Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 513)

Jan Saamna Office

गरीबी भी न तोड़ सकी जीत का जूनून

फल वाले की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लहराया अपनी मेधा का परचम
कानपुर नगर, महेंद्र कुमार। “जीत की खातिर तो बस जूनून चाहिए, उबाल हो जिसमे ऐसा खून चाहिए, ये आसमां भी आएगा जमीं पर यारों, बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए” यह कविता इस नन्ही खिलाडी की जिंदगी पर बिल्कुल सही बैठती है क्योंकि कुछ इसी तरह का जज्बा इस नन्हीं प्रतिभा संजना के अंदर नजर आता है जो गरीबी और मुफलिसी का सामना करते हुए हैपकिडो में जोरदार प्रदर्शन कर अपने घरवालो और गुरु के साथ ही देश का नाम भी रोशन कर रही है। डबल पुलिया चौराहे पर फल का ठेला लगाने वाले जयप्रकाश नगर काकादेव निवासी फूलचन्द और उनकी पत्नी लक्ष्मी जो की इस बच्ची के माता-पिता है उनकी ख्वाहिश है कि उनकी बेटी पढाई के साथ ही खेल की दुनिया में आसमान चूमे वही बेटी भी उनके सपने को पूरा करने के लिए दिनरात पसीना बहाने में जुटी हुई है। प्रतिभा की धनी संजना ने भूटान में हुई हेपकीड़ो बॉक्सिंग में पदक जीत कर अपने परिवार के संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय मुकाम दे दिया।

Read More »

पोलों में दौड़ रहा करंट, मर रहे गौवंश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बारिश के मौसम में विद्युत विभाग की लापरवाही से आए दिन पोलों में करंट आने व तार टूटने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पोल में करंट आने व तार टूटने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हंै। हुई चंद मिनटों की बारिश में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई। जिसके चलते कई जगह पोलों में करंट उतर आया और कई स्थानों पर तार टूट गए। अलीगढ रोड स्थित लेवर काॅलोनी सहित शहर कई इलाकों में करंट आने से गाय की मौत हो गई, जबकि कई लोग करंट की चपेट में आने से बच गए।
बरसात होने की साथ ही विद्युत विभाग द्वारा जर्जर लाइन व पोलों को ठीक कराया जाने के नाम पर लाखों रूपया पानी की तरह बहाया जाता है लेकिन बारिश शुरू होने के साथ ही विद्युत विभाग के दावों की पोल खुल जाती है। बारिश से जिले का समूचा बिजली सिस्टम लड़खड़ा गया। जिसके चलते कई स्थानों पर पोलों में करंट उतर आया तो कई जगह लाइन टूट कर गिर गई।

Read More »

स्कूल बस बाइक को रौंद गड्ढे में पलटीः बाइक सवार व स्कूली बच्चे घायल

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। हसायन थाना क्षेत्र के गड़ौला हसायन मार्ग पर तेज गति से आती स्कूल बस बाइक से टकरा गई जिसके कारण स्कूल बस सड़क किनारे लगे एक विद्युत पोल में टकरा कर गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार गम्भीर घायल हो गया। बस पलटने के बाद बच्चों की चीख पुकार मचने लगी। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। घटना में बस में सवार बच्चे भी घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने बच्चों को ग्रामीणों की मदद से बस से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने घायल बाइक सवार युवक एवं बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना के बाद बस का चालक एवं हैल्पर मौके से फरार हो गए।

Read More »

जमीन कब्जा मुक्त कराने हेतु डीएम को दिया पत्र

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव बिर्रा निवासी एक व्यक्ति ने दबंगों द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा करने पर जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए डीएम को पत्र लिखा है। गांव बिर्रा निवासी रामवीर सिंह पुत्र गजाधर सिंह ने पत्र में कहा है कि उसकी कुछ भूमि का भाग कस्बा के मोहल्ला जाटवान निवासी नामजद ने दबंगई के बल पर कब्जा कर लिया है।जिससे उसकी भूमि का रकबा काफी कम हो गया है। पत्र में अरोप है कि दबंग ने अपनी माता और पत्नी के नाम खसरा संख्या 252 में खरीदा था। और कब्जा 249 में कर लिया है। पीडित ने डीएम से जमीन को कब्जामुक्त कराने की गुहार लगाई है।

Read More »

ट्रक से चोरी माल के लिए पुलिस दे रही दबिशे

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जैन ओटो मोबाइल के निकट ट्रक से तिरपाल हटाकर करीब 11 लाख का माल चोरी होने पर पुलिस विभाग में खलबली मच गई। पुलिस ने तत्काल घटना से मालिक को अवगत कराया और रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बता दें कि गाजियाबाद से किराने का सामान लेकर टूंडला जा रहे ट्रक के चालक पवन कुमार पुत्र जसबंत निवासी जिरौली कोटला बुलंदशहर ट्रक संख्या यूपी 86 टी 3986 को लेकर गाजियाबाद की ज्वाला ट्रांसपोर्ट कंपनी से किराने का सामान लादकर टूंडला की ओर रवाना हुआ। और इसी दौरान अलीगढ भी माल उतारा और सासनी में जैन ऑटोमोबाइल के निकट एक ढाबे पर गाडी खडी कर खाना खाकर केबिन में सो गया। इसी बीच ट्रक में लदा करीब 11 लाख रूपये का सामान अज्ञात बदमाशों ने पार कर दिया। घटना की जानकारी होने पर चालक ने पुलिस एवं मालिक को घटना से अवगत कराया। पुलिस हरकत में आ गई। मगर बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। मालिक श्याम शर्मा निवासी गाजियाबाद ने कोतवाली में अपनी तहरीर मतें 19 कार्टून चोरी होने का जिक्र किया है। जिसमें 16 कार्टून सिगरोट दो कार्टून मेडिसिन एवं कार्टून अगरबत्ती के थे। पुलिस तहरीर के आधार पर जगह-जगह बदमाशों को पकडने के लिए दबिश दे रही है। एसएचओ पहलवान सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

