Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

श्रीरामलला का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या का ही नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश का कार्यक्रम: मुख्य सचिव

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 60 हजार से अधिक आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर एक साथ भर्ती होना ऐतिहासिक है। भर्ती परीक्षा आगामी माह फरवरी में प्रस्तावित है। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाग लेंगे। पूर्व परीक्षाओं की भांति भर्ती प्रक्रिया को पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के सम्पन्न कराया जाये। इसके आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित करा ली जायें।
उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में दागी परीक्षा केन्द्रों का चयन न किया जाये। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा मानक निर्धारित करते हुये परीक्षा केन्द्रों की सूची सभी जनपदों को प्रेषित की गई। सभी जनपदों द्वारा परीक्षा केन्द्रों की मानकों के अनुरूप ग्रेडिंग कर सूची प्रत्येक दशा में 07 जनवरी, 2023 को बोर्ड को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये।

Read More »

22 जनवरी को उत्साह के साथ दिवाली मनाने का आवाहन

सिकंदराराऊ, हाथरस। नगर में अक्षत वितरण अभियान की शुरुआत बगिया बारहसैनी से संघ की बस्ती से वितरण शुरु हुआ । जिसमें संघ के स्वयंसेवक व समस्त हिन्दू संगठनों द्वारा टोली बनाकर घर घर जाकर अक्षत वितरण ओर सभी को श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का पत्रक सौंपा और 22 जनवरी को हर घर दीपावली मनाने का आग्रह किया । इसी क्रम में नगर के सह कार्यवाह अखिल वार्ष्णेय ने व्यापारी नेता विशाल वार्ष्णेय और एवीबीपी की नगर उपाध्यक्ष अंशु वार्ष्णेय को पूजित अक्षत और श्री राम जन्म भूमि का पत्रक भेंट किया । उन्होंने कहा कि श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा भारतीयों के लिए उत्सव का दिन है। 22 जनवरी को पूरे देश में भारी उत्साह के साथ उत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए सभी देशवासियों में अभी से उत्साह नजर आ रहा है। सभी लोग एक और दिवाली मनाने के लिए तैयार हैं।

Read More »

जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य : कृष्णा पासवान

खागा / खखरेरु । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार क़ो ऐराया विकास खंड के मझीलगाव और बरक्कतपुर में मुख्य अतिथि विधायक कृष्णा पासवान और विजयीपुर विकास खंड के महिमापुर और जयरामपुर मे बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा है। एक विकासशील राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए क्या-क्या आवश्यकताएं होती है, इसको एक विजन के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे है। देश जब अपनी आजादी का 100 वीं वर्षगांठ मनायेगी तो विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा होगा। विकसित भारत की संकल्पना के साथ रथ निकाले जा रहे है, इसमें गरीब लोगों के लिए जितनी भी सेवाएं उपलब्ध है जैसे कृषि, स्वास्थ्य, आधार सहित अन्य सेवाएं उनके द्वार तक शत-प्रतिशत पहुंचाने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है। यह रथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में जायेगी जहां 17 प्रकार की विभागीय सेवाओं का स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी के साथ सेवा प्रदान की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु अपील की।

Read More »

रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम जनपदवासियों की सेवा करे जिला प्रशासन एवं समाजसेवी: जिलाधिकारी

मथुरा : जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रेड क्रॉस सोसाइटी बैठक संपन्न हुई। रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य तहसीलवार कार्य करायें और सभी सदस्य समाज सेवी संस्थानों से संपर्क कर टीबी, डायबिटीज, आंखों सहित अन्य रोगों के संबंध में कैंप आयोजित करवाएं तथा अंतिम छोर के व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाएं, जिससे उनका स्वास्थ्य अच्छा हो सके।
श्री सिंह ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों को निर्देश दिये कि गरीब बच्चे तथा परिवारों पर विशेष ध्यान दिया जाए और उनको गोद लेकर उनकी सेवा की जाये तथा ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनायें। रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा की जाए। सभी तहसील संबंधी कमेटियों को जागरूक तथा एक्टीवेट किया जाये और समय समय पर अभियान चलाकर समाजसेवा की ओर अग्रसारित होते रहें।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि प्रत्येक माह रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाये तथा उक्त रक्त को जिला अस्पताल, सीएचसी एवं पीएचसी पर रखने की पर्याप्त व्यवस्था की जाये।

Read More »

खखरेरु सीएचसी आने वाले मरीज अब भगवान भरोसे ?

