Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

किड्स कॉर्नर स्कूल में धूमधाम से मनाया जायेगा क्रिसमस डे

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। क्रिसमस-डे अवसर पर किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों चिल्स एंड ड्रिल्स थीम पर अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देगे।
संस्थान के प्रबंधक मयंक भटनागर एवं प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने बताया कि 24 दिसंबर दिन रविवार स्कूल की जूनियर विंग के नन्हे-मुन्ने बच्चो द्वारा चिल्स एंड ड्रिल्स थीम पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी जायेगी। जिसमें सभी जूनियर विंग के करीब 400 से 500 नन्हे मुन्ने बच्चे भाग लेंगे। इस प्रोग्राम में बच्चों के माता-पिता के साथ क्रिसमस हंसी खुशी और सेवाभाव से मनाएंगे। साथ ही वर्ष 2023 को अलविदा एवं आने वाले नववर्ष को हर्षाेल्लास के साथ मनाया जायेगा।

Read More »

सरस्वती शिशु मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह 24 दिसम्बर को

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। सरस्वती शिशु मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह 24 दिसम्बर को धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसको लेकर पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारियों ने सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में प्रेसवार्ता कर आगामी कार्यक्रम रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल एवं पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष डॉ मनोज झिंदल ने बताया कि 24 दिसम्बर दिन रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह नगर के पालीवाल हॉल में धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए समितियों व व्यवस्थाओं को पुनर्गठित किया गया है। जिसमें सर्व व्यवस्था प्रमुख प्रवीन अग्रवाल सेवा सदन, स्वागत समिति प्रमुख अजय जिंदल, संयोजक रामशरण पांडेय, स्मारिका संपादक देवव्रत पांडेय, सह संपादक राकेश अग्रवाल नवरंग, प्रशासनिक व सुपरविजन की जिम्मेदारी सुनील पैंगोरिया व राधेश्याम यादव को सौंपी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांद डॉ अनिल जैन, मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा, मुख्य वक्ता राहुल सिंघल, दीप प्रज्जवलन गौरव गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया जायेगा। वहीं विशेष आमंत्रित अतिथियों में महापौर कामिनी राठौर, विशिष्ट अतिथि पीके जिंदल, सुनील मोहन गुप्ता, शुभम गुप्ता, ललितेश जैन आदि रहेंगे। कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेगी। तनिष्का सक्सैना द्वारा कत्थक नृत्य प्रस्तुती एवं आकाश गुप्ता बनारस द्वारा पेंटिग प्रस्तुति होगी।

Read More »

एक शाम प्रभु के नाम संगीत संध्या कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा पेमेश्वर गेट, आदर्श नगर स्थित ब्रह्माकुमारी पाठशाला पर एक शाम प्रभु के नाम संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा नेता सत्यवीर, माथुर वैश्य संयोजिका रखी गुप्ता, आशा राकेश गुप्ता नें दीप प्रज्जलन कर किया। सुप्रिद्ध संगीतकार बीके अविनाश भाई ने सर्वधर्म की धर्मगुरुओं के चौतन्य स्वरुपओं द्वारा निराकार परमात्मा से अवगत कराया। उन्होंने शिव के वंदना कर प्रोग्राम की शुरुआत कर परमात्मा का सही परिचय दिया। उन्होंने राजा विक्रमादित्य के सोमनाथ मंदिर की स्थापना की, जिसस क्रिरास्ट के कहा गॉड इज लाइट, गुरुनानक कहा एक ओमकार, मोहब्बत इब्राहिम नें परमात्मा को नूर कहा इस तरीके से सभी धर्म वालों नें उस निराकार की तरफ इशारा किया। उन्होंने कहा कि परमात्मा को सच्चे दिल से याद कर परमानन्द को प्राप्त कर सकते है। आज के तनाव पूर्ण जीवन में राजयोग से अपने अंदर की कमी कमजोरियों, बुराइयों आदि को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसके लिए आप शहर में अनेक स्थानों पर संचालित केंद्रों पर जाकर निःशुल्क राजयोग सीख सकते हैं।

Read More »

डीएम ने राजनैतिक प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने गुरूवार को दोपहर एक बजे राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष, मंत्री, सचिव व प्रतिनिधियों के साथ कलैक्ट्रेट स्थित बने सभी पांचों विधान सभा क्षेत्रों के ईवीएम, वीवीपेट वेयरहाउस का निरीक्षण किया।
सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी मशीनों का एफएलसी कराया गया। जिसमें हैदराबाद से आए इंजीनीयरों द्वारा सभी मशीनों का प्रथम स्तर का तकनीकी जांच कराने के उपरांत मशीनों को विधानसभा क्षेत्र वार वेयरहाउस में रखा गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर बुलाए गए मुख्य अग्निशमन अधिकारी से अग्निशमन यंत्रों का निरीक्षण परीक्षण कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने वेयरहाउस की साफ सफाई व सुव्यवस्थित तरीके के रख रखाव को देखाए जो संतोषजनक पाया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों में जनपद पर प्राप्त सभी ईवीएम व वीवीपेट मशीनों का एफएलसी का कार्य पूर्ण हो चुका है।

