Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 422)

Jan Saamna Office

मंदी के दौर में हाथ से फिसलती नौकरियां, सदमे में भारतीय – अतुल मलिकराम

अब जब नींद खुलती है तो एक ही ख्याल आता है कि नौकरी कब तक चलेगी और सैलेरी कब मिलेगी। सैलेरी में देर-सवेर हो जाये, लेकिन नौकरी नहीं जानी चाहिए।
मंदी के दौर में हर व्यक्ति अपनी नौकरी बचाने में लगा हुआ है। आज न कोई इम्पलाॅयी ओवर टाईम काम करने के लिए मना करता है और न ही एक्सट्रा वर्क लोड मिलने पर न-नुकुर। ‘बाॅस हमेशा सही होता है,’ इस कथनी पर आर्थिक सुस्ती ने सब को अमल करना सीखा दिया है। हर इम्पलाॅयी हर हाल में बाॅस की गुड लिस्ट में शामिल होने का प्रयास में लगा हुआ है। वो अपने काम को बेहतर लगातार बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है ताकि मंदी के दौर में उसकी नौकरी हाथ से फिसलने से बच सके।
लेकिन ये क्या साम, दाम, दंड, भेद, मंदी के दौर में कुछ काम नही आ रहा। जो जितना अधिक एक्सपीरियंस है, उस पर खतरा उतना ही अधिक गहराया हुआ है। अरे जानाब! हाल ऐसा बना हुआ है कि इम्पलाॅयी सैलेरी में कटौती किए जाने पर भी रो-धोकर कर काम करने के लिए तैयार हो जा रहा है, उसे केवल नौकरी जाने का डर सता रहा है। हालांकि मंदी के इस दौर में फ्रेशर्स की बल्ले-बल्ले है। लागत बचाने के चक्कर में कंपनियां ज्यादा से ज्यादा फ्रेशर्स को नौकरियां दे रही हैं।

Read More »

तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क में खेला जायेगा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। काकादेव स्थित पकवान रेस्टोरेंट में स्पोर्ट टूरिज्म इंडिया और सपोर्ट फाउंडेशन द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें स्पोर्ट टूरिज्म इंडिया के चेयरमैन विजय सिंह मर्तोलिया ने बताया कि आगामी 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर शहर में पहली बार इंडिया बनाम नेपाल की ज्वाइंट क्रिकेट टीम द्वारा तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच कराया जा रहा है। 2 दिसंबर को पहला वनडे और 3 दिसंबर को दूसरा वन डे पालिका स्टेडियम ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क में खेला जायेगा जबकि 4 को फाइनल मैच ग्रीनपार्क स्टेडियम में होगा। मैच देखने व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिये भारत और नेपाल के सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी शहर आ रहे हैं। सपोर्ट फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्पोर्ट टूरिज्म इंडिया की प्रेसीडेंट ज्योति शुक्ला ने बताया कि शहर के विभिन्न स्कूलों, कालेजों में बच्चों को मैच के पास नि:शुल्क दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि दोनों ही टीमें दो दिन पहले शहर आ जायेंगी। प्रेसवार्ता में नेशनल कोआर्डिनेटर सतेंद्र पादरी श्रीवास्तव, मंजू आनंद स्पोर्ट इंडिया टूरिज्म की उपाध्यक्ष, एससी भदौरिया स्पोर्ट टूरिज्म इंडिया के उपाध्यक्ष, द स्पोर्ट टूरिज्म इंडिया के उपाध्यक्ष दीपिका कपूर व विनय आनंद आदि मौजूद रहे।

Read More »

किसानों की समस्याओं का संबंधित विभाग तत्काल करें समाधान- डीएम

15दिन के अन्दर खराब पड़े ट्यूबवेलों को ठीक कराने का निर्देश
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में किसान दिवस की बैठक सम्पन्न हुई। बताते हैं कि शासन की मंशा के अनुसार माह के प्रत्येक तीसरे बुद्धवार को किसान दिवस की बैठक आहूत होती है।जिलाधिकारी ने इस दौरान किसानों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी के समक्ष सकलड़ीहा तहसील के कुछ गाॅवों के खेतो में अभी भी पानी भरा रहने की जानकारी मिली तो सिंचाई विभाग के अभियन्ता को मौके पर जाकर तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 11 ट्यूबेल विद्युत दोष से खराब चल रहे को 15 दिन के अन्दर ठीक कराने के निर्देश नलकूप विभाग के अधिकारी को दिया कहा कि रिपोर्ट से अवगत करा दें।

