Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विक्षिप्त बेटे ने लाठी से वार कर मां को उतारा मौत के घाट

विक्षिप्त बेटे ने लाठी से वार कर मां को उतारा मौत के घाट

शहाबगंज/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुआं गांव में आज तड़के एक विक्षिप्त लड़के ने लाठी से वार कर अपनी मां की हत्या कर दी। इस सम्बन्ध में बताया गया कि मृतक तेतरा देवी उम्र लगभग 60वर्ष अपने अद्धविक्षिप्त बेटे मिथिलेश 22 वर्ष के साथ अपने घर में रहती थी। विक्षिप्त मिथिलेश की दवा सहित झाड़ फूक का कार्य घर से ही चलता था। इसी बीच अचानक मिथिलेश लाठी लेकर चार बजे भोर में भाजने लगा उसकी इस हरकत को उसकी मां तेतरा देवी रोकना चाही लेकिन किसी तरह उसकी लाठी तेतरा के सर पर लग गयी जिससे वह वहीं गिर गयी। किसी तरह घटना की सूचना पड़ोस में व उसके बहन को लगी तो उन लोगों ने थाने को सूचित किया सूचना मिलने पर स्थानीय थाने ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा उसे बाद में पोस्ट मार्टम के लिए भेजा दिया गया। बताया जाता है कि पुलिस ने उस विक्षिप्त को भी पकड़ लिया है तथा उसका चालान सम्बन्धित धाराओं में किया जा रहा है।