मुकेश दीक्षित सभापति, मनोज, ब्रजेश, रविकांत संयोजक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में संचालित होने वाले श्री वेद भगवान सनातन शिविर के लिए इस बार महोत्सव सभापति के रूप में युवा समाजसेवी एवं ईंट भट्टा एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश दीक्षित भट्टा वालों को चुना गया है जबकि महोत्सव के तीन संयोजक नियुक्त किये गये हैं।
श्री वेद भगवान सनातन धर्मसभा की एक बैठक रमनपुर रोड स्थित श्री त्रिभैंरोनाथ मंदिर पर पं. रिषी कुमार कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें श्री वेद भगवान की शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करने हेतु विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया गया कि इस बार शोभायात्रा में बैण्ड बाजों के साथ विशेष झांकियां शामिल कर निकाली जायेगी। बैठक में पूर्व महोत्सव सभापति द्वारा इस वर्ष महोत्सव सभापति हेतु ईंट भट्टा एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश दीक्षित भट्टा वालों का नाम प्रस्तावित किया गया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर उन्हें चुन लिया गया तथा संयोजक के रूप में पं. मनोज द्विवेदी, पं. ब्रजेश वशिष्ठ व पं. रविकांत मिश्रा को चुना गया और बैठक में अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

Read More »

गर्भवती महिला को दिया धक्काः शिशु की मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपने पति के साथ हाथरस से सादाबाद लौट रही एक गर्भवती महिला कोएक प्राइवेट बस के परिचालक द्वारा धक्का मार देने से महिला गिर गई और महिला को प्रसव पीडा होने के बाद असमय जन्मे पुत्र की मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मचने के साथ आक्रोश व्याप्त हो गया और परिजनों ने बस के चालक व परिचालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है जबकि पुलिस ने नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
बताया जाता है कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव गढवे निवासी करीब 26 वर्षीय गर्भवती महिला श्रीमती विनीता पत्नी मान सिंह गत 17 अगस्त को अपने पति के साथ हाथरस से सादाबाद लौट रही थी

Read More »

महिला की मौत में पति व प्रेमिका जेल भेजे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला बालापट्टी में गत दिनों एक महिला की अपने ही घर पर फांसी के फन्दे पर लटकी मिली लाश के मामले में मृतका के मायके वालों द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बाद आज कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि पुलिस द्वारा नामजद मृतका के पति संजय बघेल व उसकी प्रेमिका गीता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Read More »

ट्रांसपोर्टर मतभेद भुलाकर एकजुट हों-श्याम शुक्ला

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा में उत्तर प्रदेश के ट्रांसपोर्ट्स के आयोजित विशाल सम्मेलन में सभी ट्रांसपोर्टरों ने एकजुट होकर ट्रेड को बचाने के लिए मंथन किया और सभी ने एक स्वर में सभी समस्याओं पर एकजुट होकर सरकार पर दबाब बनाने के लिए संकल्प लिया। उक्त सम्मेलन में हाथरस के ट्रांसपोर्टरों ने भी शिरकत की।
ट्रांसपोर्टरों के आगरा में आयोजित सम्मेलन में ट्रांसपोर्टरों की समस्या समाधान के लिए दबाब बनाने पर आम सहमति व्यक्त की गई और आगरा में विभिन्न ट्रांसपोर्ट संगठन एकजुट होकर समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करें। सम्मेलन के मुख्य अतिथि युवा नेता श्याम शुक्ला ने कहा कि ट्रेड को बचाने के लिए सभी मतभेद भुलाकर एक सूत्र में बंध कर सरकार को अपनी मांगों को मनवाने के लिए मजबूर करें। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सदस्य वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सरकार ने हमारी 1 वर्ष पूर्व की मांगों पर हल न निकाल कर ऊपर से डीजल में सेस और एक्ससाइज में बढ़ोत्तरी करके हमको धोखा दिया है। हमारी किसी भी मांग को न मान कर हमको धोखा दिया है जिसकी इस मंच से निंदा की जाती है।

Read More »

एआरटीओ कार्यालय पर डीएम का छापा

एआरटीओ को लगाई फटकार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत छह दिन से नेट कनेक्टिविटी न होने के कारण जनता का कार्य एआटीओ कार्यालय में नही हो पा रहा था। जिसकी शिकायत दिन-प्रतिदिन जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह को मिल रही थी। आज उक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए। जिलाधिकारी ने सम्भागीय परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
सम्भागीय परिवहन कार्यालय में आज कल नेट की समस्या को लेकर लोगो का कार्य नहीं हो रहा था। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह को मिल रही थी। जिलाधिकारी ने सोमवार को एआरटीओ कार्यालय पहुंचे। जहाॅ आॅफिस में कर्मचारियों से बात करने के बाद जमकर फटकार लगायी। वही अधिकारियों के बीच बैठकर नेट समस्या को तत्काल निपटने के लिए कहा। नेट आने के बाद कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये। लोगो द्वारा शिकायत की जा रही थी कि विभाग में नेट के बिना कोई कार्य नहीं हो रहा था। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक मौज की नीद सांे रहे थे। जिलाधिकारी के निरीक्षण से कार्यालय में हडकंप मच गया।

Read More »