Read More »

सोचो और खेलो प्रतियोगी कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। श्री जोगीबाबा इण्टर कालेज मवैया में रेडियो वक्त की आवाज़ 91.2 एफ एम ने किया सोचो और खेलो प्रतियोगी कार्यक्रम का आयोजन। वक्त की आवाज़ के आरजे हरी पाण्डेय ने आज जोगी बाबा इण्टर कालेज मवैया मैथा कानपुर देहात में तीन राउण्ड का प्रोग्राम सोचो और खेलो का आयोजन किया। इस प्रोग्राम में तीन राउण्ड होते है, जिसमे तीन टीमें होती है।पहले राउण्ड में सामान्य ज्ञान के सवाल किए जाते है, दूसरे राउंड में अंग्रेजी के सवाल किए गए और तीसरे और अंतिम राउन्ड में गणित के सवालों को बच्चो से किया जाता है। प्रत्येक सवाल के जवाब के लिए 10 अंक दिए जाते है। पहले और दूसरे राउण्ड के समापन के बाद जिस टीम के अंक कम होते है तीनो टीमो में वो तीसरे राउण्ड में नही बैठ पाती है। अन्तिम राउण्ड में एक टीम विजयी होती है। आज जोगी बाबा इण्टर कालेज की टीम सी विजयी घोषित हुई। टीम सी में दीपाली, पवन, साक्षी और हिमांशी शामिल और विजयी भी हुए। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक गजेंद्र प्रसाद शुक्ल, प्रधानाचार्य अनुराग शुक्ल साथ ही शिक्षकों में गीता देवी, सीमा, सुशील, अनंत प्रकाश, शुभम शुक्ला, अभिषेक, राजू दद्दा योगेश सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे।

Read More »

साक्षात्कार अब 28 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ’’प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’’ वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कानपुर देहात में तथा खादी ग्रामोद्योग आयोग एव खादी ग्रामोद्योग बोर्ड मेें ऋण प्राप्त करनें हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 22 नवम्बर 2019 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र,रनियां, कानपुर देहात में होना निश्चित हुआ था जिसे अपरिहार्य कारणोें से स्थगित कर दिया गया है, अब उक्त साक्षात्कार दिनांक 28 नवम्बर 2019 को समय पूर्वान्ह 11.00 बजे से स्थान जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कानपुर देहात में सम्पन्न होगा ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग अधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि उपरोक्त तिथि पर अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात में समय से उपस्थित रहे।

Read More »

डीएम ने कर करेत्तर, एन्टी भू-माफिया तथा राजस्व कार्यों के संबंध में की समीक्षा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलास्तरीय राजस्व कार्यो की मासिक बैठक एवं एन्टी भूमाफिया टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण राजस्व कार्यों में समयबद्धता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण में कहा कि दायरे के अनुरूप सभी अधिकारियों के द्वारा नियमित रूप से न्यायालय का कार्य करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने एडीएम को निर्देशित किया है कि एन्टी भू-माफिया के प्रकरणों को भू-माफिया पोर्टल पर अपलोड न कराये जाने वाले संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। वहीं जिलाधिकारी ने आईजीआरएस में ईओ अकबरपुर के सबसे ज्यादा डिफल्टर की श्रेणी होने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र की निस्तारण करने के निर्देश दिये है। वहीं जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक व सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि जनपद में कोई भी पाराली जलाने पर नियमानुसार कार्यवाही करे तथा जुर्माना भी लगाये।

Read More »

