Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

यातायात माह का शुभारम्भ करते हुए बताये सड़क सुरक्षा के नियम

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बी.एल.एस. इण्टरनेशनल स्कूल में “यातायात माह नवम्बर 2023” कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर व फीता काट कर किया गया।
आज पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन मे बी.एल.एस. इण्टरनेशनल स्कूल अलीगढ़ रोड के प्रांगण में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा “यातायात माह 2023” का शुभारंभ फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात हिमांशु माथुर व ए.आर.टी.ओ. श्रीमती नीतू सिंह व पी.टी.ओ.रामबाबू दौहरे व प्रभारी यातायात अखिलेश कुमार मय यातायात स्टाफ तथा शहर के संभ्रान्त नागरिक अशोक कपूर लाइन्स क्लब, राहुल वार्ष्णेय जिला महासचिव ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन मय अन्य पदाधिकारीगण तथा बी.एल.एस. इण्टरनेशनल स्कूल के चेयरमैन व प्रधानाचार्य मय समस्त स्कूल स्टाफ तथा स्कूल के बच्चे आदि मौजूद थे।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ व अन्य लोगों को यातायात माह का मुख्य उद्देश्य व प्रतिवर्ष यह माह क्यों मनाया जाता है इसके सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी दी गई।

Read More »

एमवीडीए का छाता में पांच अवैध कॉलोनियों पर चला पीलापंजा

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों पर अकुंश लगाने के लिए प्राधिकरण सचिव एवं विशेष कार्याधिकारी द्वारा की गयी समीक्षा के अन्तर्गत अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में 31 अक्टूबर को प्राधिकरण द्वारा छाता क्षेत्र में पांच कॉलोनियों पर बड़ी कार्यवाही की गयी। छाता शेरगढ़ रोड़ छाता, मथुरा पर संजीव सिसोदिया आदि द्वारा लगभग तीन एकड़ क्षेत्र में गनेसा धाम के नाम से विकसित की जा रही। अवैध कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। प्राधिकरण के जेसीबी द्वारा स्थल पर साईट ऑफिस, गेट, सड़क, चारदीवारी, नाली व अन्य विकास कार्याे को ध्वस्त किया गया। छाता शेरगढ रोड़ पर संजीव सिसोदिया आदि द्वारा लगभग तीन एकड़ क्षेत्र में गनेसा धाम फेस दो के नाम से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। स्थल पर साईट ऑफिस, सडक, चारदीवारी, नाली व अन्य विकास कार्याे को ध्वस्त किया गया। मौजा दद्दीगढ़ी संस्कृति यूनिवर्सिटी के सामने दिल्ली आगरा हाइवे, छाता पर नितिन कुमार अन्य द्वारा एक बडे भूभाग को घेरकर तीन फेस में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने की कार्यवाही प्राधिकरण द्वारा की गयी। स्थल पर पर सडक, नाली, साईट ऑफिस, चारदीवारी, विद्युत पोल आदि को ध्वस्त किया गया।

Read More »

स्कूली बच्चों को वितरित किए पॉवर बीटा और रियल जूस

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से आयोजित न्यूट्रीशन सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत कोमल फाउंडेशन द्वारा सरोजनी नायडू जू.हा. स्कूल, बौधाश्रम रोड़ पर छात्र-छात्राओं को डाबर रियल एप्पल, ग्वावा जूस, डाबर हनी (शहद), डाबर विटा, डाबर हाजमोला का वितरण किया गया। रियल जूस व अन्य सामग्री पाकर सभी नौनिहालो के चेहरे खिल उठे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भगवानदास शंखवार ने डावर इंडिया एवं कोमल फाउंडेशन संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।

Read More »

व्यापार मंडल ने काठ बाजार के दुकानदारों के धरने का किया समर्थन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। रामलीला मैदान में लगने वाले काठ बाजार की लगभग 54 दुकानों में रविवार की अल सुबह भीषण अग्निकांड में जलकर खाक हो गई थी। दुकानदारो का दुकानों को पक्का बनवाने एवं मुआवजा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है। बुधवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने काठ बाजार के पीड़ित दुकानदारों के धरना प्रदर्शन में पहुंचकर समर्थन किया है। जिलाध्यक्ष रामनरेश कटरा, युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी ने कहा व्यापार मंडल पीड़ित व्यापारियों के साथ उनकी मांगों को प्रशासन के सम्मुख रखकर उनको न्याय दिलाने का कार्य करेगा। इस दौरान भरत गोयल, अनूप आदि मौजूद रहे।

