Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

उपजा प्रेस क्लब की संगोष्ठी आयोजित की गई

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएन उपजा की संगोष्ठी आज नगर निगम के पालीवाल हाॅल में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी दीपक सौलंकी और सुनील वशिष्ठ ने दी। आज पत्रकार देवर्षि नारद जी की जयन्ती, राष्ट्र धर्म और पत्रकारिता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन नगर निगम के पालीवाल हाॅल में शनिवार को किया जाएगा। उपजा प्रेस क्लव फिरोजाबाद के अध्यक्ष दीपक सोलंकी एवं प्रदेश कार्य करिणी सदस्य सुनिल वाशिष्ठ ने बताया कि 13.5.17 दिन शनिवार को सांय 6 बजे पालीवार आडीटोरियम होल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा एंव खेल राज्यमन्ती और विधि सूचना न्याय नीलकंठ तिवारी रहेगें। मुख्य वक्ता राष्टीय स्वंय सेवक संघ के प्रान्त प्रचारक डा0 हरीष जी विषिष्ठ अतिथि पूर्व मन्त्री ठा0 जयवीर सिंह ,विषिष्ठ अतिथि नगर विधायक मनीष अशीजा प्रदेश महामन्त्री ,उपजा लखनऊ डी.एम.नेहा शर्मा .एसएसपी अजय कुमार प्रमुख रुप से मौजूद रहेंगें ,उन्होंने सभी पत्रकार बन्धुओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की हैं।

Read More »

चोरों ने चटकाए क्लीनिक के ताले

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के बड़ी माता मन्दिर के पास चोर एक डाॅक्टर के क्लीनिक का ताला तोंड़कर कीमती सामान चोरी कर ले गये जानकारी के अनुसार डा0 अंकुर गुप्ता ने अभी एक माह पहले ही अपने क्लीनिक का शुभारम्म किया था। डा0 अंकुर गुप्ता ने बताया कि चोर लगभग 10 हजार नगद एंव अन्य सामान चोरी कर लें गये हैं। पीडित चिकित्सक ने थाना उत्तर में अज्ञात चोंरों के खिलाफ तहरीर दे दी गई हैं।

Read More »

ढ़ाई माह पूर्व अपहृत किशोरी का कहीं पता नहीं

2017.05.12 05 ravijansaamnaदर दर की ठोकर व धूल फांक रहा है पीड़ित पिता
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। करीब ढाई माह पूर्व स्कूल पढ़ने गई दलित छात्रा को दबंग रास्ते से उठा ले गये, तब से छात्रा की तलाश में परिवार के लोग दर बदर भटक रहे हैं। तमाम दबाव के बाद स्थानीय पुलिस ने मुकदमा तो लिखा लेकिन उसे ठण्डे बस्ते में डाल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुर कुढ़नी निवासी दलित राकेश ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि बीती दो मार्च को उसकी नाबालिग पुत्री अनीता(सभी नाम काल्पनिक) अंगद सिंह महाविद्यालय साढ़ पढ़ने गयी थी। 

Read More »

विकास कार्यो की समीक्षा कर दिए निर्देश

2017.05.12. 2 ssp news ssp kanpur nagarकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। शासन के संकल्प पत्र के अनुसार विकास कार्यो को अधिकारी करना सुनिश्चित करें। वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दूना करना सुनिश्चित किया जाये। आरोग्य निधि का लाभ जनता को मिले इसके लिये मंडल के सभी जिलाधिकारी अपने स्तर से इसका प्रचार प्रसार करायें। मण्डल में अब तक 457 ग्रामों को खुले में शौच मुक्त कराया जा चुका है। 15 मई तक जनपद कन्नौज, फर्रूखाबाद और कानपुर नगर के गंगा के किनारे वाली सभी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करा दिया जाये और उनका सत्यापन भी कराये ताकि जून में इन ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा सके। असाध्य रोग इलाज हेतु जिलाधिकारी 1 लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृति हेतु सक्षम हैं यह राशि जिला स्तर पर भी उपलब्ध है।उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी0 के0 महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिये।

Read More »

