Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

केस्को ठेकेदार की दबंगई किसानों की जमीनों पर लगा रहा जबरन पोल

2017.05.25 01 ravijansaamnaकानपुर, अर्पण कश्यप। थाना बिधनू के अंतर्गत सेन पूरब पारा के रहने वाले सुभाष सिंह, राजेश व अन्य किसानों के खेतों में ठेकेदार जबरन हाईटेशंन लाईन के पोल लगा रहा है। जिसका विरोध करने पर ठेकेदार ने साथ में क्षेत्रीय चैकी ईंचार्ज ने किसानों को लाठी लेकर खदेड़ा जिससे दो महिलाये समेत कई बच्चे गिरकर चुटहिल हुये है वही पूछताछ में लोगों ने बताया कि गॉव के ही रहने वाले विनय माधव खन्ना जिनकी घाटमपुर में माधव बाग के नाम से बहुत पुरानी व मशहूर बाजार भी लगती है के खेत में पोल लगना तय हुआ था जिसका अधिकारियों ने जांच कर काम भी शुरू कर दिया था। जिसको माधव खन्ना ने अधिकारियों व ठेकेदार को पैसा देकर पोल स्थान्तरण कर सुभाष सहित अन्य किसानों के खेतों में लगवाने का काम रातो रात शुरू करवा दिया जिसकी जानकारी जब किसानों को हुयी तो रात में ही सभी किसान मौके पर पहुंचे तो ठेकेदार ने सेन चैकी ईंचार्ज विक्रम सिंह को बुलवा कर लाठी चलवा दी जहां भगदड़ में दो महिलाये समेत कई बच्चे चुटहिल हो गये व फर्जी मुकदमों में फसाने की धमकी देकर भगा दिया जिससे आहत होकर राजेश नाम के किसान ने तेल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया जहॉ लोगों ने माचिस छीन बड़ी घटना होने से रोक लिया वही दूसरे दिन किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौपा पर उनकी दबंगई के आगे सभी प्रयास विफल रहे जिससे आहत होकर किसान परिवार समेत गत मंगलवार को भारतीय लोकतंत्र पार्टी के नेता राजकुमार तिवारी सहित घटना स्थल पर बैठ कर मोदी सरकार व प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे लगाकर धरने पर बैठे व कार्यवाही न होने पर अनशन करने की भी बात कही।

Read More »

पुलिस डाल डाल चोर पात पात 

कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर शहर भर में चोरों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है महीने भर के अंदर चोरों ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ किया और तो और चोरों ने तो मन्दिर को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया बाबूपुरवा क्षेत्र में स्थित जंगली देवी मन्दिर में गत मंगलवार तीन लाख की चोरी हुयी जिसका सीसी टीवी फुटेज भी पुलिस के पास है, बहुत जल्द ही पुलिस खुलासा का दावा भी कर रही है, वही दूसरी तरफ चोर बर्रा के सी ब्लाक में संकट मोचन धाम मन्दिर में सात ताले तोड़ कर भगवान के मुकुट व श्रंगार के सामान ले गये वही पूछताछ में मन्दिर के पुजारी लालाराम ने बताया की मन्दिर आने पर देखा की मन्दिर के सभी ताले व दानपात्र टूटे पड़े है। लगभग सत्तर हजार की चोरी का अंदाजा लगाया गया हैं।

Read More »

भाजपाईयों ने किया वृक्षारोपण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय के नेतृत्व में आज महात्मा गांधी इण्टर कालेज के सेक्टर प्रमुख मुकेश राना मोनू व बूथ अध्यक्ष अंकित गौड व समस्त नगर कमेटी द्वारा विद्यापति नगर के सुभाषचन्द्र बोस पार्क में पं. दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष के तहत पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। सुभाष पार्क बनने के बाद आज पहली बार पार्क के अन्दर पांच पौधों को लगाया गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय ने कहा कि पौधे लगाने से वातावरण स्वच्छ रहता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिये। उन्होंने कहा कि आगे भी नगर कमेटी द्वारा और भी क्षेत्रों में पौधारोपण कार्यक्रम किये जायेंगे। एक पौधा बडा होकर फल के साथ-साथ हमको छाया भी देता है। 

Read More »

महाराणा प्रताप की जयन्ती 28 को मनायेंगे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद की बैठक ग्राम परसारा में जिला उपाध्यक्ष मनोज सिसौदिया एड.के आवास पर जिला कार्याध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 28 मई को ग्राम परसारा में ही शूरवीर महाराणा प्रताप की 477 वीं जयन्ती मनाने का निर्णय लिया गया। जयन्ती का संयोजक मनोज सिसौदिया एड. को बनाया गया। बैठक में जिला मंत्री कैलाश कूलवाल ने कहा कि जयन्ती के मुख्य वक्ता विहिप के प्रांत संगठनमंत्री मनोज कुमार होंगे। जयन्ती को बाहर से आये अतिथि भी सम्बोधित करेंगे। जयन्ती में महाराणा प्रताप के वंशजों को भी सम्मानित किया जायेगा। जो आसपास के गांव में हजारों की संख्या में निवास कर रहे हैं। बैठक में जिला कार्याध्यक्ष मुकेश कुमार ने आभार प्रगट करते हुये कहा कि विहिप द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप की जयन्ती धूमधाम के साथ मनाई जायेगी। 

