Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 583)

Jan Saamna Office

यातायात नियमों को जाने तथा उनका पालन खुद करेंः विनोद कटियार

31वाॅ सडक सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का विधायक व जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, दी जानकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 31वाॅ सडक सुरक्षा सप्ताह दिनांक 17 जून से 22 जून तक कार्यक्रम किये जा रहे का अकबरपुर के केटीएल में कार्यक्रम का मुख्य अतिथि भोगनीपुर विधानसभा विधायक विनोद कटियार व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्जलित व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सडक सुरक्षा संबंधी जानकारी आये हुये आगंतुकों द्वारा दी गयी।
विधायक विनोद कटियार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने पिता, भाई, चाचा, ताऊ आदि से कहे कि जब भी मोटर साइकिल व चार पहियावान लेकर घर से निकले तो उन्हें हेलमेट व सील्ट बेट लगाने को कहे। उन्होंने कहा कि यातायात नियमो को जाने तथा उनका पालन खुद करें, अपने परिजन व दूसरो को भी कराये।

Read More »

गोवंश आश्रय स्थलों पर कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों पर व्यवस्थाओं के संबंध में गहन समीक्षा संबंधित एसडीएम, खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में गोवंश के लिए हरे चारे, भूसे की स्टोरेज व्यवस्था, आय व्यय खर्चा, पानी की व्यवस्था, पोषाहार, टिन शेड, गोवंश की देख रेख हेतु कार्मिकों की उपलब्धता, प्रकाश आदि बिन्दुओं पर विस्तार से तहसील व विकास खण्डबार समीक्षा की।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम व खंड विकास अधिकारियों आदि को निर्देश देते हुए कहा कि अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पर कोई चूक होती है तो उसके जिम्मेदार चिकित्सा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी होंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों व नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद कानपुर देहात में जो गोवंश आश्रय स्थलों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और जो कमी दिखाई देती है उन्हें तत्काल पूर्ण करायेंगे।

Read More »

प्रभारी मंत्री 19 जून को जिला योजना की बैठक में होंगे सम्मिलित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा 19 जून को दिन के 11ः30 बजे बजे माती कानपुर देहात (निरीक्षण भवन, लो0नि0वि0) में प्रभारी मंत्री उपस्थित रहेगे तथा 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार माती कानपुर देहात के नवीन सभा कक्ष में जिला योजना की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में 03ः10 बजे लोक सभा चुनाव की ऐतिहासिक सफलता पर जनपद के कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में सम्मिलित होगें। कार्यक्रम में जनपद के सभी सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, एडीएम, एसडीएम, बीडीओ सहित सभी अधिकारी आदि भी भाग लेंगे। यह जानकारी प्रोटोकाल द्वारा दी गयी है।

Read More »

किसान दिवस का आयोजन 22 जून को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया जाता है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि माह जून 2019 में किसान दिवस का आयोजन दिनांक 19 जून 2019 दिन बुधवार को होना था परन्तु उक्त दिवस जिला योजना की बैठक होने के कारण यह अब दिनांक 22 जून 2019 को दिन शनिवाद को विकास भवन के सभागार कक्ष में समय पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसान दिवस में सिंचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुडे विभाग कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, पशुपालन एवं रेशम विभागों के अतिरिक्त कृषि विज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा इंश्योरेन्श कम्पनी के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।

Read More »

मैच पर सट्टा लगा रहे 5 सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज कोतवाली पुलिस ने 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है पुलिस को सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बड़े पैमाने पर वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में सट्टा लगाया जा रहा है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को 6 मोबाइल, 7420 रुपये बरामद हुए है। पकड़े गए सभी आरोपी मोबाइल के जरिये क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते थे पुलिस अब इनके मुखिया की तलाश में जुट गई है।

Read More »

अज्ञात वाहन से टक्कर, बाइक सवार की मौत

चन्दौली, दीपनारायण यादव। शहाबगंज स्थानीय क्षेत्र के सेमरा पुल के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से लठौरा गांव निवासी राकेश 35 वर्ष की मौत हो गयी। इस सम्बन्ध में बताया गया कि राकेश अपने रिस्तेदारी पड़रियां में आया हुआ था, जो किसी काम से भूसी गांव के लिए निकला था। रास्ते में सेमरा पुल जहां चौराहा है,वहीं सड़क क्रास करते वक्त उसकी टक्कर किसी अज्ञात वाहन से हो गयी। घटना के बाद लोगों ने उसे उठा कर शहाबगंज स्थित सरकारी हास्पिटल लाये जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसकी शिनाख्त राकेश लठौरा के रूप में करावा पायी। घटना की खबर जैसे ही लगी हास्पिटल में उसके रिस्तेदार व परिजन भी पहुंच गये। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले लिया है।

Read More »

