Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परशुराम शिविर पर मनाया जायेगा दीपोत्सव

परशुराम शिविर पर मनाया जायेगा दीपोत्सव

फिरोजाबाद। अक्षय तृतीय के अवसर पर ब्राहमण समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई जायेंगी। जिला ब्राहमण महासभा के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि दस मई दिन शुक्रवार को अक्षय तृतीय के दिन भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से रामलीला मैदान स्थित परशुराम शिविर पर मनाया जायेगा। इस अवसर पर हवन-पूजन कर प्रसाद वितरण किया जायेगा। उ.प्र ब्राहमण जागृति मंच द्वारा अक्षय तृतीय के अवसर सांय सात बजे रामलीला मैदान स्थित परशुराम शिविर पर दीपोत्सव मनाया जायेगा। वहीं भगवान परशुराम की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सौरभ लहरी व कार्यक्रम संयोजक श्रीगोपाल शर्मा ने दी है।