Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

सेना ने उच्चतम युद्ध क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान प्रारंभ किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सियाचिन, दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है, जहां प्रत्येक वस्तु को आंतरिक क्षेत्र से लाया जाता है। ग्लेशियर से सभी प्रकार के कचरे को हटाना एक बडी चुनौती है, क्योंकि ये पर्यावरणीय खतरा बन सकते हैं।
स्वच्छ भारत अभियान अक्तूबर 2014 में प्रारंभ हुआ था। तब से लेकर आज तक सियाचिन में सेना 63 टन से अधिक कचरा अपने बेस स्टेशन को भेज चुकी है। इन कचरों में पैकिंग सामग्री, बैरल और शीघ्र सड़ने वाली वस्तुएं शामिल हैं। ये कचरे उन स्थानों पर पहुंचाए जाते हैं जहां इनका निपटान होता है। यांत्रिक रूप से गहरे गढ्ढे खोदे जाते हैं और उसमें इन कचरों का निपटान किया जाता है। ये स्थान नदियों के बहाव क्षेत्र से दूर होते हैं।

Read More »

किसानों को बांटे कर्ज माफी प्रमाण पत्र

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। फसल ऋण मोचन योजना के तहत आज तहसील स्तर पर चयनित किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्रों का वितरण मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में किया गया। सांसद राजेश दिवाकर सदर व विधायक हरीशंकर माहौर ने किसानों को इस योजना के तहत कर्जमाफी के प्रमाण पत्र 1100 किसानों को वितरित किये गये।
इस मौके पर सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि सभी किसान भाईयों को भाजपा की तरफ से कर्ज माफी की सौगात है। प्रधानमंत्री ने किसानों के हित के लिए अनेकों योजनायें चलायी हैं। सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी की लोकप्रियता दिनों दिन बढती जा रही है। योगी जी ने सर्वप्रथम अपनी मंत्री मण्डल की प्रथम बैठक में ही किसानों के हित व कर्ज माफी की घोषणा कर दी। कर्ज माफी का यह एक सराहनीय कदम है जिससे किसानों को भारी मात्रा में लाभ पहुंच रहा है। कार्यक्रम में भारी संख्या में किसान मौजूद थे। मेला प्रांगण में सैकडों की संख्या में भाजपाई मौजूद थे।

Read More »

अवैध दरवाजों को बंद नहीं करवा पाया केडीए

2017.09.19.02. SSP. news kda lapiकानपुर, जन सामना संवाददाताः बर्रा-8 में एक भवन स्वामी ने पार्क व सड़क का फायदा उठाते हुए तीन तरफ दरवाजे खोलकर पड़ोसियों को परेशान कर रखा है। पीड़ित पड़ोसियों ने इसकी शिकायत कानपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष से की। लेकिन लगभग एक वर्ष गुजरने के बावजूद कानपुर विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज तक अवैध दरवाजों को बंद नहीं किया जा सका। मामला बर्रा-8 के एफ ब्लाक का है। स्थानीय निवासी राजन सक्सेना के मुताबिक, एफ ब्लाॅक के प्लाट नम्बर 11 के मालिक अर्जुन सिंह ने पार्क व सड़क का फायदा उठाते हुए अपने मकान के तीन तरफ दरवाजे बना लिए। इससे पड़ोसियों को परेशानी होने लगी। वहीं अर्जुन सिंह की पत्नी भी पड़ोसियों को परेशान करने लगी। परेशान होकर अवैध दरवाजों को बन्द करने के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को लिखित शिकायत की गई। इस पर 21 सितम्बर 2016 को कानपुर विकास प्राधिकरण ने दरवाजों को बन्द करने की नोटिस दी लेकिन आज तक मामला सिर्फ नोटिस तक ही सीमित है और अवैध दरवाजों को बन्द नहीं किया गया। इससे न सिर्फ भवन स्वामी के हौंसले बुलन्द हैं बल्कि पड़ोसियों को परेशानी बनी हुई है। वहीं प्रभावी कार्रवाई न होने से अन्य अतिक्रमणकारियों के हौंसले भी बुलन्द हैं।

Read More »

25 सितम्बर से 24 अक्टूबर के मध्य अभियान चलाकर विभिन्न्न विभागों द्वारा आम नागरिकों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंः मुख्य सचिव

