Saturday, September 21, 2024
Breaking News

वोट बटोरने का शॉर्टकट ‘रेवड़ी की राजनीति’

मुफ्तखोरी की संस्कृति इतने खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है कि कुछ राजनीतिक दलों का अधिकांश चुनावी एजेंडा, एक सोची-समझी रणनीति के तहत केवल मुफ्त की पेशकशों पर आधारित है, जो मतदाताओं को स्पष्ट रूप से एक संदेश भेज रहा है कि यदि राजनीतिक दल जीतता है तो उन्हें ढेर सारी मुफ्त चीजें मिलेंगी। इससे कई सवाल खड़े होते हैं, जिनमें यह भी शामिल है कि क्या मतदाताओं के दिमाग में हेरफेर करने और सत्ता में आने के लिए मुफ्त उपहार देने की ऐसी रणनीति लोकतंत्र में नैतिक, कानूनी और स्वीकार्य है? राजनीतिक दलों को सूचित करना चाहिए कि क्या मुफ्त के लिए धन सरकारी खजाने से आएगा और यदि ऐसा है तो यह केवल एक जेब से पैसा लेना और मतदाता की दूसरी जेब में डालना है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बड़े पैमाने पर, अनियंत्रित मुफ्तखोरी संस्कृति हमारे जैसे लोकतंत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की छत को हिला देती है।
राजनीतिक दलों द्वारा मुफ्त बिजली, मुफ्त सार्वजनिक परिवहन, मुफ्त पानी और लंबित बिलों और ऋणों की माफी जैसे वादों की एक श्रृंखला को अक्सर मुफ्त उपहार माना जाता है।

Read More »

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिकोहाबाद। थाना पुलिस ने बीती रात एक हिस्ट्रीशीटर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिस्टल, दो तमंचा, एक पीली धातु की चैन और दो मोटर साइकिल बरामद की हैं। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिहं ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में शनिवार की रात मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने गांव विदरखा में देशी शराब के ठेका के पीछे खेत से गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गये लोगों के कब्जे से एक पिस्टल, दो तमंचा, एक पीली धातु की चौन, दो मोटर साइकिल बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम रवि शर्मा निवासी माड़ई, रामनरेश उर्फ भोला निवासी मोहम्मद माह तेली गली, दिनेश और सुनील कुमार निवासी विदरखा शामिल हैं। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में रामनरेश उर्फ भोला शातिर किस्म का अपराधी है। उस पर हत्या, लूट व जान लेवा हमला समेत एक दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज हैं और वह हिस्ट्रीशीटर भी है। 15 साल बाद जेल से जमानत पर आया था।

Read More »

शौर्य जागरण यात्रा नगर में आज

शिकोहाबाद। विश्वहिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष विकाश गुप्ता के कार्यालय पर परिषद की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें नौ अक्तूबर को सुबह दस बजे श्री बालाजी धाम भूड़ापुल पर एक विशाल जन सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद जागरण यात्रा बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर सुभाष तिराहा से तहसील तिराहा, कटरा बाजार, एटा तिराहा होते हुए एटा चौराहा व मैनपुरी चौराहा पर पहुंचेगी। मैनपुरी चौराहा से शौर्य जागरण यात्रा मैनपुरी के लिए प्रस्थान करेगी। इस दौरान यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायेगा। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में भव्य श्रीराम मंदिर की प्रांण प्रतिष्ठा से पूर्व विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा निकाल रही है। उन्होंने बताया कि शौर्य जागरण यात्रा सोमवार सुबह नौ बजे नगर सीमा में प्रवेश करेगी। इसके बाद दस बजे श्री बालाजी धाम भूड़ापुल पर एक विशाल जन सभा का आयोजन किया जायेगा।

Read More »

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की …

फिरोजाबाद। श्रीमद् पितृ भागवत कथा का आयोजन कृष्णा पाडा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर के चौक में किया जा रहा है। कथा व्यास आचार्य कृष्णकांत वशिष्ठ ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा मनमोहक वर्णन किया। रविवार को श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। कथा पंडाल में नंद के घर आंनद भयो, जय कन्हैया लाल के जयकारों से गुजायमान होने लगा। वहीं श्रद्वालु कान्हा के भजनों पर झूमते दिखाई दिए। इस दौरान हरिओम वर्मा, पार्षद प्रमोद राजोरिया, अमर वर्मा, श्याम प्रकाश गुप्ता, प्रदीप दीक्षित, ललित राजोरिया ,सचिन अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, विक्रम सिंह, बॉबी वर्मा, आशीष दिवाकर पार्षद, विकास शर्मा

Read More »

डबल इंजन की भाजपा सरकार गरीबों के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कर रही कार्यः नागेन्द्र दुबे

फिरोजाबाद। मोढ़ा कनेटा स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिला प्रभारी नागेन्द्र दुबे गामा पार्टी पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुऐ कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार गरीबों के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित होकर निरंतर काम रही है। भाजपा सरकार देश व प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने को लेकर काम कर रही है।..भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बूथ जीता चुनाव जीता के मूलमंत्र पर सक्रिय रूप से कार्य योजना पर अमल करें, ताकि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी फिर से विजयश्री प्राप्त कर सके।

Read More »