जिलास्तरीय बैडमिन्टन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

2017.05.12. 1 ssp news ssp kanpur dehatकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला बैडमिन्टन क्लब के तत्वावधान में तीन दिवसीय जिलास्तरीय बैडमिन्टन जूनियर तथा सीनियर बैडमिन्टन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम के सभागार में शुभारंभ किया गया। बैडमिन्टन खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर कानपुर नगर व कानपुर देहात के मास्टर, बेबी व युवा प्रतिभागी खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। खेलकूद प्रतियोगिता का एसबीआई माती ब्रान्च मैनेजर सरिता दीक्षित ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर परिचय व सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने प्रतिभागी खिलाड़ी के मध्य बैडमिन्टन कोर्ट में चिडिया/शटलकाॅक उछालकर शुभारंभ किया। एसबीआई शाखा प्रबन्धक सरिता दीक्षित ने बैडमिन्टन खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खिलाड़ी पढ़ाई लिखाई में अब्बल आने के साथ ही खेल में भी पारंगत हो तथा खेल को खेल भावना से खेले तथा अच्छा प्रदर्शन कर जिला व प्रदेश व देश में नाम रोशन करें तथा अपना सर्वांगीण विकास भी करें। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि बैडमिंटन रैकेट से खेला जाने वाला, एक अंतर्राष्ट्रीय खेल है।

Read More »

मछली पालन, तालाब पट्टा आवंटन का लक्ष्य निर्धारित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार द्वारा 100 दिन के कार्य दिवस में जनपद हेतु माह जून 2017 तक 13.0 हेे. पट्टे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा मिट्टी पानी एवं मंद प्लवक के परीक्षण हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु 108 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मछली पालन तालाब आवंटन के संबंध में जानकारी देते हुए मत्स्य पालक विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मत्स्य पालन पट्टा लेने के इच्छुक व्यक्ति मछली पालन हेतु पट्टा आवंटन चाहते है तो संबंधित तालाब के काटा संख्या एवं क्षेत्रफल के खतौनी के साथ संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी को संबोधित पत्र तहसील में प्राप्त कराये तथा इसकी जानकारी मत्स्य मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भी दे।

Read More »

सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह 15 मई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सप्तम् शिक्षा संगोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 15 मई को प्रातः 10 बजे ब्लाक सभागार संदलपुर में किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, अति विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक (बेसिक) डा. फतेह बहादुर सिंह व विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, प्राचार्य बालेन्द्र भूषण सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, बीएसए सुश्री शाहीन, बीडीओ शिवबोधन वर्मा, अध्यक्ष अशोक सिंह राजावत, अध्यक्ष सूरज सिंह यादव, एबीआरसी के अरविन्द सेंगर, मास्टर टेªनर बिक्रम सिंह सेंगर, बीडीओ संदीप सिंह सेंगर व प्रवीण कुमार दीक्षित आदि लोगों को आमंत्रित किया गया है।

Read More »

जवानों की शिकायत निवारण के लिए गृह मंत्रालय मोबाइल एप लांच किया

2017.05.11 07 ravijansaamnaएप जवानों के लिए उनकी शिकायत दर्ज कराने के लिए एक “डिजिटल विकल्प” है: गृह मंत्री
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों के शिकायत निवारण के लिए गृह मामले मंत्रालय (एमएचए) मोबाइल ऐप्लीकेशन लांच किया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री ने बीएसएफमाईऐप भी लांच किया। इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद में पिछले वर्ष आयोजित डीजीपी सम्मेलन में इस ऐप का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा राष्ट्र के लिए काम करने वाले प्रत्येक जवान से जुड़ने की है। उन्होंने बीएसएफ को इतने कम समय में इस ऐप को डेवलप करने के लिए सराहना की। 

Read More »

जहरीले कीड़े के काटने से मजदूर की हालत खराब

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के न्यूरामगढ़ में बैलदारी करते समय श्रमिक को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना उत्तर क्षेत्र के न्यूरामगढ़ निवासी सतेन्द्र पुत्र जगदीश पडोस में ही बैलदारी का काम कर रहा था। उसी दौरान ईटों के नीचे बैठे किसी जहरीले कीडे ने उसको काट लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको आनन -फानन में साथियों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव नगला कांस निवासी उदयवीर सिंह पुत्र हरीसिंह उसके ममेरे भाई जनपद आगरा के शहीदनगर निवासी अनुप्रास पुत्र कमलसिंह को जमीनी विवाद के चलते परिवार के ही दिनेश, गजराज, दुर्गेश, आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। 

Read More »