खखरेरु, फतेहपुर। स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को अस्पताल में बने आवास में रुकने का आदेश दिया था लेकिन खखरेरु नगर में बने सीएचसी पर स्वास्थ्य मंत्री का निर्देश का कोई असर नहीं दिख रहा हैं। खखरेरू सीएचसी में हफ्ते में एक या दो दिन ही डॉक्टर अपनी सेवा देकर बाकी के दिनों में अपने कार्य से नदारत रहते हैं जिससे मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत खखरेरु में बने सीएचसी केन्द्र में तैनात मुख्य अधीक्षक समेत महिला डॉक्टर प्रयागराज व दूसरे जनपद से आवागमन करते हैं। जोकि समय से पहुंचना ही इनके लिए टेढ़ी खीर हैं वही नगर वासियों का कहना हैं कि सीएचसी केन्द्र में आए हुए मरीजों का इलाज ही सही समय से हो जाए यह बहुत बड़ी बात हैं। बताया कि सीएचसी के अधीक्षक राजेश कुमार व डॉक्टर रफत, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण कौमेष, महिला डॉक्टर वंदना वर्मा,यह सभी सोमवार को ही मिल पाते हैं। वही खखरेरु सीएससी के कई डॉक्टर अपने कार्य से नदारत मिले। कवरेज पड़ताल के दौरान देखा गया की सीएचसी में गंदगी का अंबार लगा हैं बड़े बड़े कूड़ो का ढ़ेर चारो तरफ पहाड़ नुमा लगा हैं।

Read More »

500 रुपये के लिए पुत्र ने पिता की कर दी हत्या

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के धनही मजरे मवई गांव निवासी त्रिलोकी यादव (करीब 50 वर्ष) पुत्र दुबरी एक ट्रैक्टर चालक था। त्रिलोकी अपने इकलौते बेटे संजय कुमार के साथ सड़क किनारे बने मकान में रहता था। उसका बेटा भट्ठे पर मजदूरी करता है। सोमवार की रात को संजय ने अपने पिता त्रिलोकी से किसी काम के लिए 500 रुपये मांगे, पिता ने पैसे देने से मना कर दिया तो दोनों पिता-पुत्र में विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुत्र ने अपने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत फैल गई। घटना की जांच पड़ताल करने के लिए कोतवाल, सीओ सहित एसपी और एएसपी भी मौके पर पहुंचे, साक्ष्य इकट्ठे किए गए और जब पुलिस ने पूरी जानकारी जुटाई और खुलासा हुआ तो हर कोई दंग रह गया। पुत्र के द्वारा पैसे मांगने पर उसके पिता द्वारा पैसा न दिया जाना उसके हत्या असल वजह बनी।
पुलिस ने बताया है कि अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। 2 जनवरी को सुबह करीब 09.15 बजे थाना ऊँचाहार पर दूरभाष के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति त्रिलोकी यादव पुत्र दुभरी यादव उम्र करीब 50 वर्ष निवासी धनई मजरे मवई थाना ऊँचाहार रायबरेली का शव उसके घऱ के सामने पडा है। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी डलमऊ, प्रभारी निरीक्षक ऊँचाहार द्वारा मय पुलिस, फॉरेन्सिक टीम के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

Read More »

