Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

जिला कारागार में महिला बंदियों को बांटी स्वच्छता किट एवं सोलर लैंप

फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं रेनू किरण वेलफेयर फाउंडेशन, नई दिल्ली के सहयोग से सोलर लैंप एवं स्वच्छता किट वितरण जिला कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों के बीच किया गया।
शिविर में करीब 75 महिला बंदियों को स्वच्छता किट (सेनेटरी पैड, साबुन, शैंपू, हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, टूथब्रश) एवं सोलर लैंप का वितरण जिला कारागार के जेल अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, राज्य युवा पुरस्कार विजेता एवं कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया तथा रेनू किरण वेलफेयर फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविनाश कुमार के द्वारा किया गया। स्वच्छता किट एवं सोलर लैंप पाकर सभी महिला बंदियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

Read More »

कारखाने में काम करने गए मजदूर की मौत

फिरोजाबाद। बुधवार को कारखाने में काम करने गए मजदूर की तबियत बिगड़ गई। अस्पताल में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेटे का कहना है कि कारखाने से उनके पास फोन आया कि उन्हें गर्मी लग गई है। जिसकी वजह से वह बेहोश हो गए हैं। इस घटना से 15 मिनट पहले वह पिता को खाना देकर आया था।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के डाकबंगला निवासी 45 वर्षीय भूरे खां पुत्र नसीर खां थाना रामगढ़ क्षेत्र स्थित कारखाने में काम करते थे। भाई नूर मूहम्मद ने बताया कि बुधवार को वह घर से कारखाने में काम करने के लिए आए थे लेकिन जल्दीबाजी में खाना लेकर नहीं आए थे। दोपहर को उनका बेटा खाना देने कारखाने में गया था। जहां खाना देने आने के करीब 15 मिनट बाद उनके पास फोन आया कि उनके पिता की तबियत खराब हो गई है।

Read More »

सेवानिवृत्ति हुए विष्णु शंकर पांडेय, चेयरपर्सन ने आयोजित किया सम्मान समारोह

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत ऊंचाहार में लिपिक के पद पर 35 वर्षों से कार्यरत विष्णु शंकर पांडेय आज सेवानिवृत्ति हो गए। इस मौके पर ऊंचाहार नगर पंचायत की चेयरपर्सन ममता जायसवाल ने उनके सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया। जिसमें नगर पंचायत के सभी सभासदगण , नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने निकाय में तैनात रहे लिपिक विष्णु शंकर पांडेय के कार्यों की सराहना की। उनके सेवानिवृत्ति के मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल उर्फ टिल्लू भैया ने भी उनके कार्यों को सराहा। वहीं सर्वप्रथम चेयरपर्सन और उनके प्रतिनिधि ने सेवानिवृत्ति हो रहे विष्णु शंकर पांडेय को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया और उन्हें उपहार भेंट किया। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षों ने भी श्री पांडेय की सम्मानपूर्वक विदाई की। 35 वर्षों से नगरवासियों की सेवा कर रहे श्री पांडेय को नगर का बच्चा बच्चा जानता है और वह भी उन्हें भलीभांति जानते हैं।

Read More »

नेता प्रतिपक्ष से उनकी जाति पूछा जाना शर्मनाक: कांग्रेस जिलाध्यक्ष

रायबरेली। नेता प्रतिपक्ष, राहुल गांधी पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा संसद में अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध प्रदर्शन में रायबरेली जिले की सदर तहसील परिसर के अंदर कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया एवं अनुराग ठाकुर मुर्दाबाद के नारे लगाये। साथ ही उन्हें मंत्रिमंण्डल से बर्खास्त करने की मांग भी की गई।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने भाजपा सांसद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी जी से उनकी जाति पूंछा जाना शर्मनाक और भाजपा की बौखलाहट को दर्शाता है। राहुल गांधी की जाति उनका गौत्र पूरा देश जानता है,साथ ही देश यह भी जानता है कि राहुल गांधी जी के परिवार ने देश के लिए कितनी कुर्बानियां दी है।
शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सांसद ने नेता प्रतिपक्ष पर अशोभनीय टिप्पणी करके संसद की गरिमा को गिराया है, जिसके लिए उन्हें देश वासियों से माफी मांगनी चाहिए।

Read More »

लेखा विभाग द्वारा राजभाषा प्रदर्शनी लगाई गई

आगरा। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आगरा के ‘गोवर्धन’ सभा कक्ष में लेखा विभाग द्वारा राजभाषा प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन अपर मंडल रेल प्रबंधक इन्फ्रा प्रनव कुमार व वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक सुश्री तनुजा प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस प्रदर्शनी में वित्त विभाग द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यों को प्रदर्शित किया गया।
लेखा विभाग में अधिकांश कार्य हिंदी में किए जाते हैं तथा निरीक्षण रिपोर्टें भी हिंदी में जारी की जाती हैं।

Read More »

