Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

रूक-रूक कर बरसे मेघा नगरवासियों को मिली उमस से राहत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सावन का महीना तो यूं ही बीत गया किन्तु सावन बीत जाने के बाद भी सुहागनगरी पर इंद्रदेव मेहरबान दिया रहे हैं। और रुक रुककर हो रही वर्षा से लोगों को उमस से काफी राहत मिली है। हालांकि बरसात की वजह से लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिगत तीन दिन से रूक-रूककर हो रही बारिश के चलते बैंदी की पुलिया के समीप हाईवे में दरार आ गई और एक तरफ की सड़क धंस गई।
रविवार को भी सुबह से शुरू हुई बारिश देर शाम तक रूक-रूककर होती रही। जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान दुकानदार भी हाथ पर हाथ रखे बैठे नजर आए। बारिश के चलते नई आबादी और निचले इलाकों में जलभराव के हालात पैदा हो गया।

Read More »

पुलिस ने वांछितों को किया गिरफ्तार

फ़तेहपुरः जन सामना संवाददाता। बीती रात गस्ती के दौरान असोथर थाना पुलिस ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक नफ़र वारन्टी ज्ञानेंद्र कुमार मौर्य पुत्र स्व० शिवशंकर निवासी ग्राम औढेरा थाना हुसैनगंज को गिरफ्तार किया है।
इसी क्रम में हुसैनगंज थाना उपनिरीक्षक शैलेश कुमार यादव ने गस्ती के दौरान मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना पर एक नफ़र अभियुक्त राहुल मिश्रा उर्फ पूती पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम जमरावा को एक किलो 250 ग्राम गाँजे के साथ गिरफ्तार किया है।
थरियांव थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की दी गई सटीक सूचना पर एक वांछित अभियुक्त नन्द किशोर पुत्र विष्णु दयाल लोधी निवासी करनपुर मजरे थरियांव को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त स्थानीय थाने से मारपीट गालीगलौज व दफा 25 के मामले में वांछित था।

Read More »

बसपाइयों ने लगाई जनचौपाल, विरोधियों को कोसा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बसपा ने रविवार को दोपहर 12 बजे शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव दतौजी में जनचौपाल लगाई गई। इसमें पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा-सपा जिन जातियों के वोट लेती हैं, उन्हें भागीदारी और सम्मान नहीं देतीं। जबकि बसपा की नीति जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी स्पष्ट है।
आगरा, कानपुर, अलीगढ़ मंडल के कोआर्डिनेटर सूरज सिंह ने कहा कि बसपा ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके लिए मतदाताओं से सीधा संवाद करने पर विशेष जोर दिया है। मेन टू मेन संवाद पार्टी का सबसे मजबूत हथियार है। इसी दम पर पार्टी ने चार बार प्रदेश में सरकार बनाई है।

Read More »

धूमधाम से मनाई जाएगी पत्रकार पुरोधा की जयंती

फ़तेहपुरः जन सामना संवाददाता। जिला पत्रकार एसोसिएशन/संघ की रविवार सुबह विशेष बैठक सम्पन हुई। बैठक में आगामी 26 अक्टूबर को पत्रकार पुरोधा शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के जयंती पर कार्यक्रम को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। संगठन के सदस्यों के नवीनीकरण के साथ विशेष रूप से नए सदस्यों को जोड़ने के लिए एक माह का सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया।
शहर के पथरकटा में नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में दोपहर करीब 12 बजे संघ के जिलाध्यक्ष अजय भदौरिया के नेतृत्व में जिला कमेटी के साथ तीनों तहसीलों के पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक हुई। इस दौरान दर्ज़नों पदाधिकारियों के साथ सदस्यों ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए हर वर्ष की तरह इस साल भी उनकी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन की विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

Read More »

ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए हाई क्वालिटी कैमरे

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल तथा डीजीपी उप्र द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में चलाये जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में कम्यूनिटी पुलिसिंग द्वारा हाई क्वालिटी् नाईट विजन सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये हैं।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत जनपदवासियों से संवाद स्थापित करते हुए दस जुलाई से पूर्व 524 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर कुल 1582 कैमरे स्थापित कराये गये। 10 सात से 6 सितंबर तक कुल 1923 स्थानों को चिन्ह्ति कर 5514 हाई क्वालिटी कैमरे लगाये गये हैं।

Read More »

विशिष्ट शिक्षकों का व मेधावी छात्रों का किया गया सम्मान

रामकृष्ण अग्रवालः खागा, फतेहपुर। विशिष्ट शिक्षकों का व मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन खागा स्थित एक गार्डन में डॉ0 पूनम ग्राम विकास संस्थान के तत्वावधान में किया गया। इस मौके पर 80 वर्ष के ऊपर 11 विशिष्ट शिक्षकों को चयनित कर उन्हें तिलक लगाकर, माला पहनाकर, शाल उढाकर सम्मानित किया गया और प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिये गये।
मुख्य अतिथि ग्राम सभा सरौली निवासी 95 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक देशराज सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, दीप जलाकर शुभारंभ किया। वहीं मुख्य अतिथि को श्रीमद्भगवद्गीता, शाल देकर सम्मानित किया।

Read More »

डिप्टी सीएम ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास

लखनऊः जन सामना डेस्क। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमन्त्री (डिप्टी सीएम) बृजेश पाठक ने राजभवन कॉलोनी स्थित अपने आवास से कैंट विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर श्री पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सूबे के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए निरन्तर कार्यरत है, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी जैसी अनेक बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं।

Read More »

विद्यालय में मनाया हैण्डवाश दिवस

सासनी, हाथरस। सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी हाथरस में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानाचार्या डॉ राजीव अग्रवाल के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने विद्यालय में हैंड वॉश दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक साथियों के साथ बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शनिवार को मनाए गये हैण्डवाश दिवस के दौरान प्रधानाचार्य ने बच्चों को बताया हाथों की सफाई न होने पर गंदगी सीधे पेट में जाती है। इससे पेट की बीमारियां, जुकाम, खांसी और बुखार तक हो जाती है इसलिए हाथों को साफ रखने की आदत बनानी चाहिए। इस अवसर पर अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार, राजीव कुमार, भारत सिंह, प्रियंका, विनय कुमार, नीरज गुप्ता, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ, शिवम कुशवाह, तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Read More »

निर्वाचन साक्षरता क्लब क्विज प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

फिरोजाबाद। डी.ए.वी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्र नाथ शर्मा एवं देवेंद्र कुमार शर्मा की देखरेख में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निर्वाचन साक्षरता क्लब क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर प्रतिभाग किया। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने छात्र-छात्राओं को निर्वाचन में वीवीपीएट, बीयू, सीयू, वोटर हेल्पलाइन एप, भारत निर्वाचन आयोग की भूमिका आदि के बारे में जानकारी दी। वहीं क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 9 एवं 10 वीं के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुल 12 प्रश्न पूछे गए थे, जो निर्वाचन से संबंधित थे।

Read More »

प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने को महापौर समेत पार्षद आगरा को रवाना

फिरोजाबाद। आगरा के लेमन ट्री पैलेस में आयोजित होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए महापौर कामिनी राठौर के नेतृत्व में पार्षद शनिवार को आगरा के लिए रवाना हो गए। महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने भारत माता के जयकारे लगाकर उन्हें रवाना किया। महापौर ने बताया कि स्मार्ट सिटी को लेकर हो रहे विकास कार्यो को लेकर आगरा में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। जिसमें फिरोजाबाद के अलावा आगरा, मथुरा समेत विभिन्न नगर निगमों के महापौर और पार्षद शामिल रहेंगे। प्रशिक्षण शिविर को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य संबोधित करेंगे।

Read More »