Read More »

सहारनपुर काण्ड में डीएम को ज्ञापन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सहारनपुर प्रकरण को लेकर अल्पसंख्यक ओबीसी एससी एसटी संघ के संस्थापक अध्यक्ष योगेश कुमार ओके के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिला और जिलाधिकारी को आठ सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने से पूर्व माॅस के पदाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित हुये। वहां एक सभा की तथा सभा में चर्चा पर जोर दिया गया कि यदि अल्पसंख्यक, ओबीसी, एससी, एसटी, महिला, गरीब किसान, मजदूरों का शोषण कहीं होता है तो माॅस पूर्णतया शोषितों पीडितों को आवाज उठायेगा। सभा एवं ज्ञापन देने वालों में संघ के अध्यक्ष योगेश कुमार ओके, महामंत्री इं. प्रदीप कुमार, उपाध्यक्ष योगेश केशरी, मीडिया प्रभारी विजेन्द्र कुमार, सह मीडिया प्रभारी जितेन्द्र बघेल, श्याम ऐलानी, अमन गौतम, अंकित सोनी, सुनील शेरवानी शामिल थे।

Read More »

डीएम ने किया ब्लाक सरवनखेड़ा का औचक निरीक्षण किया

डीएम ने रिकार्ड व अभिलेखों में अन्तर पाये जाने, कार्यालय की साफ सफाई ठीक न होने पर बीडीओ सहित स्टाफ को लगाई फटकार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास खण्ड सरवनखेड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने विकास खंड सरवनखेड़ा में साफ सफाई ठीक न होने, ग्रान्ड रजिस्टर, मूल रजिस्टर, लेखा रिकार्ड आदि मे अभिलेखों में कई अंतर जाये जाने तथा रिकार्ड का रखरखाव ठीक न मिलने पर खंड विकास अधिकारी तथा सहायक लेखाकार, एनआरपी लिपिक आदि स्टाफ को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब करने तथा कठोर चेतावनी दी है। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी सन्दीप यादव को सख्त लहजे में चेताया कि ब्लाक में साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब है जो एक गम्भीर विषय है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकासखण्ड सरवनखेड़ा के निरीक्षण के दौरान सहायक लेखाकक्ष, पत्र पे्रषण कक्ष सहित मनरेगा कक्ष व सभाकक्ष आदि को देखा। मौके पर उपस्थित सहायक लेखाकार नरेशचन्द्र धुरिया तथा सुरेश नारायण अवस्थी से मस्टर रोल, लेखा रजिस्टर तथा लेजर रजिस्टर आदि कार्यालय रिकार्ड का अवलोकन करने पर पाया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के वेतन सम्बन्धी मद में 11,83,255 रू0 का अवशेष दर्शाया गया है परन्तु मूल सन्दर्भ रजिस्टर में 11,73,255 रू0 की राशि दर्ज है। दस हजार के रूपये के अन्तर पर बीडीओ तथा एन0आर0पी0 लिपिक इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। जिलाधिकारी ने सख्त आगाह करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी कमी  

Read More »

विधायक प्रतिभा शुक्ला ने जूडो कराटे कार्यक्रम का किया शुभारंभ

2017.05.24 06 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सुपर मार्शल आर्ट एवं सेवा संस्थान जूडो कराटे टाउन एरिया मार्केट बाढापुर द्वारा संस्था के प्रांगढ में जिलास्तरीय कराटे प्रतियोगिता का शुभांरभ विधायक प्रतिभा शुक्ला द्वारा किया गया। सुपर मार्शल आर्ट एवं सेवा संस्थान द्वारा आयोजित बेल्ट टेस्ट के छात्र-छात्राओ द्वारा जूडो कराटे का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। प्रशिक्षार्थी बालिकाओं द्वारा आत्मरक्षा के नए-नए हैरत अंगेज करतब देख दर्शक मन्त्र मुग्ध हो गए एवं उत्साहवर्धन हेतु मुख्य अतिथि विधायक प्रतिभा शुक्ला ने जूडो कराटे का प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। जूडो कराटे का प्रदर्शन करनी वाली छात्राओं के भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए कहा कि वे पढ़ाई के साथ साथ मार्शल आर्ट मे पारंगत होकर अपना, समाज व देश का नाम रोशन करेगे। सुपर मार्शल आर्ट एवं सेवा संस्थान की अध्यक्ष शीतल पाल व विनर मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष मो0 शकील खान ने बताया कि दर्जनों बच्चो ने अच्छा प्रर्दशन किया है। पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र सिंह गुड्डन ने भी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गयी। इस मौके पर अरूण, व्यायाम टीचर नीतू कटियार, प्रशिक्षक /मास्टर मो0 साजिद, प्रिया, पारूल, शिवानी, डिम्पल, निकेता, नित्या अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, मोहन गुप्ता, शिवानी अवस्थी आदि भी उपस्थित थे।

Read More »

