Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रात के अंधेरे में किसान के खेत से जबरन मिट्टी का खनन, प्रशासन हुआ मौन

रात के अंधेरे में किसान के खेत से जबरन मिट्टी का खनन, प्रशासन हुआ मौन

ऊंचाहार, रायबरेली। मिट्टी का खनन करने वाले ठेकेदारों ने इस समय पूरे क्षेत्र में तबाही मचा रखी है। तहसील क्षेत्र में ऊंचाहार और रोहनियां के गांवों में कई बार दिन-रात तक अवैध खनन होता देखा गया है। जिसमें ग्रामीणों द्वारा अदृश्य भूमिका स्थानीय पुलिस की भी बताई जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि अवैध खनन के मामले में सूचना देने वालों की मुखबिरी भी खनन करने वाले माफियाओं से कर दी जाती है। यह मामला रोहनिया विकास खंड के गांव डाकपुर मजरे उमरन का है। गांव के निवासी किसान अयोध्या जायसवाल का गांव से कुछ दूरी पर तीन बीघा खेत है। क्षेत्रीय लेखपाल ने गंगा एक्सप्रेस-वे के ठेकेदार से मिलकर किसान के खेत से जबरन मिट्टी का खनन करा दिया है। बताया जाता है कि रात दिन में उसका पूरा खेत कुएं में तब्दील हो गया। सुबह जब गांव के लोग सोकर उठे तो किसान के खेत की सूरत बदल चुकी थी। इस खनन के लिए सारे नियम कानून को ताक पर रख दिया गया। बताया जाता है कि इसकी कोई अनुमति नहीं ली गई है। अब किसान कार्रवाई के लिए परेशान है, किंतु कोई सुनने वाला नहीं है।