Read More »

मकान की छत गिरी, परिवार के चार सदस्य बाल-बाल बचे

शिकोहाबाद, फिरोजाबादः संवाददाता। पटेल नगर के पटेल मार्ग पर रह रहे ब्रजेश पुत्र चंद्रभान गोस्वामी अपने परिवार के साथ मकान में रह रहा है। बुधवार की रात ब्रजेश अपनी पत्नी रीमा, छह साल की बेटी नेहा और चार साल के बेटे राघव के साथ कमरे में सो रहा था। मध्य रात दो बजे के करीब अचानक मकान की गाटर-पटिया भरभरा कर गिर पड़ी। गनीमत रही कि ब्रजेश का पूरा परिवार बाल-बाल बच गया। हादसा होते ही मोहल्ले के लोगों में जगार हो गई। लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लेकिन गनीमत रही कि जिस तरफ ब्रजेश और उसका परिवार लेटा हुआ था, उधर गाटरों की बजह से उसका पूरा परिवार बच गया। छत के गिरते ही ब्रजेश परिवार के साथ बाहर आकर खड़ा हो गया। इस दौरान कमरे में रखा उसका अन्य सामान बर्बाद हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्रजेश संविदा पर विद्युत विभाग में लाइनमेन का काम करता है। वह काफी गरीब है।

Read More »

हादसे में बाइक सवार महिला की मौत, दो घायल

♦ बच्चे को दवा दिलवाकर लौटते समय नगला कोठी के समीप हुआ हादसा, हाईवे किया जाम
शिकोहाबाद, फिरोजाबादः संवाददाता। बच्चे को दवा दिला कर लौट रहे दंपत्ति की बाइक को कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठी महिला की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे मामूली रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद परिजनों ने हाईवे जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत और स्वजनों को समझाने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और यातायात सुचारू कराया।
जसराना के गांव हरदासपुर जमालीपुर निवासी राजेश कुमार बाइक पर अपनी पत्नी अवनीशदेवी (40) और बच्चे विवेक को दवा दिलाने फिरोजाबाद गया था। दवा दिलाने के बाद दंपत्ति बच्चे के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। जब उनकी बाइक थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला कोठी के समीप पहुंची, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे कंटेनर ने बाइक में कट मार दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठी महिला अवनीश देवी सड़क पर गिर पड़ीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद राजेश और उसका बेटा विवेक महिला के शव पर विलाप करने लगे। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित होगई। राजेश ने घटना की जानकारी अपने स्वजनों को दी। सूचना मिलते ही स्वजन भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गये।

Read More »

जयगुरुदेव नाम योग साधना मंदिर पर उमड़ रही अनुयाईयों की भीड़

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जयगुरुदेव नाम योग साधना मंदिर पर आयोजित पांच दिवसीय वार्षिक भंडारा सत्संग मेला के दूसरे दिन राष्ट्रीय उपदेशक सतीश चन्द्र और बाबूराम ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित किया। सतीश चन्द्र ने भगवान श्री कृष्ण के अवतरण पर प्रकाश डालते हुये कहा कि मैं विशेष परिस्थितियों में आता हूं। हे अर्जुन! जब यहां चांद, सूरज कुछ भी नहीं बना था तब भी मैं था। जीव कर्मों के वशीभूत होकर जन्म जन्मान्तरों तक भटकता रहता है। छुटकारा तो तब होता है, जब संत मिलते हैं। जब मातृशक्ति का अपमान होता है तब तब भगवान का अवतार होता है। महापुरुषों के सत्संग से ही विवेक जागृत होगा और बुद्धि सत्य असत्य का निरूपण कर सकेगी। इसलिये आत्म कल्याण के लिये प्रभु की प्राप्ति कराने वाले संत महात्मा की जरूरत है। राष्ट्रीय उपदेशक बाबूराम जी ने बताया कि पहले जिनके माथे पर धुरधाम जाने का निशान होता था उन्हीं को महात्मा नामदान देते थे जैसे रज्जब मिया, सहजो बाई, मीराबाई आदि। लेकिन बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने सभी जीवों पर दया करके धुरधाम जाने के लिये नामदान यानि प्रभु प्राप्ति का रास्ता बताया। बिना गुरु के परमात्मा कभी नहीं मिल सकता है चाहे वह शंकर भगवान के समान क्यों न हो। यह संसार मुर्दों का गोव है यहो सभी लोग मरते हैं। संसार की आशा न रख कर, जीते जी मर करके मौत पर विजय प्राप्त कर लें। प्रभु को पाने के लिये सभी महात्माओं ने बहुत रोया, उनकी तड़प में आंसू बहाया।