नव उदारीकरण से बढ़ते संकट पर गोष्ठी व प्रशिक्षण का आयोजन

चन्दौली, दीपनारायण यादव। किसान इण्टर कालेज सैदूपुर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा नव उदारीकरण से बढ़ते संकट पर एक गोष्ठी व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रमुख वक्ता पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव ने कहा कि उदारीकरण के जरिए सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है। देश के शिक्षण संस्थान, हास्पिटल, रेलवे, बिजली सहित तमाम ऐसी व्यवस्थाओं व आम जनकल्याणकारी योजनाओं को सरकार निजी हाथों में सौंप रही है। जिसके कारण आम मेहनतकश जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित होती जा रही है। वक्ताओं ने कहाकि श्रम को सस्ता बना दिया गया है, पढ़े लिखे लोगों के श्रम कौड़ियों के मोल हो गये है। इस दौरान लालचन्द्र सिंह एड०, परमानन्द, महानन्द, लालमनी, राजेन्द्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयनाथ तथा संचालन शम्भूनाथ यादव ने किया।

Read More »

प्रधानी चुनाव की गुटबाजी से ग्रामीण शौचालय से वंचितः दीपक गुप्ता

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शौचालय न बनने से ग्रामीणों ने चुनावी गुटबाजी का आरोप लगा कर उपजिलाधिकारी मैथा रामशिरोमणि को सैकड़ों लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर शौचालय का सर्वे कर जांच करने की गुहार लगाई है। शिवली कोतवाली क्षेत्र के केसरी निवादा हिरामन शिवली के लोगों ने बताया कि प्रधानी चुनाव की गुटबाजी की वजह से मनमाने लोगों को शौचालय मुहैया कराए जाने के आरोप लगे है। वही जिनको शौचालय नहीं मिल सके वह उपजिलाधिकारी की चौखट पर पहुंच न्याय की गुहार लगाई है। इस बारे में उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने बताया कि मामला शौचालय का सामने आया है जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से युवा भाजपा नेता दीपक गुप्ता, एस बी सिंह, महेश, चंद्रभान, शिव कुमार, राम चन्द्र, मनोज, आनन्द, राकेश सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Read More »

प्रदेश सरकार के आयुष विभाग के सचिव ने जिला अस्पताल का किया दौरा

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में प्रदेश सरकार के विभाग के सचिव मुकेश मेश्राम ने दौरा किया इस दौरान जिलाधिकारी जेबी सिंह और इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा मौजूद रहे और मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति भी मौजूद रहे। जहां आयुष विभाग के सचिव ने अस्पताल के हर वार्ड में जाकर जांच पड़ताल की और मरीजों का हालचाल और जिला अस्पताल की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। आयुष विभाग के सचिव के पहुंचने पर जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। लोग अपनी-अपनी जगह पर पहुंच गए और अस्पताल में अपने स्थान पर बैठ गए। इस दौरान सभी डॉक्टर जिला अस्पताल में ही मौजूद रहे है।

Read More »

मरीजों को अच्छी चिकित्सा देना ही मुख्य उद्देश्य-डॉक्टर आनंद

फादर्स डे के शुभ अवसर पर माता-पिता से कराया उद्धघाटन
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। पृथ्वी पर डॉक्टरों को दूसरा भगवान कहा जाता है क्योंकि डॉक्टर अपनी चिकित्सा से बीमार व्यक्ति को नया जीवन देता है। हमारे अस्पताल आनंद हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य मरीज को अच्छी चिकित्सा उपलब्ध कराना होगा। आजाद नगर चिड़ियाघर के ठीक सामने नव उद्घाटित आनंद हॉस्पिटल चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया आयाम साबित होगा। अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर आनंद ने इस अवसर पर बताया की मैं पहले से मेडिकल लाइन में कार्यरत रहा हूं। इसलिए मुझे अस्पताल के संचालन के अतिरिक्त और कुछ कार्य समझ में नहीं आता मैंने अस्पताल को मरीजों की सेवा के लिए खोला है। हमारा उद्देश्य मरीज को कम से कम पैसे में अच्छी से अच्छी चिकित्सा उपलब्ध कराना है। अस्पताल में मैंने वह सारी सुविधाएं रखने की कोशिश की है जो एक आदमी का अस्पताल में होती हैं। हमारे यहां 24 घंटे एमबीबीएस और एमडी डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी इसके अलावा हमने डॉक्टरों का एक पैनल बनाया है। जो बुलाने पर अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे अस्पताल के इर्द-गिर्द बहुत सी मध्यमवर्ग ई समाज की बस्तियां हैं जिन्हें अक्सर चिकित्सा में दिक्कत होती थी। हम अस्पताल के माध्यम से उन मरीजों की सेवा करने की आकांक्षा रखते हैं। उद्घाटन के मौके पर डॉक्टर आनंद के अलावा पैनल के सभी डॉक्टर क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Read More »