????????????????????????????????????लखनऊ, जन सामना ब्यूरो।उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि जन सुविधाओं का लाभ आम नागरिकों को पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराने हेतु आगामी 25 सितम्बर से 24 अक्टूबर के मध्य विभिन्न विभागों के मध्य अभियान चलाकर सम्बन्धित विभागों द्वारा नगर निगमों, नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों में पेयजल व्यवस्था में सुधार, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था में बेहतर सुधार, मार्गों एवं पार्कों का अनुरक्षण, अवारा पशुओं से उत्पन्न समस्या का निदान सहित बेहतर टैªफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम लागू कराया जाये। उन्होंने कहा कि तहसील एवं थाना दिवसों पर आयोजित होने वाले समाधान दिवसों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समाधान तत्काल कराना सुनिश्चित किया जाये, यदि कतिपय कारणों से तत्काल समाधान कराना संभव न हो तो तिथि निर्धारित कर समाधान सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि तहसील, ब्लाॅक एवं पंचायत स्तर पर तैनात कर्मियों को अपने शासकीय दायित्वों का और अधिक बेहतर ढंग से निर्वहन कर आम नागरिकों के साथ शालीनतापूर्ण व्यवहार करना चाहिए।

Read More »

तहसील दिवस में सुनीं शिकायतें

2017-09-19-02- SSP-- NEWS_ hang knpd jitendraकानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार । मंगलवार को मैथा तहसील में जिलाधिकारी राकेश सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में 133 शिकायते दर्ज करवाई गई जिसमें राजस्व विभाग की 54, विकास सम्बन्धी 40 विद्युत विभाग 11 पुलिस से सम्बंधित 17 आपूर्ति विभाग 1 शिक्षा विभाग 2 नगर पंचायत 1 वन विभाग 2 समाज कल्याण विभाग 1 नलकूप 1 विकलांग कल्याण 1 सीडिपीओ 2 शिकायते रही जिसमें 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

Read More »

टी0बी0 एवं जापानी इन्सेफेलाइटिस के क्षेत्र में शोध कार्य प्राथमिक स्तर पर पहचान एवं निदान के उपायों की खोज करेंः मुख्य सचिव

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने सी0बी0एम0आर0 के वैज्ञानिकों से कहा कि प्रदेश वासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये विभिन्न प्रचलित बीमारियों यथा ट्यूबरकोलोसिस (टी0बी0) एवं जापानी इन्सेफेलाइटिस (जे0ई0) आदि के क्षेत्र में शोध कार्य प्राथमिक स्तर पर पहचान एवं उनमें निदान के उपायों की खोज करें। उन्होंने केन्द्र द्वारा अल्जाइमर, पार्किन्सन, कैन्सर, आर्थराइटिस एवं क्रोनिक लिवर फेल्योर एवं अन्य जटिल रोगों पर किये गये अनुसंधानिक कार्यों एवं मिली उपलब्धियों की सराहना भी की।
मुख्य सचिव शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में सेन्टर आॅफ बायोमेेडिकल रिसर्च, लखनऊ (सी0बी0एम0आर0) की शासी-निकाय की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सी0बी0एम0आर0 लखनऊ द्वारा सेन्टर की शोध परियोजनाओं यथा- डिजीज डायग्नोसिस एवं मैकेनिज्म, मोलिक्यूलर सेन्थेसिस, ड्रग डिस्कवरी के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य एवं उपलब्धियों पर प्रस्तुतिकरण दिया गया।
बैठक में बताया गया कि यह सेन्टर राज्य स्तर एवं संभवतः राष्ट्रीय स्तर पर अपने आप में एक इकलौता सेन्टर है, जिसका शोध कार्य निदान एवं पद्धतियों (डायगनोसिस एवं थेरेपी) पर आधारित है। वर्तमान में इस सेन्टर की तीन यूनिटें है क्रमशः माॅलीक्यूलर डायग्नोस्टिक एवं फेनोम रिसर्च माॅलीक्यूलर सेन्थेसिस एवं ड्रग डिस्कवरी, ट्रान्सलेसनल एवं सेल बायोलाॅजी कार्यरत है।

Read More »

