⇒रैली निकाल बच्चों ने लोगों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
टूंडला, जन सामना ब्यूरो। मंगलवार को स्वच्छता अभियान के तहत जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान रैली निकाल लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
नगर के ठा. बीरी सिंह इंटर काॅलेज में स्वच्छता रैली का शुभारंभ प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह नौहवार ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी, भारत माता चैक, रामलीला मैदान, मैन बाजार, दीपा का चैराहा, एसबीआई जंक्शन शाखा होते हुए वापस विद्यालय में आकर समाप्त हुई। इस दौरान बच्चे स्वच्छता से संबंधित जागरूकता भरे स्लोगन व तख्तियां लेकर चल रहे थे। प्रधानाचार्य आरएम पैंगोरिया ने बताया कि विद्यालय में स्वच्छता के लिए बाल निगरानी समिति का गठन किया गया है। जिसमें चार छात्राओं के साथ छह छात्रों को शामिल किया गया है। यह टीम विद्यालय में गंदगी करने वाले और खुले में शौच जाने वालों को जागरूक करने का काम करोगी। रैली में अतुल शर्मा, रामप्रताप सिंह, रवीन्द्र चाहर, नितिन आनंद, राकेश कटियार, शिवकुमार गौतम, योगेन्द्र कुमार, हरिकिशन वर्मा, दिनेश कुमार, धर्मवीर सिंह, विनोद कुमार गौतम आदि का विशेष योगदान रहा। वहीं स्वच्छता सिद्धि से संकल्प सिद्धि कार्यक्रम के तहत गांव नागऊ में जूनियर हाई स्कूल के बच्चों ने रैली निकाली। इस दौरान बाल हठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के तहत बच्चे ग्रामीणों के अलावा परिजनों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। शौचालय निर्माण पर पत्र लेखन प्रतियोगिता कराई गई। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र यादव, अभयपाल सिंह, विनय यादव, नीलम, अनीता सक्सेना, अंजना, सपना पाठक, रजनी, विमलेश, संजू सिंह, सुनीता आदि मौजूद रहे।