एन डी आर एफ की टीम ने एनटीपीसी परियोजना का किया निरीक्षण

रायबरेली। सुरक्षा व्यवस्था एवं राहत कार्यों के दृष्टिगत एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना हमेशा से सजग रहती है। विशेषकर सुरक्षा संबंधित मामलों में परियोजना प्रबंधन हर समय नए सुधार का प्रयास करती है और विचार करती है। यह विचार एनटीपीसी ऊंचाहार की जनसंपर्क अधिकारी ने कही।
जिले की तहसील ऊँचाहार में स्थित एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में सोमवार को लखनऊ से आयी एनडीआरएफ टीम और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रायबरेली की संयुक्त टीम ने परियोजना का भ्रमण किया और सुरक्षा सम्बंधित मुद्दे पर बातचीत एनटीपीसी प्रबंधन से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की। 11 एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ से आयी एनडीआरएफ टीम ने एनटीपीसी की इकाई का दौरा किया तथा इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यूनिट की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
टीम के द्वारा बताया गया कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य किसी प्रकार की घटना से उत्पन्न आपातकालीन स्थिति में सभी सुरक्षा एवं बचाव टीमों का तत्काल रिस्पांस की जानकारी करना तथा सभी के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है।

Read More »

तुम सागर से हो मीत मेरे!

तुम सागर से हो! मीत मेरे,
मैं मोती तेरे दामन की।।
तुम पुरुषोत्तम निज हिय के हो,
मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की।।
मेरे मन मन्दिर के नाथ तुम्हीं,
इस जीवन पथ में साथ तुम्हीं।
मेरी स्नेह स्वरूपी गाथा का,
तुम आदि हो, चरितार्थ तुम्हीं।।
इन सजल नेत्र में स्वप्न से तुम,
मैं आशा तेरी अंखियन की ।
तुम सागर से हो मीत मेरे!
मैं मोती तेरे दामन की।।

Read More »

क्या मैं लिख पाऊंगी ?

कभी कभी मैं अपनी ही किसी
तस्वीर को दिल से चूम लेती हूं
देती रहती हूं दुआ अक्सर
अपने खूबसूरत ख्वाबों से भरी
इन खूबसूरत आंखों को
जिसने निराश हो कर कभी
नहीं छोड़ा हौसला ख्वाबों को संजोने का
अदा करती रहती हूं शुकराना
घनघोर अजाबों से जीतने पर
अपने मेहरबां उस रब का जिसने भर दी
मेरे वजूद की झोली अपने रहमतों से यूं ही
एक बार दुआ में दोनों हाथ उठाने पर
निहारती हूं एक टक उन पदचिन्हों को
मेरे दुःख में निस्वार्थ भाव से
साथ देने वाले भाई-बहनों और दोस्तों के
और संकल्प भी लेती हूं उन्हीं पदचिन्हों
पर चलते रहने का जिसपर चलकर

Read More »

श्रीराम मंदिर ’राष्ट्र मन्दिर’ के रूप में भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा: मुख्यमंत्री

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि आज पूरी दुनिया अयोध्या की ओर उत्सुकता से देख रही है। हर कोई अयोध्या आना चाहता है। पूरा देश राममय है। यह उत्तर प्रदेश की ग्लोबल ब्राण्डिंग सुअवसर भी है। प्रदेश सरकार प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों तथा उसके पश्चात पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं के आगमन के सुखद, संतोषप्रद अनुभव के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। जनसहयोग से अयोध्या नगरी सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता का मानक होगी।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों तथा अयोध्या में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को अयोध्या नगरी को अलौकिक, अभूतपूर्व और अविस्मरणीय बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवधपुरी में भव्य-दिव्य श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण में श्रीरामलला के विराजमान होने की बहुप्रतीक्षित साधना पूर्ण होने में कुछ ही दिवस शेष हैं। श्रीराम मंदिर ’राष्ट्र मन्दिर’ के रूप में भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा का यह ऐतिहासिक कार्यक्रम सभी सनातन आस्थावानों के लिए हर्ष-उल्लास, गौरव तथा आत्मसंतोष का अवसर प्रदान करेगा। 22 जनवरी, 2024 को सायंकाल हर देव मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाएगा। हर सनातन आस्थावान अपने घरों/प्रतिष्ठानों में श्री रामज्योति प्रज्ज्वलित कर रामलला का स्वागत करेगा। यह अभूतपूर्व तथा भावुक करने वाला क्षण है। हमारा सौभाग्य है कि हम उस प्रदेश में निवासरत हैं, जहां प्रभु श्रीराम ने अवतार लिया। पूरी दुनिया आज अयोध्या की ओर उत्सुकता भरी दृष्टि से देख रही है।

Read More »