फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बुधवार को सुहागनों ने निर्जला व्रत रख पति की लंबी आयु की ईश्वर से कामना की। शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पतियों ने पत्नियों को पानी पिलाकर उनका व्रत समाप्त कराया।
करवाचौथ के त्योहार से एक दिन पहले ही सुहागन महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर में मेकअप और मेंहदी लगवाई। बुधवार सुबह से ही सुहागनों ने प्यास न लगे इसलिए अपने आप को घर के कार्यो में व्यस्त रखा। शाम को लाल जोड़े में अपने आप को दुल्हन सा सजाकर तैयार किया और उसके बाद पति की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना कर चंद्रमा को अर्घ्य दिया और छलनी से पति का दीदार किया। पत्नियों को पानी पिलाकर पतियों नेउनका व्रत समाप्त कराया। इस त्योहार को लेकर नवविवाहित जोड़े काफी लालायिक दिखे। जहां पत्नी ने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा, तो वहीं कुछ नव युवा पतियों ने भी पत्नियों के लिए व्रत रखा। शाम को पतियों ने पत्नियों को उपहार भेंट किए। पति से उपहार पाकर पत्नियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।