Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरस्वती शिशु मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह 24 दिसम्बर को

सरस्वती शिशु मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह 24 दिसम्बर को

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। सरस्वती शिशु मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह 24 दिसम्बर को धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसको लेकर पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारियों ने सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में प्रेसवार्ता कर आगामी कार्यक्रम रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल एवं पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष डॉ मनोज झिंदल ने बताया कि 24 दिसम्बर दिन रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह नगर के पालीवाल हॉल में धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए समितियों व व्यवस्थाओं को पुनर्गठित किया गया है। जिसमें सर्व व्यवस्था प्रमुख प्रवीन अग्रवाल सेवा सदन, स्वागत समिति प्रमुख अजय जिंदल, संयोजक रामशरण पांडेय, स्मारिका संपादक देवव्रत पांडेय, सह संपादक राकेश अग्रवाल नवरंग, प्रशासनिक व सुपरविजन की जिम्मेदारी सुनील पैंगोरिया व राधेश्याम यादव को सौंपी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांद डॉ अनिल जैन, मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा, मुख्य वक्ता राहुल सिंघल, दीप प्रज्जवलन गौरव गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया जायेगा। वहीं विशेष आमंत्रित अतिथियों में महापौर कामिनी राठौर, विशिष्ट अतिथि पीके जिंदल, सुनील मोहन गुप्ता, शुभम गुप्ता, ललितेश जैन आदि रहेंगे। कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेगी। तनिष्का सक्सैना द्वारा कत्थक नृत्य प्रस्तुती एवं आकाश गुप्ता बनारस द्वारा पेंटिग प्रस्तुति होगी। वहीं कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्षों, पूर्व व्यवस्थापकों एवं पूर्व प्रधानाचार्याे को भी सम्मानित किया जायेगा। वार्ता के दौरान नितिन गर्ग, विपुल बंसल, मनीष गर्ग, सुहेल अग्रवाल, नमन बंसल, गोविंद मित्तल, निखिल बंसल, सचिन मित्तल, धीरज अग्रवाल, राहुल गुप्ता, दीपक के अलावा पूर्व छात्र परिषद एवं प्रबंध समिति के सभी सदस्यगण मौजूद रहे।