लोकगीत, लोकनृत्य, बांसुरी, तबला वादन, एंकाकी के प्रतियोगिता हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद स्तरीय सांस्कृति कार्यक्रम प्रतियोगिता दिनांक 27 नवम्बर का एक दिवसीय मंगोलपुर स्टेडियम के हाल में दोपहर 11 बजे से आयोजित की जायेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रदेशिक विकास दल अधिकारी अवधेश चन्द्र शुक्ल ने बताया कि यह प्रतियोगिता लोकगीत, लोकनृत्य, बांसुरी, तबला वादन, एंकाकी ( वन एक्ट प्ले) आदि में आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता मंे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत व प्रमाण पत्र दिया जायेगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयु 13 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हो। इस कार्यक्रम में विद्यालय, महाविद्यालय शासकीय, अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थाओं एवं निजी संस्थाओं के प्रतिभागी भाग ले सकते है। जो प्रतिभागी इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते है वह दिनांक 23 नवम्बर 2019 तक अपने नाम व पते की सूची विकास भवन माती में स्थित युवा कल्याण विभाग के कक्ष संख्या 201 में उपलब्ध करा दे।

Read More »

उच्च अधिकारियों के उदासीनता के चलते मैथा तहसील में रजिस्ट्री की सुविधा नहीं

मैथा तहसील के ग्रामीण अकबरपुर, रसूलाबाद तहसील के चक्कर लगाने को मजबूर
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। आलाधिकारियों के उदासीनता के चलते मैथा तहसील के तीन साल पूरे होने के बाद भी अभी तक मैथा तहसील में रजिस्ट्री कार्यालय का कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिसके चलते ग्रामीणों को जमीनी बैनामा एवं रजिस्ट्री के लिए अन्य तहसील अकबरपुर, रसूलाबाद भटकना पड़ रहा है। मैथा तहसील के लोग दरदर भटक रहे है पर उनकी समस्या को जानकर भी उच्च अधिकारी अनजान बने बैठे है। दरदर भटकने के साथ ही लोगों को अपना समय व अधिक पैसे भी अधिक खर्च करने पड़ रहे है वही मैथा तहसील के शिलान्यास शिवपाल यादव जो पूर्व में समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री के चाचा है जो वर्तमान में स्वयं की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी के मुखिया है। उन्होंने मैथा तहसील के शिलान्यास तीन वर्ष पहले 2015 में किया था। उसके बाद तहसील का कार्य अस्थाई बिल्डिंग में शुरू किया गया लेकिन तीन साल पूरे भी हो गए लेकिन अभी स्थाई बिल्डिंग में कोई भी कार्य शुरू नहीं किया गया है।

Read More »

इंडियन गैस द्वारा ग्राहकों को किया गया जागरूक

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर (सर्देपुर) में इंडेन गैस एजेंसी द्वारा ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण महिला पुरुषों को खाना पकाने की गैस के उपयोग के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं के लिए जागरूक किया गया। गैस उपयोग के दौरान होने वाली सावधानियां उपयोग के तरीके ग्रामीणों को बताए गए, कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कृष्णअवतार सचान, चौधरी यशवीर सिंह, उमेश दुबे, श्री मिश्रा, मास्टर संजय सचान, लायक, राज कुमार भुन्दल, प्रदुन, गगन, प्रीतू सविता आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

विश्व शौचालय दिवस पर ब्लॉक प्रमुख इन्द्रजीत सिंह ने किया शिलान्यास

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। आज विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत कुरसेड़ा विकासखंड घाटमपुर में सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास मुख्य अतिथि घाटमपुर ब्लॉक प्रमुख इंद्रजीत सिंह कछुवाहा द्वारा संपन्न हुआ। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में सभी परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं। इसके बावजूद अगर कोई वंचित है, या बाहरी व्यक्ति आता है तो वह सामुदायिक शौचालय का इस्तेमाल कर सकता है। अब किसी के पास खुले में शौच करने की मजबूरी नहीं है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान चिल्ली निरंजन सिंह, प्रधान कुर्सेढ़ा आसकरन संखवार, रामगोपाल सिंह सहायक विकास अधिकारी रविशंकर तिवारी ऋतिक त्रिवेदी आदर्श कुमार परमार राजकुमार मौर्य अभिषेक सिंह अश्विनी तिवारी मौजूद रहे। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर विकासखंड की ग्राम पंचायतों में रैलियां एवं निबंध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। तथा संचारी रोग एवं डेंगू रोग के बचाव व उपचार की जानकारी दी गई। तथा ग्राम सचिवों ने मुनादी कराकर ग्रामीणों को जागरूक भी किया।

Read More »