जनार्दन भागकर ले गया था। जिसको लेकर रंजिश चल रही थी। वही जमीनी विवाद भी उक्त लोगो का चल रहा था। बादी ने सोचा कि नौकर भी वृद्ध हो गया है उसको भी हटा दिया जायेगा। साथ ही हत्या का आरोप रंजीश चल रही लोगो के उपर लगबा दिया जायेगा। पुलिस ने फौजी के भाई महीपाल सिंह से पूछताछ पर पता चला कि उसके पत्नी के भगने पर बदनामी हो रही थी। नौकर ठाकुर 25 वर्ष से फौजी के घर खाने पर रह रहा था।

Read More »

हर्षोल्लास के साथ हुआ विध्नहर्ता का विसर्जन

2017.09.05. 05 sspnews fb ganeshफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भगवान गणेश की विसर्जन शोभायात्रा की सुहागनगरी में धूम रही। भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा से पूर्व हवन-पूजन कर भगवान गणेश की आरती उतारकर शोभायात्रा निकाली गई। शहर में शोभायात्रों को दौर देर सांय तक चलता रहा।
भगवान गणेश की विसर्जन शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ शहर के विभिन्न मार्गो से निकली। भगवान गणेश की शोभायात्रा में कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुती दी गई। शोभायात्रा के साथ काली-अखाड़े आदि साथ चल रहे थे। बैण्डबाजों की ध्वनि पर महिलाऐं और युवतियां थिरक रही थी। सोहन मार्केट मित्र मण्डल की शोभायात्रा का शुभारम्भ प्रकाश निधि गर्ग ने भगवान गणेश की आरती उतारकर किया। शोभायात्रा में महिलाऐं और युवतियां भगवान गणेश के रथ के साथ चल रही थी। शोभायात्रा में अमित चतुर्वेदी, अश्वनी चतुर्वेदी, प्रेमकुमार अग्रवाल, मुन्नालाल चतुर्वेदी, ब्रहमानन्द गुप्ता, सुनील बसंल, नवीन अग्रवाल, विकास लहरी, आलोक अग्रवाल, अखिल गुप्ता, दीपक अग्रवाल, अरविन्द शर्मा, राहुल पोरवाल, इन्द्रसैन गुप्ता, नवीन अग्रवाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

स्वच्छता अभियान की होगी बाल निगरानी

⇒रैली निकाल बच्चों ने लोगों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
टूंडला, जन सामना ब्यूरो। मंगलवार को स्वच्छता अभियान के तहत जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान रैली निकाल लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
नगर के ठा. बीरी सिंह इंटर काॅलेज में स्वच्छता रैली का शुभारंभ प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह नौहवार ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी, भारत माता चैक, रामलीला मैदान, मैन बाजार, दीपा का चैराहा, एसबीआई जंक्शन शाखा होते हुए वापस विद्यालय में आकर समाप्त हुई। इस दौरान बच्चे स्वच्छता से संबंधित जागरूकता भरे स्लोगन व तख्तियां लेकर चल रहे थे। प्रधानाचार्य आरएम पैंगोरिया ने बताया कि विद्यालय में स्वच्छता के लिए बाल निगरानी समिति का गठन किया गया है। जिसमें चार छात्राओं के साथ छह छात्रों को शामिल किया गया है। यह टीम विद्यालय में गंदगी करने वाले और खुले में शौच जाने वालों को जागरूक करने का काम करोगी। रैली में अतुल शर्मा, रामप्रताप सिंह, रवीन्द्र चाहर, नितिन आनंद, राकेश कटियार, शिवकुमार गौतम, योगेन्द्र कुमार, हरिकिशन वर्मा, दिनेश कुमार, धर्मवीर सिंह, विनोद कुमार गौतम आदि का विशेष योगदान रहा।

Read More »