Saturday, May 11, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 387)

Jan Saamna Office

आबकारी टीम ने अवैध शराब बनानें वालो के खिलाफ की कार्यवाही

दबिश के दौरान 160 लीटर कच्ची शराब की गयी बरामद
प्रयागराज,  जन सामना ब्यूरो। जिला आबकारी अधिकारी, प्रयागराज संदीप बिहारी मोडवेल ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर दिनांक 07 जनवरी, 2020 को आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1, प्रयागराज इन्द्रजीत गर्ग, विजय प्रताप यादव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 फूलपुर, अमित कुमार, आबकारी निरीक्षक एस0एस0एफ एवं नेहा कुमार आबकारी निरीक्षक एस0एस0एफ0 प्रयागराज एवं हमराही स्टाफ जनपद प्रयागराज, एस0एस0एफ0, प्रवर्तन दल के 20 प्रधान/आबकारी सिपाही एवं नीवा चौकी के उपनिरीक्षक मनोज कुमार पाल व उनके हमराही सिपाहीगण की संयुक्त टीम के साथ थाना धूमनगंज की नीवा चौकी के अन्तर्गत नीवा कछार पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 07 चढ़ी भट्टी मिली। 160 लीटर कच्ची शराब, 20 किलो गुड़, डेढ़ किलो यूरिया, आधा किलो नौसादर, 900 किग्रा लहन बरामद हुयी। लहन को मौके पर नियमानुसार नष्ट किया गया। अवैध शराब बनाने वाले भागे व्यक्तियों कल्लन पासी पुत्र मेवा लाल, धीरज पुत्र मेवा लाल, राजन निषाद पुत्र हरि निषाद, छोटे पुत्र गोर, बड़े पुत्र गोरे के विरूद्ध फरार एवं सात अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध थाना धूमनगंज में धारा-60/62 एक्साइज एक्ट एवं धारा-272 आई0पी0सी0 के तहत अभियोग पंजीकृत कराये गये। इस बरामदगी से लगभग रू0- 3,00,000/- की राजस्व क्षति को बचाया जा सका है। इसके साथ ही जनपद के अन्य राजमार्गो एवं लिंकमार्गो तथा ढाबों आदि पर चेकिंग के लिये आबकारी टीम को और अधिक सक्रिय किया गया है।

Read More »

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन 10 जनवरी को

प्रयागराज,  जन सामना ब्यूरो। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज में दिनांक 10 जनवरी 2020 को पूर्वाह्न 10ः30 बजे से रोजगार मेले का आनलाइन आयोजन किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनी ”यूरेका फोब्र्स लि0’’ ”पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0’’ ”जी4एस सेक्योर साल्यूशन इण्डिया प्रा0लि0’’ तथा मेक आर्गेनिक इण्डिया’’ प्रतिभाग करेंगी। जिस हेतु न्यूनतम आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल/इण्टरमीडिएट/स्नातक के अभ्यर्थी मांग के अनुसार आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कार्यालय परिसर में ही किया जायेगा। उपरोक्त रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए बेरोजगार अभ्यर्थी जो आनलाइन पंजीकृत हों आवेदन कर सकते हैं। रोजगार मेले हेतु सेवायोजन पोर्टल की वेबसाइट दबेण्हवअण्पद पर पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।
आनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी अपने समस्त मूल शैक्षणिक दस्तावेजो एवं एक आई0डी0 प्रूफ के साथ उपस्थित हो कर चयन प्रक्रिया में सहभागिता कर सकते हैं। इसके लिए कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी 159 शिकायतों में 6 का हुआ मौके पर निस्तारण

जिलाधिकारी ने तहसील सभागार के पुनर्नवीकृत कक्ष का फीता काटकर किया उद्घाटन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील अकबरपुर के डा0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार के पुनर्नवीकृत कक्ष का उद्घाटन फीता काटकर किया तथा आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में नववर्ष 2020 की सभी को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना व शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। शिकायतों में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों को कम्बल भी भेट किये तथा अच्छा कार्य करने पर दो कर्मियों को शाल देकर सम्मानित किया।

Read More »