कोचिंग सेंटर के कारनामों का काला चिट्ठा देश के सामने आना चाहिए

आखिर हत्यारी कोचिंग की जरूरत क्या है? कोचिंग तो किसी व्यक्ति का निजी होगा। यह गर्वनमेंट का तो लगता नहीं। तो इसके लिए कोई घटना इतने बड़े देश में कहीं किसी का भी लापरवाही से हो, सिस्टम कैसे दोषी हो गया ? सिस्टम इस घटना का जांच करवायेगा। और जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। सरकार और कोचिंग संस्थान वालो को केवल पैसा चाहिए और कुछ नहीं कोई मारे या जीए उससे उनका कोई लेना देना नहीं है। कई दूसरे कोचिंग सेंटर भी बेसमेंट में चला रहे जानलेवा लाइब्रेरी। अगर ऐसे गैर कानूनी तरीके से कोचिंग सेंटर चल रहे हैं तो उस पर कार्रवाई हो और अधिकारी पर भी कार्रवाई हो। ऐसे समय में हमें आरोप-प्रत्यारोप नहीं करना चाहिए बल्कि कार्रवाई करनी चाहिए। सरकार कोचिंग इंस्टीट्यूट्स को रेगुलेट करने के लिए कानूनी लाए और कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स से भी इस पर सुझाव लिया जाए। रेगुलेटर द्वारा कोचिंग संस्थानों की फीस पर भी नजर रखी जाए।

Read More »

सरस्वती विद्या मंदिर ऊंचाहार का छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊर्जा विहार, ऊंचाहार में छात्र संसद एवं कन्या भारती का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी ऊंचाहार सिद्धार्थ चौधरी तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट रश्मि लता ने प्रधानमंत्री सहित, मंत्रियों एवं सांसदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। छात्र संसद के प्रधानमंत्री आदित्य मौर्य तथा कन्या भारती की प्रधानमंत्री आराध्या पांडेय ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली और इन्होंने शैक्षिक अनुशासन, संस्कार छम वातावरण एवं पर्यावरण की शुद्धता के लिए अपनी वरीयता को प्रकट किया। उप जिलाधिकारी ने छात्रों को अच्छी पढ़ाई के लिए समयबद्ध अनुशासन का पालन कैसे करें, इसके सूत्र बताए। इसी प्रकार मजिस्ट्रेट रश्मि लता ने विद्यार्थियों को ऐसी छोटी-छोटी बातें बताई, जिनको अपना कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुआ जा सकता है।

Read More »

भारतीय प्रेस परिषद् की उपसमिति ने विज्ञापन संबंधी समस्याओं को सुना

देहरादूनः जन सामना संवाददाता। भारतीय प्रेस परिषद् की विज्ञापन संबंधी उपसमिति अपने दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंची। उपसमिति ने पत्रकार संगठनों, प्रेस क्लबों और समाचार पत्रों के स्वामियों, प्रकाशकों, प्रतिनिधियों की विज्ञापन संबंधी विभिन्न समस्याओं को सुना और संपादकों व पत्रकारों को समस्याओं के निदान का भी आश्वासन दिया। सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में विभिन्न संगठनों से जुड़े संपादकों ने केंद्र व राज्य की विज्ञापन नीति और मनमाने ढंग से विज्ञापनों के वितरण को लेकर अपनी समस्याओं को साझा किया। समिति ने समस्याओं को सुनकर विभिन्न संगठनों से जुड़े संपादकों व पत्रकारों को सरकार को अपनी रिपोर्ट भेज कर उनके निदान का आश्वासन दिया। प्रेस काउंसिल उपसमिति में संयोजक गुरविंदर सिंह, सदस्य श्याम सिंह पंवार व आरती त्रिपाठी शामिल थे।

Read More »

इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन अनिवार्य-बीएसए

फिरोजाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार एवं स्टार्टअप इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की एक कार्यशाला एका ब्लॉक के प्रधानाध्यापकों की बीआरसी सिविल लाइन दबरई में आयोजित की गई।
कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि वे अपने विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के पांच विद्यार्थियों के नामांकन अनिवार्य रूप से करा दें। यह भारत सरकार की बच्चों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को सभी सूचनाएं समय से भेजने के लिए भी प्रेरित किया। सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन के लिए किसी भी बोर्ड के विद्यालय अपनी इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पोर्टल पर अपनी स्कूल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं। इसमें नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों के नाम पर बैंक का खाता होना चाहिए। यदि खाता बच्चे का नहीं है, तो खाता माता पिता के संयुक्त खाते में बच्चे का जुड़वा कर उसे फर्स्ट होल्डर बना दें। विचार में अधिकतम 150 शब्दों की सिनॉप्सिस होनी चाहिए।

Read More »

पत्रकार अवनीश दीक्षित को जेल भेजने पर ब्राह्मण महासभा ने सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कानपुर में एक न्यूज चैनल के पत्रकार अवनीश दीक्षित को फर्जी मुकदमा लगाकर, जेल भेजे जाने की निंदा की गई। पंडित अखिलेश शर्मा ने कहा कि इस समय ब्राह्मणों को पूरे प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। कई जगह हमले भी किए गए और पुलिस द्वारा उन्ही पर मुकदमे लिखे गए, अगर ब्राह्मणों का उत्पीड़न बंद नही हुआ तो अति शीघ्र प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में सौरव लहरी, चेतन दीक्षित, अंकुर शर्मा, बॉबी शर्मा, अंकित तैलंग, आशीष शर्मा, गोलू पंडित, रंजीत शर्मा, सोवित भारद्वाज, मोहित शर्मा, राहुल मिश्रा, राहुल उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Read More »