Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

खेत पर सोते हुए किसान की गला दबा कर निर्मम हत्या

2017.07.20 11 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के सहपऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर सोते हुए किसान की गला दबा कर निर्मम हत्या कर दी। किसान की ह्त्या की जानकारी जब उसके परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। ह्त्या की सूचना पाकर पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुट कर हत्या के कारणों की जाँच कर रही है। सहपऊ के गांव महरारा के किसान दिगम्बर सिंह 55 वर्ष अपने खेतो को जानवरो से बचाने के लिए खेत पर ही सोते है।  कल शाम को भी वह खाना खाकर खेत पर सोने आ गए। आज सुबह जब वह अपने घर रोज के टाइम पर घर नही पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। तभी किसी ने फोन से दिगम्बर सिंह की ह्त्या की खबर उसके बेटे को दी। हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन खेत की ओर दौड़ लिए। किसान की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर हत्या के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Read More »

स्वच्छता को देखते हुए सीडीओ ने ग्रामीणों को कूड़ादान किये भेंट

2017.07.20 09 ravijansaamnaस्वच्छता के अभाव के कारण अनेक प्रकार की जल जनित बीमारियों की समस्या होती पैदा: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने मलासा ब्लाक के ग्राम पंचायत अहरियामऊ के ग्राम मकरंदापुर में एक विद्यालय में आयोजित चैपाल कार्यक्रम में विकास कार्यो का ग्रामीणों के मध्य सत्यापन किया। चैपाल में सम्पर्क मार्ग, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, विधवा प्रेंशन, वृद्धापेंशन, दिव्यांग पेंशन, हैंडपंप आदि का भी सत्यापन किया गया। वहीं उत्कृष्ट कार्यो के लिए ग्रामीणों को सम्मान व स्मृति चिन्ह आदि भी प्रदान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में पर्यावणीय पेयजल स्रोतो की स्वच्छता तथा पेयजल के भण्डारण एवं उपयोग में स्वच्छता के अभाव के कारण अनेक प्रकार की जल जनित बीमारियों की 

Read More »

बैंकर्स डाटा फीडिंग का कार्य समयवद्ध तरीके से पूरा करना करें सुनिश्चित: डीएम

2017.07.20 08 ravijansaamnaफसली ऋण मोचन योजना के लाभ के लिए किसान आधार कार्ड बनवाने की कार्यवाही कर डाटा फीडिंग में कराये लिंक: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने किसान फसली ऋण मोचन योजना समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे फसली ऋण मोचन योजना वाले किसानों के हित के प्रदेश सरकार के शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को गंभीरता से ले। उन्होंने समिति के सदस्यों विशेष कर बैंकर्स से कहा कि वे रूचि लेकर मेहनत व लगन से डाटा फीडिंग का कार्य समयवद्ध तरीके से पूरा करे अन्यथा कार्यो में रूचि न लेने असहयोग रवैया अपनाने को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को दंडात्मक कार्यवाही के लिए संस्तुति कर दी जायेगी जिसके जिम्मेदार बैंकर्स होंगे या संबंधित अधिकारी होगा। 

Read More »

मिट्टी के तेल का उठान/वितरण कार्य 21 जुलाई से

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के ग्रमीण एवं नगरीय क्षेत्र के समस्त पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय कार्ड धारकों को अवगत कराना है कि शासन से माह जुलाई में मिट्टी का तेल का संशोधित आवंटन प्राप्त न होने के कारण अद्यावधि तक मिट्टी के तेल का उठान व वितरण कार्य नही हो सका था। मिट्टी के तेल का उठान व वितरण कार्य 21 जुलाई से सुचारू रूप से प्रारंभ हो जायेगा। अतः कार्ड धारक अपने सम्बद्ध उचित दर विक्रेता से मिट्टी का तेल विगत माह की भांति प्राप्त कर ले। यदि किसी उचित दर विक्रेता द्वारा उक्त वितरण तिथियों में दुकान बंद रखी जाती है या मिट्टी का तेल का वितरण नही किया जाता है तो उसके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। समस्त कार्ड धारक वितरण न करने वाले उचित दर विक्रेता के संबंध में क्षेत्र से संबंधित एसडीएम एवं जिला पूर्ति अधिकारी, एडीएम एफआर से भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

Read More »

स्‍पार्किंग से लगी आग में 2 मरे, 12 घायल

2017.07.20 06 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। जिले के काकादेव थाना क्षेत्र के तुलसी नगर इलाके में बीती रात अचानक लगी आग से दो लोगों की मौत हो गयी और 12 लोग झुलसकर घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्निकांड में तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया। जिससे लाखों का नुकसान होने की सम्‍भावना है। एडीजी एवं एसएसपी समेत कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार तुलसी नगर इलाके में 24 Today समाचार पत्रिका के पत्रकार धमेन्‍द्र सिंह का घर है। 

Read More »

शिव महापुराण कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति संभव: बलरामदास महाराज