अकबरपुर में समस्त दुकानें बुधवार को रहेगी बन्दी: डीएम

समस्त क्षेत्रों में स्थित सैलून की दुकानें मंगलवार को रहेंगी साप्ताहिक बन्दी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा 8 की उपधारा 2 में निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि कानपुर देहात के अकबरपुर ब्लाक के समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की साप्ताहिक बन्दी बुधवार, रूरा में समस्त गल्ला मार्केट रूरा की समस्त दुकाने दिन मंगलवार को, टाउन एरिया शिवली की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन मंगलवार को, पुखरायां की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन सोमवार को, झींझक के समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन सोमवार को, राजपुर के समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन मंगलवार को, सिकन्दरा के समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन मंगलवार को, रनियां के समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन शनिवार को, रसूलाबाद के समस्त दुकानें वं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन गुरूवार को तथा इसी प्रकार उक्त समस्त क्षेत्रों में स्थित नाईयों की दुकानें मंगलवार को साप्ताहिक बन्दी के दिन बन्दी रहेगी। उन्होंने यह निर्देश जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 तक लागू रहने के दिये है।

Read More »

भारतीय आजाद मंच का गठन राजनीति के लिए नहीं जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए

कानपुर, जन सामना संवाददाता। भारतीय आजाद मंच वासुदेव कुटुंबकम की विचारधारा पर गठित हुआ है यह दुनिया ही हमारा परिवार है हमारी विचारधारा आचार्य चाणक्य शहीद चंद्रशेखर आजाद  के विचार वाले अखंड भारत निर्माण की सोच रखता है। यह विचार भारतीय आजाद मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पांडे ने प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि भारतीय आजाद मंच का गठन राजनीति के लिए नहीं बल्कि जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए किया गया है। हमारा मंच सरकार की सदा जनविरोधी नीतिओ और समस्याकारी  योजनाओं का विरोध करेगा। हम देश के युवा किसान मजदूर वर्ग के साथ एक मजबूत राष्ट्र व प्रदेश का निर्माण करने के उद्देश्य से राजनीति में उतरे हैं तथा देश में फैली बेरोजगारी, किसान समस्या, अराजकता और सांप्रदायिकता के प्रति मुखर होकर संघर्ष करेंगे। वही राष्ट्र के हक में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का हमारा दल समर्थन करेगा

Read More »

जिलाधिकारी ने सातवीं आर्थिक गणना के लिए प्रशिक्षित टीम को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

आर्थिंक गणना के कार्य को सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से करायें सम्पन्न-जिलाधिकारी 
प्रयागराज,  जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी ने सदर तहसील में सातवीं आर्थिक गणना के कार्य के लिए प्रशिक्षित टीम को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया साथ ही जनगणना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर, उपजिलाधिकारी सदर, अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रेम कुमार, अपर सां0 अधिकारी डाॅ0 अचर्जना रानी श्रीवास्तव, विवेक मिश्र एवं सी0एस0सी0 जिला प्रबंधक आशीष कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने आर्थिक गणना में लगे प्रशिक्षित प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को आर्थिंक गणना के कार्य को सुचारू और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करने के निर्देश दिये। साथ ही सभी गणनाकारों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापरक गणना कराने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

Read More »

वाहन पास करने को लेकर बने रपटा पुलिया के चलते दर्जनों किसानों का खेत डूबा

मीरजापुर, जन सामना संवाददाता। अहरौरा स्थित मदारपुर गाँव में सुबह सुबह किसानों के आंखों में उबाल देखने को मिला। जब किसानों ने देखा कुछ दिन पहले ही अपनी खेतो में रवी की फसल गेंहू, बजड़ा की बुवाई कर रखी थी वो खेत सुबह के वक्त पानी से लबालब डूबा हुआ मिला। किसानों की मेहनत और लागत रातो रात जलमग्न हो चुकी थी।सभी एकजुट होकर मामले की जानकारी प्रधानपति विवेक मौर्या को देने के साथ साथ सम्बंधित अधिकारियों को भी दी। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया की रात्रि अहरौरा बांध से पानी को सिचाई हेतु नहर में छोड़ा गया था, किंतु एक चंदौली के सत्ता पक्ष के नेता के करीबियों द्वारा अपनी गिट्टी लोड मात्र अपनी ट्रकों को पास करने हेतु पुलिया के बराबर में मिट्टी डालकर पुलिया से ऊपर की हाइट का रपटा निर्माण किया गया था।

