Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध दरवाजों को बंद नहीं करवा पाया केडीए

अवैध दरवाजों को बंद नहीं करवा पाया केडीए

2017.09.19.02. SSP. news kda lapiकानपुर, जन सामना संवाददाताः बर्रा-8 में एक भवन स्वामी ने पार्क व सड़क का फायदा उठाते हुए तीन तरफ दरवाजे खोलकर पड़ोसियों को परेशान कर रखा है। पीड़ित पड़ोसियों ने इसकी शिकायत कानपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष से की। लेकिन लगभग एक वर्ष गुजरने के बावजूद कानपुर विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज तक अवैध दरवाजों को बंद नहीं किया जा सका। मामला बर्रा-8 के एफ ब्लाक का है। स्थानीय निवासी राजन सक्सेना के मुताबिक, एफ ब्लाॅक के प्लाट नम्बर 11 के मालिक अर्जुन सिंह ने पार्क व सड़क का फायदा उठाते हुए अपने मकान के तीन तरफ दरवाजे बना लिए। इससे पड़ोसियों को परेशानी होने लगी। वहीं अर्जुन सिंह की पत्नी भी पड़ोसियों को परेशान करने लगी। परेशान होकर अवैध दरवाजों को बन्द करने के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को लिखित शिकायत की गई। इस पर 21 सितम्बर 2016 को कानपुर विकास प्राधिकरण ने दरवाजों को बन्द करने की नोटिस दी लेकिन आज तक मामला सिर्फ नोटिस तक ही सीमित है और अवैध दरवाजों को बन्द नहीं किया गया। इससे न सिर्फ भवन स्वामी के हौंसले बुलन्द हैं बल्कि पड़ोसियों को परेशानी बनी हुई है। वहीं प्रभावी कार्रवाई न होने से अन्य अतिक्रमणकारियों के हौंसले भी बुलन्द हैं।
जबकि उपाध्यक्ष महोदय ने 18/08/2017 को अपर सचिव को कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी गई लेकिन उनके नकारापन के चलते अवैध दरवाजों को बन्द नहीं किया गया। वहीं यह भी चर्चा है कि अर्जुन सिंह ने केडीए के अधिकारियों की जेबें भर दी है इसी लिए मामले को दबाया गया है।