दिव्यांगजनों के चिन्हांकन एवं प्रमाण पत्र बनवाने हेतु विकास खंडवार निर्धारित हुई तिथि

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जा रहा है कि किस दिव्यांगजन को किस तरह के उपकरण की अवश्यकता है। ऐसे दिव्यांगजन जिनका अभी तक दिव्यांगता प्रमाण पत्र नही बना है। उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा इसके लिए खंडवार निर्धारित तिथियां कर दी है। अकबरपुर विकास खंड 26 मई, झींझक 30 मई, डेरापुर 2 जून, रसूलाबाद 6 जून, संदलपुर 9 जून, राजपुर 13 जून, मलासा एवं अमरौधा (सीएचसी पुखरायां) 16 जून, मैथा विकास खंड 26 जून 2017 निर्धारित तिथि है। इसी प्रकार सरवनखेड़ा की निर्धारित तिथि 23 जून है। सभी विकास खंड पर निर्धारित तिथि पर प्रातः 10 बजे से चिन्हांकन कार्य शुरू किया जायेगा। अतः दिव्यांगजन अपने अपने विकास खंड में निर्धारित तिथियों में प्रातः 10 बजे उपस्थित होकर अपना चिन्हांकन एवं ऐसे दिव्यांगजन जिनका अभी तक दिव्यांग प्रमाण पत्र नही बना है बनवाना सुनिश्चित करें। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।

Read More »

सहकारिता मंत्री मलिन बस्ती में ठीकाकरण कार्यक्रम का करेंगे शुभारम्भ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा 25 मई को प्रातः 10-11 बजे के मध्य अकबरपुर नगर पंचायत के पक्का तालाब के निकट स्थित मलिन बस्ती,(कन्जड़ बस्ती) में मस्तिष्क ज्वर से बचाव हेतु शासन के ठीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। ये जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने दी है। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर को निर्देश दिये है कि टाउन एरिया की स्वच्छता को वृहद अभियान चलाकर साफ सफाई करा दे तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सक विभाग के अधिकारी, नगर पंचायत के अधिकारी, पुलिस प्रशासन अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य चिकित्साधिकारी, परस्पर बेहतर सामन्जस्य बनाकर सभी अवश्यक तैयारी पूरी कर ले। इसके अलावा डा. शिशिरपुरी, एमओआईसी आदि भी अपने स्तर से सभी तैयारियां दुरस्त रखे।

Read More »

नन्हें मुन्हें बच्चों ने अपने पैसों से 101 पौधों का रोपण करके उनका जन्मोत्सव मनाया

2017.05.24 05 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। बढती ग्लोबल वार्मिंग से बसुन्धरा को बचाने के लिए सामाज को आइना दिखाते हुए नन्हें मुन्हें बच्चों ने अपने पैसों से 101 पौधों का रोपण करके उनका जन्मोत्सव मनाया। जिसमें नन्हें मुन्हें बच्चों ने मुख्य अतिथि के रूप में उप प्रभागीय वनाधिकारी मुकेश शर्मा को बुलाकर केक काटवाया। मैथा ब्लाक के टिकरी गाँव में आयोजित 101 पौधों के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने बताया कि एक पेड़ अपने जीवन काल में 50 लाख रुपए की आक्सीजन देता है। पालीथींन व कूड़ा जलाने से बसुन्धरा लगातार गर्म हो रही है केवल पेड़ लगाकर ही ग्लोबल वार्मिंग पर विजय पाई जा सकती है विशिष्ट अतिथि राधा जी ने कहा कि माँ सीता जी का जीवन पंचवटी में भगवान कृष्ण का जीवन कदम्ब के पेड़ो पर गुजरा पेड़ो से अर्थ व पुण्य मिलता है। बच्चे शिवम् ने श्लोग सुनाए। अमृत बाँटते करके विष पान, वृक्ष स्वयं शंकर भगवान घटता जंगल देता श्राप, क्यों करते हो ऐसा पाप मुख्य अतिथि उप प्रभागीय वनाधिकारी मुकेश शर्मा ने कहा कि टिकरी गाँव के बच्चों ने बृहद वृक्षारोपण करके समाज को ऑक्सीजन समृद्ध बनाने का एक बेहद सराहनीय कार्य करके जो समाज को आइना दिखाया है वह अविस्मरणींय है उन्होंने वृक्षारोपण करने बाले बच्चों की टीम लीडर शिखा सिंह व उसकी टीम में शामिल अमन सिंह, शोभा, कोमल, युवराज, राघव, शिवा, जय शिवेन्द्र, सौरभ, अनुज, रबी, शौर्य बर्धन को माल्यार्पण करके सम्मानित किया साथ ही कहा कि इन बच्चों को वन विभाग के कार्यक्रम में बुलाकर सम्मानित किया जाएगा और 80 पेड़ देने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रमाशँकर ने किया कार्यक्रम में सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज की टीम में हरी पाण्डेय, करिश्मा, शान्या, अर्चना व विजय लक्ष्मी, मायादेवी, राम चन्द्र सिंह, राम नरेश त्रिपाठी, गंगाराम राज कुमार, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Read More »