Read More »

माघ मेला के अवसर पर साधु-संतो को भूमि आवंटन

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। माघ मेला 2019-20 के अवसर पर साधु-संतो, संस्थाओं व अन्य को भूमि एवं सुविधाओं का आवंटन कर दिया गया है। जिन सधु-संतो, संस्थाओं व अन्य द्वारा सुविधा पर्चीयां प्राप्त कर ली गयी है, तत्काल सम्बन्धित ठेकेदार से सम्पर्क कर अपनी सुविधायें आवंटित भू-खण्ड पर लगवाना सुनिश्चित करें। यदि आवंटित सुविधाओं के साधु-संतो, संस्थाओं व अन्य के शिविर प्रबन्धक द्वारा सम्बन्धित ठेकेदार से सम्पर्क नहीं किया जाता है, तो सुविधायें के समय से न लग पाने के उत्तरदायी संस्था संचालक होगें, विलम्ब के लिए मेला प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा।

Read More »

रबी की प्रमुख फसलों को कीट एवं रोगों से बचाव हेतु दी गयी जानकारी

किसान भाई फसल में रोग/कीट की समस्या होने पर कृषि विभाग के हेल्पलाइन नं0-9452247111, 9452257111 पर सूचना प्रेषित करें
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिला कृषि रक्षा अधिकारी, प्रयागराज इन्द्रजीत यादव ने बताया है कि वर्तमान मौसम में नमी एवं कोहरा होने के कारण रबी की प्रमुख फसलों में कीट एंव रोगों का प्रकोप होने की अधिक सम्भावना है। इसलिये सम्भावित कीट/रोगों से बचाव हेतु नियमित निगरानी करते रहें। कीट/रोग के लक्षण परिलक्षित होने पर तत्काल निम्नलिखित सुझाव एंव सस्तुतियों को अपनाकर फसल को बचा सकते है। गेहूं-(पीली गेरूई रोग) के लक्षण सर्वप्रथम पत्तियों पर पीले रंग की धारी के रूप में दिखायी देते है, जिसे हाथ की उंगलियों से छूने पर पीले रंग की पाउडर लग जाता है।  रोग के लक्षण दिखाई देने पर प्रोपीकोनाजोल 25 प्रतिशत ई0सी0, 500 मिली0 मात्रा को 600-750 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करना चाहिए। रोग के प्रकोप तथा फैलाव को देखते हुए दूसरा छिड़काव 10-15 दिन के अन्तराल पर करें। फसल पर रसायन का छिड़काव वर्षा व कोहरे की स्थिति मे न करें।

Read More »

जिलाधिकारी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी के नेतृत्व में पूरे कलेक्ट्रेट परिसर, निर्वाचन कार्यालय, भूमि अध्याप्ति एवं अभियोजन कार्यालय सहित वकीलों के चैम्बर्स आदि में नगर निगम के सफाई कर्मियों के द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी ने पूरे परिसर के सफाई कार्यो का निरीक्षण करते हुये कार्यालय के पीछे परिसर में रखे गये टूटे हुये सामान एवं कुर्सियों को हटाकर ठीक कराये जाने निर्देश संबंधित अधिकारी को दियें। उन्होनें विद्युत विभाग के अधिकारियों को रास्ते में एवं अन्य स्थानों में लटके हुये तारों एवं खुले तारों को शीघ्र ठीक कराये जाने तथा अवैध रूप से लगे कनेक्शनों को हटाये जाने के निर्देश दियें। उन्होनें पूरे परिसर का निरीक्षण करते हुये साफ सफाई व्यवस्था नगर निगम की टीमों को लगाकर कराया तथा तत्काल कूडे का उठान कराया गया। उन्होनें कलेक्ट्रेट परिसर एवं चैम्बर्साें के बीच में गंदगी को देखते हुये स्थानों को चिन्हित कर बडे डस्टबिनों एवं पीकदानों को लगाये जाने की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दियें।

Read More »