कानपुर देहात । जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति की उपस्थिति में तहसील सभागार रसूलाबाद में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में 168 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, इनमें सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की 90, विकास 13, पुलिस 28, सिंचाई विभाग 3, विद्युत 7, आपूर्ति 7 तथा अन्य 11 शिकायतें प्राप्त हुई।जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए, उप जिलाधिकारी रसूलाबाद से कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए।उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण हेतु दी गई है, उसी के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ लाभार्थी को निस्तारण से संतुष्ट भी किया जाए।
इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए उर्द के बीच किट का भी वितरण किया गया। इस मौके पर रसूलाबाद विधायक पूनम संखवार, उप जिलाधिकारी रसूलाबाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।