Read More »

मतदान के प्रति किया छात्र छात्राओं को किया जागरूक

मथुराः जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत स्वीप इएलसी का सक्रिय प्रदर्शन कार्यक्रम श्री जी बाबा एजूकेशनल ग्रुप में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 18 वर्ष के आयु को प्राप्त छात्र छात्राओं को फार्म 6 उपलब्ध कराते हुए मतदाता बनने और मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. अखिलेश यादव, जिला मास्टर ट्रेनर ने लोकतंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला। डा. मनीष दयाल, डीएलएमटी स्वीप मीडिया प्रभारी ने भारत निर्वाचन आयोग के फ्लैगशिप कार्यक्रम स्वीप और मतदाता साक्षरता क्लब के कार्य के विषय में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को अवगत कराया। डॉ. दीनदयाल ने एसएलएमटी ने ईवीएम और वीवीपीएटी के बारे में जानकारी प्रदान करी। श्री जी बाबा संस्थान के छात्र छात्राओं ने बृज भाषा में लिखित मतदाता जागरूकता आधारित बहुत सुंदर नाटक प्रस्तुत किया। राजकीय महाविद्यालय मांट की टीम ने बहुत सुंदर नुक्कड नाटक की जागरूकता पर प्रस्तुति दी। छात्रों ने चुनाव प्रक्रिया पर अपने विचार रखे। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण, छूटे हुए एवं नये मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने, मतदान प्रतिशत में वृद्धि, महिला मतदाताओं के मतदान प्रतिशत में वृद्धि, चुनाव पाठशाला, मतदाता जागरूकता आदि विषयों पर युवाओं को जागरूक किया गया।

Read More »

हर वर्ग के लिए चलाई जन कल्याणकारी योजनाएः श्रीकांत शर्मा

मथुराः जन सामना ब्यूरो। केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा देश भर में शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा वृंदावन पहुंची। जहां भाजपा नेताओं ने जनता से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर संवाद साधा। आम चुनाव से पहले केंद्र सरकार की जन हितैषी योजनाओं की जानकारी जनता के बीच पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के वृंदावन पहुंचने पर रंगजी मंदिर के समीप जन संवाद कार्यक्रम में विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के हर तबके के विकास को सर्वाेपरि रखते हुए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई है।पिछले साढ़े नौ साल में करोड़ों लोगों को इसका सीधा लाभ मिला है। जो सरकार की पारदर्शिता और बेहतर सोच के कारण संभव हो सका है।उन्होंने बताया कि मोदी सरकार की लाभकारी योजनाएं बहुआयामी है। प्रधानमंत्री 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लेकर चल रहे हैं। नगर अध्यक्ष विनीत शर्मा ने बताया कि सरकार की आयुष्मान योजना, मुफ्त राशन योजना,सिलेंडर योजना का लाभ गरीब परिवारों को पूरी तरह मिल रहा है। यह देश के इतिहास में पहली बार संभव हो सका है। इससे पहले सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरत मंद के बजाय भ्रष्टाचारी उठाते थे।

Read More »

अधिकारों को जानेंगी तो बेटियां बनेगी बहादुर, स्वावलंबी

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत आज ग्राम सराय सलवान, लीला देवी इंटर कॉलेज मगना, ग्राम नेरा, ग्राम झरौठा, में गुरुवार को जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सीओ महावन आलोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महिला सशक्तिकरण नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन, व नारी गरिमा के बारे में जागरूक और महिलाओं को सशक्त बनाए जाने के लिए शासन की ओर से चलाई जा रही। योजनाओं की जानकारी दी पुलिस हेल्पलाइन नंबर, साइबर क्राइम, बाल विवाह, बंधुआ मजदूरी व बाल श्रम के संबंध में जागरूक किया। सीओ महावन ने उम्मीद जताई इस अभियान में बेटियां जागृत होकर बहादुर बनेंगी। महिलाओं और बालिकाओं के प्रति अपराधों में कमी लाने व महिलाओं में सामाजिक जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से ऑपरेशन जागृति अभियान चलाया जा रहा है। इसमें यातायात जागरूकता के साथ सामाजिक जागरूकता साइबर अपराधों, शिक्षा व महिला संबंधी मामलों को लेकर चर्चा की जा रही है । उन्होंने कहा के महिलाएं और बालिकाओं के खुद सक्षम और जागरूक होने का समय आ गया है । खुद के लाभ और दूसरों को परेशान करने की नियत नहीं रखनी चाहिए। ऐसा नहीं की आप किसी के साथ गलत करें तो आपके साथ ऐसा नहीं होगा निश्चित होगा इस बात से डरना चाहिए।

Read More »