काका हाथरसी की जन्म-पुण्य तिथि मनाई

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित काका हाथरसी स्मारक भवन में पद्मश्री काका हाथरसी की जन्म व पुण्यतिथि पूर्व मंडलायुक्त डा.रविकांत भटनागर की अध्यक्षता में मनाई गई। मुख्य अतिथि सांसद राजेश दिवाकर, जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, विधायक सिकंद्राराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा ने काका के छविचित्र पर माल्यार्पण किया। अतिथियों ने काका को शहर की शान बताया। इस अवसर पर कवियों ने काका को श्रद्धांजलि दी।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ बाल कवि महेंद्र पांडेय ने वेदमंत्रों के उच्चारण से किया। बाबा देवी सिंह निडर ने कहा-एक माह तारीख, एक सुदी एक दरम्यान, वर्ष नवासी तक जिए जा पहुंचे शमशान। चाचा हाथरसी-जब तक यह संसार रहेगा, काका तेरा नाम रहेगा। रामजीलाल शर्मा शिक्षक-चेहरे पर रहती सदा चित परिचित मुस्कान, लंबी दाढ़ी बन गई काका की पहचान। प्रभुदयाल दीक्षित-नारी की फटकार ने रचे कई इतिहास, कालिदास कवि बन गए, तुलसी तुलसीदास। भूदेव प्रसाद देव-मैंने जीवन को पाया है जीवन की खुशी और गम में, फूलों के संग कांटे हैं शीतलता है शबनम में। श्याम बाबू चिंतन-हास्य रस और हाथरस अमर कर दियो नाम, काकाजी को करूं मैं कोटि-कोटि प्रणाम। वासुदेव उपाध्याय-चांट पकौडी बीबी खाबै, बीबी हाई फाई। वैद्य मोहन ब्रजेश रावत-मैं सीमा पर जाऊंगा, मत कोई भी घबराना, गर शहीद हो जाऊं तो आंसू मत बहाना।

Read More »

विवाहिता को दहेज के लिए मारने का आरोप

कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली क्षेत्र के नुनारीपुर बहादुर मजरा अटीया गांव में घर के अंदर फाँसी पर महिला लटकी मिली। महिला के मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया। महिला के पिता ने पुलिस को बताया कि पुत्री वंदना की शादी 2012 में शिवली थाना के नुनारीपुर बहादुर के मजरा अटीया गांव निवासी हरिशंकर तिवारी के पुत्र नारायण दत्त तिवारी के साथ की थी। शादी के बाद ही दामाद व उसकी माँ पुष्पा कम दहेज मिलने की बात कहकर वंदना को प्रताड़ित करने लगे थे। दामाद की मांग पर 1 बाइक व 65 हजार रूपये दिए थे लेकिन वह इतने में संतुष्ट नही हुए। 18 सितम्बर की शाम 4 बजे उसकी पुत्री वंदना ने फोनकर बताया था कि उसके पति व सांस परेशान कर रहे हैं।

Read More »

किसान कल्याण सम्मेलन में दिए प्रशस्ति पत्र

2017-09-19-01- SSP-- NEWS_ bjp sanjay1कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में कल्याणपुर विधानसभा के टिकरा गांव स्थित गेस्ट हाउस में किसान कल्याण सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के तीनों जिलों कानपुर ग्रामीण, उत्तर और दक्षिण की सभी विधानसभाओं से किसानों को बुलाया गया था। किसान कल्याण सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एस0 पी0 सिंह बघेल ने किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री बघेल कहा कि आबादी बढ़ने के साथ ही कृषि भूमि कम होती जा रही है।कृकृषि उत्पादन एक सीमा तक बढ़ चुका है। अतः अब किसानों को खेती के अतिरिक्त मत्स्यपालन, पशुपालन को भी अपनाना होगा जिससे किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी और खेती पर निर्भरता भी कम होगी। उन्होंने किसानों से कहा कि वो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा जरूर दें शिक्षित होने से रोजगार मिलेगा तो जमीन नहीं बिकेगी जिससे खेती पर आने वाले संकट से बचा जा सकता है।

Read More »

नवरात्र के पहले ही दिखी डांडिया व रास की मनमोहक प्रस्तुति

2017-09-18-01.1- SSP-- NEWS_ Dandiyaकानपुर नगर, श्यामू वर्मा। के. डी. पैलेस मैकराबर्टगंज में आॅल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस व इन्नर व्हील क्लब आॅफ कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में डांडिया व रास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता न रख कर सदस्यों द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में माता के आगमन पर अपना हर्षोल्लास जाहिर किया व मनमोहक नृत्यों का प्रदर्शन किया। अनीता मेहरोत्रा व आरती मेहरोत्रा ने आए हुए सदस्यों व सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। अन्त में सभी पदाधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

Read More »