Read More »

लघु शोध प्रोजेक्ट में स्थानीय परिवेश की समस्या को चुनें बाल विज्ञानी-अश्वनी जैन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना के निर्देशन में 31 वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 के विद्यालय स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शन का आयोजन राजरानी स्मार्ट क्लास उसायनी में निदेशिका देवयानी भारद्वाज, नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन एवं कार्यक्रम प्रभारी शरद पोरवाल के संयोजन में किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि बाल विज्ञानी लघु शोध के लिए स्थानीय परिवेश की समस्या को चुनकर कार्य करें। जिससे उनकी शोध की प्रवत्ति में वृद्धि हो सके। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना है। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार पारितंत्र की विभिन्न परियोजनाओं की प्रोजेक्ट फाइल का अवलोकन भी किया। शरद पोरवाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन में स्मार्ट क्लास की 49 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जनपद स्तर के लिए आकांक्षा शर्मा, शैलेंद्र, नम्रता, खुशबू, रीतिका, निशू, वंदना एवं रीतू का चयन किया गया।

Read More »

सुहागिनों ने निर्जला व्रत रख कर पति की लंबी आयु की कामना

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बुधवार को सुहागनों ने निर्जला व्रत रख पति की लंबी आयु की ईश्वर से कामना की। शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पतियों ने पत्नियों को पानी पिलाकर उनका व्रत समाप्त कराया।
करवाचौथ के त्योहार से एक दिन पहले ही सुहागन महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर में मेकअप और मेंहदी लगवाई। बुधवार सुबह से ही सुहागनों ने प्यास न लगे इसलिए अपने आप को घर के कार्यो में व्यस्त रखा। शाम को लाल जोड़े में अपने आप को दुल्हन सा सजाकर तैयार किया और उसके बाद पति की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना कर चंद्रमा को अर्घ्य दिया और छलनी से पति का दीदार किया। पत्नियों को पानी पिलाकर पतियों नेउनका व्रत समाप्त कराया। इस त्योहार को लेकर नवविवाहित जोड़े काफी लालायिक दिखे। जहां पत्नी ने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा, तो वहीं कुछ नव युवा पतियों ने भी पत्नियों के लिए व्रत रखा।

Read More »

पंजाबी एसोसिएशन ने किया सामूहिक पूजन का आयोजन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सुहागिनों के पावन पर्व करवाचौथ के अवसर पर पंजाबी एसोसिएशन द्वारा सामूहिक पूजन का आयोजन पंजाबी धर्मशाला आर्य नगर में किया गया। सुहागिनों ने एक साथ पूजन कर अपने सुहाग की लंबी आयु की प्रार्थना की।
सनातन धर्म मंदिर आर्यनगर के महंत त्रिभुवन कुमार श्रीमाली ने करवाचौथ के पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक साहूकार के सात बेटे और एक बहन करवा थी। सभी भाईयों उससे बहुत प्यार करते थे। एक बार उनकी बहन ससुराल से मायके आई हुई थी। सभी भाई खाना खाने बैठते और बहन से खाने का आग्रह किया। लेकिन बहन ने कहा कि आज मेरा करवाचौथ का व्रत है। वह चंद्रमा को अर्ध्य देकर व्रत पूर्ण करेंगी तभी खाना खाएंगी। छोटा भाई से बहन की हालत देखी नहीं गई और वह पीपल के पेड़ पर एक दीपक जलाकर चलनी की ओट में रख देता है और कहता है कि चंद्रमा निकल आया है। तुम अर्ध्य देकर व्रत पूर्ण कर लो। और वह चंद्रमा को अर्ध्य देकर जैसे ही खाने का पहला निवाला तोडकर मुॅह में डालती है, तो उसे छींक आ जाती है। दूसरा टुकड़ा डालती है जो उसमें बाल निकल आता है। जैसे ही तीसरा टुकड़ा मुंह में डालती है तो उसेे पति की मृत्युु का समाचार मिलता है।