2017.07.20. 1 ssp sughar singhइटावा, सुघर सिंह। सैफई में चल रही शिव महापुराण कथा में गुरुबार को बृन्दावन मथुरा से आये कथा बाचक बलरामदास जी महाराज ने कहा कि श्रावण मास में शिव महापुराण की कथा सुनने से मनुष्य को 84 लाख योनियों से मुक्ति मिल जाती है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव भाव के भूखे हैं। मनुष्य को अहंकार रूपी विष को त्यागना होगा। इससे पूर्व सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव भक्तों ने समूह में रुद्राभिषेक किया।
श्री शास्त्री ने कहा शिबमहापुराण का श्रवण करना अमृत समान है। इससे जन्म-जन्म के पाप धुल जाते हैं। जहां कहीं भी शिवमहापुराण की कथा चल रही हो, हमें इसका श्रवण करना चाहिए। शिव नाम कल्याणकारी है। इसका जाप करने से शांति मिलती है। इससे जन्म-जन्म के पाप धुल जाते हैं। जहां कहीं भी शिवमहापुराण की कथा चल रही हो, हमें इसका श्रवण करना चाहिए। ईश्वर की साधना और ध्यान किए बिना काम नहीं बन पाता। किसी एक में मन स्थिर होने पर मन की शक्ति बढ़ती है।

Read More »

स्कूल है या टार्चर रूम

2017.07.19 11 ravijansaamnaकानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर थाना बर्रा क्षेत्र के नामी स्कूल सरदार पटेल पब्लिक स्कूल जो कि केशव नगर में स्थित है का मामला प्रकाश में आया जहॉ पढे़ लिखे प्रबंधक बच्चों की गलती पर उनके अनपढ़ मॉ बाप को बोलते है कि पहले तू पढ़ फिर बच्चों को पढ़ाना कह कर अभिभावकों का तिरस्कार करते है। ऐसे विद्यया मन्दिर में बच्चों को दूसरों का सम्मान करना कैसे सिखाया जा सकता है। किदवई नगर ओ ब्लाक निवासी दिनेश तिवारी अपनी पत्नी जूली व दो बेटी आराध्या 9 वर्ष दिशाजंली 4 वर्ष के साथ किराये पर रहता है व प्राईवेट गाड़ी चला कर परिवार का पालन पोषण करता है। बच्चियों का भविष्य अच्छा हो इसलिये जैसे तैसे दोनों बेटियों का दाखिला शहर के नामी स्कूल सरदार पटेल में करवाया बड़ी बेटी 5 साल से इसी स्कूल में पढ़ रही है। चूकि वो उम्र में बड़ी है जिसकी वजह से टीचरों को उस पर ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ती पर दिशांजली 4 वर्ष की जिसे पढ़ाने में टीचरों को खासा सिरदर्द रहता है। इस वजह से टीचर मेहनत करने से बचती है। छोटे बच्चों को प्यार से नही मार के डर से पढ़ाती है दिशांजली खुद अपनी तोतली भाषा में बता रही है कि अनीता मिश्रा नाम की मैडम उसे जबरदस्ती लिखने को बोलती है। न लिख पाने पर उस छोटी मासूम को डंडो से पीटती है। 

Read More »

मण्डलायुक्त ने जीएसटी को महत्वपूर्ण कदम व आर्थिक प्रगति का इंजन बताया

2017.07.19 10 ravijansaamnaजीएसटी को भली भांति जान ले किसी भी प्रकार की जानकारी से अनभिज्ञ हो तो व्यापार कर विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर अपनी जिज्ञासा, समस्याओं, शिकायतों का करे समाधानः मण्डलायुक्त
जीएसटी जागरूकता सेमिनार का आयोजन 25 जुलाई को: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कानपुर मंडल के मण्डलायुक्त पीके महान्ति ने जीएसटी के संबंध में व्यापारियों एवं व्यापारकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि व्यापारी जीएसटी को भली भांति जान ले किसी भी प्रकार की जानकारी से यदि अनभिज्ञ हो तो व्यापार कर विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर अपनी समस्याओं, शिकायतों का निराकरण कर ले। इस संदर्भ में हेल्पडेस्क नं0 0512-2581266, 05111-270410, सीयूजी नं0 7235002751, 7235002726 से भी सम्पर्क कर समस्या का निराकरण या जानकारी ली जा सकती है। 

Read More »

किसान दिवस में विशेषज्ञों ने बताये गुणवत्तापरक कृषि के गुर

2017.07.19 08 ravijansaamnaरसायनिक खेती को त्याग जैविक खेती को दें प्राथमिकता तभी विकास सम्भव-डीएम
किसान गोष्ठी में फसली ऋण मोचन योजना, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी की दी गयी लाभ परक जानकारी
किसान ऋण मोचन योजना के लाभ के लिए निःशुल्क बन रहे आधार कार्ड को शिविर में जाकर बनावाये: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किसान दिवस/गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के सभी तहसीलों से आए कृषकों ने भाग लिया। गोष्ठी में कृषकों को फसली ऋण मोचन योजना, स्वच्छता अभियान, उत्तम बीज उत्तम खाद, भूगर्भ जल संरक्षण अभियान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह, अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी की जहां जानकारी दी गयी वहीं हाई केमिकल रेटेड दवाओं व रसायनिक खादों के प्रयोग से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया गया। 

Read More »

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता वाहन डीएम ने झण्डी दिखाकर किया रवाना

2017.07.19 07 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीडीओ केदारनाथ सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के सामने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता किसान सेवा वाहन का झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा जागरूकता वाहन जनपद में एक हफ्ते तक जनपद के विभिन्न विकासखण्डों, तहसीलों व सुदूर ग्रामों के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्या फायदे आदि की जानकारी देंगे। 

Read More »