Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एमवीडीए का छाता में पांच अवैध कॉलोनियों पर चला पीलापंजा

एमवीडीए का छाता में पांच अवैध कॉलोनियों पर चला पीलापंजा

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों पर अकुंश लगाने के लिए प्राधिकरण सचिव एवं विशेष कार्याधिकारी द्वारा की गयी समीक्षा के अन्तर्गत अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में 31 अक्टूबर को प्राधिकरण द्वारा छाता क्षेत्र में पांच कॉलोनियों पर बड़ी कार्यवाही की गयी। छाता शेरगढ़ रोड़ छाता, मथुरा पर संजीव सिसोदिया आदि द्वारा लगभग तीन एकड़ क्षेत्र में गनेसा धाम के नाम से विकसित की जा रही। अवैध कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। प्राधिकरण के जेसीबी द्वारा स्थल पर साईट ऑफिस, गेट, सड़क, चारदीवारी, नाली व अन्य विकास कार्याे को ध्वस्त किया गया। छाता शेरगढ रोड़ पर संजीव सिसोदिया आदि द्वारा लगभग तीन एकड़ क्षेत्र में गनेसा धाम फेस दो के नाम से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। स्थल पर साईट ऑफिस, सडक, चारदीवारी, नाली व अन्य विकास कार्याे को ध्वस्त किया गया। मौजा दद्दीगढ़ी संस्कृति यूनिवर्सिटी के सामने दिल्ली आगरा हाइवे, छाता पर नितिन कुमार अन्य द्वारा एक बडे भूभाग को घेरकर तीन फेस में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने की कार्यवाही प्राधिकरण द्वारा की गयी। स्थल पर पर सडक, नाली, साईट ऑफिस, चारदीवारी, विद्युत पोल आदि को ध्वस्त किया गया। छाता कुल्लामल पेटंोल पम्प के पीछे एनएच 19 बालाजीपुरम कॉलोनी से आगे छाता, मथुरा पर धर्मवीर सिंह व केशव द्वारा लगभग चार एकड़ क्षेत्र में श्री बांके बिहारी धाम के नाम से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने की कार्यवाही प्राधिकरण द्वारा की गयी। स्थल पर सड़क, चारदीवारी, नाली, भूखण्डों की पिलन्थ आदि को ध्वस्त किया गया। इसी प्रकार छाता कुल्लामल पेटंोप पम्प के पीछे एनएच 19 छाता पर जसवन्त प्रधान व गजेन्द्र प्रधान द्वारा लगभग चार एकड़ क्षेत्र में बालाजीपुरम के नाम से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गयी। स्थल पर साईट ऑफिस सड़क, चारदीवारी, नाली, भूखण्डों की पिलन्थ आदि को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया।
ध्वस्तीकरण अभियान में जिलाधिकारी द्वारा नामित मजिस्ट्रेट थाना छाता सब इंस्पेक्टर एवं प्राधिकरण के प्रवर्तन दल से सर्वेश कुमार, अवर अभियन्ता, अनिरूद्ध यादव अवर अभियन्ता आदि उपस्थित रहे। विशेष कार्याधिकारी प्रसून द्विवेदी द्वारा बताया गया कि अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण अभियान निरंतर जारी रहेगा।