Read More »

डीएम व एसपी ने यातायात माह का किया शुभारम्भ

फतेहपुर। जिलाधिकारी सी. इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बुधवार को ताम्बेश्वर चौराहा से यातायात जागरुकता रैली व वाहन को हरी झण्डी दिखाकर कर रवाना किया । रैली मे यातायात पुलिस , 60 बटालियन एन.सी.सी.कैडेट, सरस्वती विद्या मंदिर रघुवंशपुरम के छात्र स्कूल बैंड सहित, एवं राजकीय इंटर कालेज फतेहपुर के छात्रो द्वारा प्रतिभाग किया समस्त छात्रों एवम यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा जागरूकता से संबंधी फ्लेक्सी लेकर यातायात पुलिस वाहन व पीएसी बैण्ड के साथ ताम्बेश्वर चौराहा से डाक बंगला से चौकी आबूनगर होते हुए जीआईसी फतेहपुर में रैली का समापन किया गया ।

Read More »

बाल श्रम विभाग ने 45 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

जन सामना संवाददाताः मथुरा। बाल श्रम विभाग ने बच्चों से श्रम कराने वाले 35 प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की है। इस दौरान श्रम में लगे 45 बच्चों को मुक्त कराया गया है। बाल श्रम को लेकर लगातार कार्यवाही कर रहे सहायक श्रम आयुक्त एमएम पाल ने बताया कि बाल श्रम के क्षेत्र में जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार कार्यवाही की जा रही है। बाल श्रम मुक्त व्यवस्था बनाने का अभियान चला रहे हैं। जिसके तहत अब तक हमने 35 प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्यवाही की है जिसमें 45 बच्चों को अब तक हमने बाल श्रम से मुक्त कराया है। किसी प्रतिष्ठान पर कोई कर्मचारी कार्य के दौरान दुर्घटना के चलते दिवंगत हो जाता है उस स्थिति में अगर हमें जानकारी होती है तो कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम के तहत नोटिस देते हैं और वर्कर को इसका भुगतान करते हैं। पैप्सिको इंडिया में एक कर्मचारी की काम करने के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में 31 अक्टूबर को 14 लाख 47 हजार रुपये मंगलवार को भुगतान कराया है।

Read More »

सड़क बिजली स्वास्थ्य और पानी की समस्याओं को उठाया

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में नगला बुरावई कोसी खुर्द के गांव में दलित रात्रि चौपाल लगाई गई। जिसमें गांव की समस्याओं को प्रमुख रूप से उठाया गया। इस दौरान गांव में दलित शिक्षा पर विशेष विचार मंथन किया गया थोड़ा गांव के संपर्क मार्ग को सही करने पर विशेष ध्यान दिया गया। कांग्रेस के द्वारा नौ अक्टूबर काशीराम के परिनिर्वाण दिवस से 26 नवंबर संविधान दिवस तक जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में जनपद के 20 दलित गांव में दलित चौपाल लगाकर के समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है। उनके द्वारा इन समस्याओं को कांग्रेस हाई कमान तक भी भेजा जा रहा है। इसी क्रम में कोसी खुर्द के गांव नगला बुरावई में दलित चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव के दलित समाज के इंजीनियर वकील शिक्षक समाजसेवी प्रधान तथा बीडीसी सदस्य गण मौजूद रहे। दलित चौपाल में गांव संपर्क मार्ग को सही करने पर विशेष मंथन किया गया। जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने बताया कि सरकार के द्वारा सड़कों की मरम्मत नहीं कराई जा रही। दलित चौपाल में गांव की पांच समस्याएं उठाई गई। जिनमें महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार जल भराव की समस्या और स्वास्थ्य मुख्य है। इसके अलावा जगह पानी भरा हुआ है। जिसके चलते गांव में डेंगू का प्रकोप फैल रहा है ग्रामीणों ने बताया कि चिकित्सा के अभाव के चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Read More »