आधार संशोधन के लिए लिए जा रहे 150 रुपये

फिरोजाबाद। शहर के बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेशन रोड़ ब्रांच में आधार कार्ड बनाने का सेंटर है। जहां सेंटर चलाने वाले के द्वारा लोगों का शोषण किया जा रहा है। आधार कार्ड करेक्शन के नाम पर उनसे 50 के स्थान पर 150 रुपये शुल्क वसूल किया जा रहा है। भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के सह संयोजक राहुल कुमार ने बताया कि लोगों की शिकायत के आधार पर वह मौके पर गए थे। जहां किशन सिंह पुत्र नवाब सिंह निवासी उस्मानपुर थाना बसई मोहम्मदपुर अपने पिता के आधार कार्ड में संशोधन कराने पहुंचे थे। उनसे 50 के स्थान पर 150 रुपये लिए गए। उन्होंने इस मामले की शिकायत शाखा प्रबंधक से की है। शिकायत करने वालों में किशन सिंह, नवाब सिंह, अनुभव माहेश्वरी, मनोज शर्मा, हरी शंकर चौहान, सोहित, अनुराग प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Read More »

व्यापारियों ने रामलीला कमेटी के मेला संयोजक का किया स्वागत

फिरोजाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राम नरेश कटारा को श्री सनातन धर्म रामलीला मेला कमेटी का संयोजक बनाए जाने पर पदाधिकारी एवं व्यापारियों भव्य स्वागत कर बधाई दी। रविवार को शास्त्री मार्केट, सदर बाजार में श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी के संयोजक रामनरेश कटारा का भव्य स्वागत भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी के नेतृत्व में किया गया। स्वागत करने वाले में शास्त्री मार्केट अध्यक्ष निकेश जैन, सदर बाजार अध्यक्ष अजय जैन, गंज चौराहा अध्यक्ष राहुल वार्ष्णेय, युवा महानगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, तुषार शर्मा, पवन गुप्ता, राम यादव, विकास जैन, भरत गोयल, राजा गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Read More »

पदयात्रा निकालकर महिला मोर्चा ने दिया प्रधानमंत्री को धन्यवाद

⇒नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने की खुशी में निकाली गई पदयात्रा
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने की खुशी में पदयात्रा निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। रविवार को गांधी पार्क से भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मुन्नी देवी की अध्यक्षता में महिला मोर्चा की बहनों ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने की खुशी में धन्यवाद पदयात्रा निकालकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्ले-कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। पदयात्रा को महापौर कामिनी राठौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित करने के लिए भारत की प्रत्येक महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोटि-कोटि धन्यवाद व्यक्त करती है।

Read More »

शहर में बिना पार्किंग के चल रहे अनगिनत संस्थान, डीएम ने सिर्फ दो पर कार्यवाई के दिए निर्देश

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। गीता नर्सिंग होम और मेगाशाप को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बंद करने का निर्देश दिया है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि दोनों ही संस्थान बिना पार्किंग के संचालित हो रहे थे। बता दें कि विगत दिनों जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने देर रात शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया था और शहर की हालातों में सुधार करने का आश्वासन दिया था। शहर की स्थितियों का जायजा लेने के बाद आज रविवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र ने शहर के कैनाल रोड पर स्थित गीता नर्सिंग होम और मेघाशॉप को बंद करने का आदेश दिया है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि दोनों ही संस्थान बिना पार्किंग के संचालित हो रहे थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी बताया कि बिना पार्किंग के संचालित होने वाले अन्य संस्थाओं को भी चिन्हित करके उन पर कार्रवाई की जाएगी। यदि संस्थान आदेश का अनुपालन नहीं करते हैं तो उन पर आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके लिए शहर कोतवाल और सदर तहसीलदार को निर्देशित भी किया गया है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि बिना पार्किंग के चलने वाले संस्थानों की वजह से रोज जाम की समस्या उत्पन्न होती है।

Read More »

NTPC: शनिवार को वैगन पलटने की सूचना भ्रामक- जनसंपर्क अधिकारी

ऊंचाहार, रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। ज्ञात हो कि एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना एक कोयला आधारित परियोजना है जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है। जिसमें 210 मेगावाट प्रति यूनिट विद्युत उत्पादन क्षमता की पांच इकाई और 500 मेगावाट क्षमता की एक इकाई स्थापित है। परियोजना की इन छः इकाइयों के संचालन में लगभग तीस हजार मीट्रिक टन कोयले की खपत होती है। जिसके भंडारण के लिए अक्सर कोयला खदानों से मालगाड़ियों को खेप परियोजना में आती रहती है। बता दें कि विगत गुरुवार के दिन परियोजना संयंत्र क्षेत्र में हुए रेल हादसे में परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा द्वारा बताया गया था कि गुरुवार को वैगन टिपलर क्षेत्र में एक वैगन कोयला अनलोड करने के बाद आगे बढ़ते हुए अपने ट्रैक से स्लीप हो गया था, जिस पर एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उसे रात में ही उचित स्थान पर वापस रख दिया गया था। इस घटना से विद्युत उत्पादन पर ना तो कोई प्रभाव पड़ा है और ना ही इससे कोई जान-माल का नुक़सान हुआ है। वहीं आज फिर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के माध्यम से बताया जा रहा है कि बीती शनिवार को भी परियोजना के संयंत्र क्षेत्र में कोयला लेकर पहुंची मालगाड़ी अनलोड करने के बाद रेल ट्रैक पर आगे बढ़ते हुए अनियंत्रित होकर उसके वैगन फिर से बेपटरी हो गए।

Read More »