Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोकगीत, लोकनृत्य, बांसुरी, तबला वादन, एंकाकी के प्रतियोगिता हेतु करें आवेदन

लोकगीत, लोकनृत्य, बांसुरी, तबला वादन, एंकाकी के प्रतियोगिता हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद स्तरीय सांस्कृति कार्यक्रम प्रतियोगिता दिनांक 27 नवम्बर का एक दिवसीय मंगोलपुर स्टेडियम के हाल में दोपहर 11 बजे से आयोजित की जायेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रदेशिक विकास दल अधिकारी अवधेश चन्द्र शुक्ल ने बताया कि यह प्रतियोगिता लोकगीत, लोकनृत्य, बांसुरी, तबला वादन, एंकाकी ( वन एक्ट प्ले) आदि में आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता मंे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत व प्रमाण पत्र दिया जायेगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयु 13 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हो। इस कार्यक्रम में विद्यालय, महाविद्यालय शासकीय, अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थाओं एवं निजी संस्थाओं के प्रतिभागी भाग ले सकते है। जो प्रतिभागी इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते है वह दिनांक 23 नवम्बर 2019 तक अपने नाम व पते की सूची विकास भवन माती में स्थित युवा कल्याण विभाग के कक्ष संख्या 201 में उपलब्ध करा दे।